Memes Meaning: Memes के बारे में यह आपको कोई नहीं बताएगा!

क्या आप Meme Meaning in Hindi या फिर Meme क्या होता है? ऑनलाइन सर्च कर रहे हैं? अगर आपका जवाब हां है तो आप बिल्कुल सही जगह पर हैं.

आज हम आपको Meaning of Memes in Hindi बताने वाले हैं.

अक्सर Facebook, Twitter, WhatsApp, Instagram आदि पर कई तरह के memes viral होते रहते हैं.

Memes किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर Followers और Engagement बढ़ाने के लिए काफी अच्छे साबित होते हैं. Memes किसी भी चीज पर हो सकते हैं जैसे कि Celebrities, समान, Place, Politicians या फिर आम व्यक्तियों आदि के ऊपर.

अक्सर हम इंटरनेट पर Sad Memes, Funny Memes, Motivational Memes, Funny Memes, Politician Memes आदि देखते रहते हैं.

लेकिन आपने कभी सोचा है कि Memes Meaning in Hindi क्या है.

Meme Meaning in Hindi – Meme क्या होता है?

Meme-Meaning-in-Hindi
Meme Meaning in Hindi

कुछ ही सालों से Meme का इस्तेमाल लोग आम तौर पर करने लगे हैं. कई लोग मानते हैं कि यह शब्द नया है.

लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं है Meme शब्द का इस्तेमाल सबसे पहले 1976 में किया गया था.

Meme Meaning in Hindi: एक विचार या व्यवहार जो संस्कृति में एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति तक फैलता है.

Richard Dawkins ने अपनी The Selfish Gene नामक बुक को 1976 में पब्लिश किया था. और उसी बुक में सबसे पहले Meme का इस्तेमाल हुआ था. Meme शब्द Mimeme शब्द का छोटा रूप है. जिसका Meaning:

विचारों और सांस्कृतिक घटनाओं के प्रसार को समझाने में विकासवादी सिद्धांत (evolutionary principles in explaining the spread of ideas and cultural phenomena)

यह ही सही में Meem Meaning in Hindi है जोकि Richard Dawkins ने बताया था. लेकिन इंटरनेट की दुनिया में Meme का मतलब कुछ और होता है.

तो चलिए उसके बारे में भी जानते हैं.

Internet Meme वो चीज है जोकि बहुत ज़्यादा लोग humorous purpose से एक दूसरे को इंटरनेट पर भेजते हैं. Meme वीडियो, फोटो और GIF में से किसी भी किस्म में हो सकता है.

इंटरनेट meme की संकल्पना सबसे पहले Usenet (Computer Discussion System) पर 1990 में शेयर की गई थी.

इसके बाद 2005 में Rickrolling Meme नामक वीडियो को YouTube पर अपलोड किया गया जोकि काफी पॉपुलर हुई. इसी के बाद Internet Meme शब्द सबके दिमाग में आ गया.

हमें यकीन है कि अब आप बड़ी अच्छी तरह से Meme Meaning in Hindi जान चुके होंगे.

Memes कितने Types के होते हैं?

Types of Memes in Hindi: वैसे तो इंटरनेट पर Meme की बहुत सारी types हैं और हम किसी भी टॉपिक पर meme को बना सकते हैं. लेकिन Memes की दो टाइप्स बहुत मशहूर है जो कि Classic Memes और Dank Memes हैं.

नीचे हमने Memes की types के बारे में विस्तार में बात करी है.

Classic Memes

Classic-Memes

जिन memes में इमेज में ऊपर और नीचे Impact Font में Text लिखा होता है, ऐसे memes को Classics Memes कहते हैं.

Dank Memes

Dank-Memes

Dank Memes को इंटरनेट पर Internet In-Jockes भी कहा कहा जाता है.

ऐसे memes किसी खास आइडिया को लेकर उस पर बनाए जाते हैं.

यह Memes ज्यादातर पॉपुलर TV Shows, Movies, Movie Actors, Games, Celebrities, Series आदि पर बनाए जाते हैं.

वैसे इंटरनेट पर Memes की और भी बहुत सारी किस्में मौजूद हैं जैसे कि Trenders, One-Hit Wonders, Obscurity आदि.

Meme बनाने के क्या फायदे हैं?

आप अभी तक जान चुके होंगे कि What is Memes in Hindi. आप यह तो जानते ही होंगे कि क्यूंकि ज़्यादातर meme funny होते हैं, इसलिए हम लोग इन्हें शेयर करते हैं.

लेकिन क्या आप यह जानते हैं कि Memes का उपयोग बहुत सारे लोग अच्छा खासा पैसा कमा रहे हैं?

जी हां, जैसा कि हमने आपको ऊपर बताया था कि Meme in Hindi से लोग काफी जल्दी Engage करते हैं और Like, Share और कमेंट करना शुरू कर देते हैं.

ऐसे में बहुत सारे लोग फेसबुक, इंस्टाग्राम आदि पर Memes के किसी viral टॉपिक पर पेज बनाकर लगातार उस कैटेगरी में memes को पोस्ट करके काफी बड़ी संख्या में एक्टिव फॉलोअर्स gain कर रहे हैं.

जब उनके पेज से ज्यादा लोग जुड़ जाते हैं, तब वो लोग अपने Memes के page पर Paid Promotion करना शुरू कर देते हैं.

तो अगर आप भी memes के किसी viral टॉपिक पर पेज बनाकर लगातार memes को पोस्ट करते हो तो आपको भी result जरूर मिलेगा.

Memes कैसे बनाए?

आप चाहे तो ऑनलाइन किसी भी सोशल मीडिया प्लटफॉम पर पहले से ही मौजूद memes को डाउनलोड कर सकते हैं.

लेकिन अगर आप खुद से memes बनाना चाहते हैं तो आपको इस के लिए सबसे पहले किसी unique idea को खोजना होगा. जोकि आपको लगता हो कि इस तरह का Funny य किसी और किस्म का meme viral हो सकता है.

अगर आप मोबाइल से Memes को बनाना चाहते हैं तो इसके लिए हम आपको कहेंगे कि आप PixelLab या PicsArt एप्लिकेशन का इस्तेमाल कीजिए. क्यूंकि हमें नहीं लगता कि आपको इनसे अच्छी Meme बनाने के लिए Photo Editing एप्लिकेशन मिलेगी.

अगर आप अपने लैपटॉप या कंप्यूटर में Memes बनाना चाहते हैं तो आप Photoshop का इस्तेमाल कर सकते हैं.

मशहूर Meme Maker Website कौनसी है?

वैसे तो इंटरनेट पर बहुत सारी meme maker websites मौजूद हैं, लेकिन जो ज्यादा पॉपुलर है उसका नाम IMGFLIP.COM है. इससे आप Hindi Memes, English memes या फिर किसी भी भाषा में meme बना सकते हैं.

तो चलिए आगे Step By Step IMGFLIP.COM वेबसाइट से meme बनाना जानते हैं.

#1 आपको सबसे पहले तो IMGFLIP.COM वेबसाइट पर जाना है जब आप इस वेबसाइट पर जायेगे तो आपको नीचे दिया गया Interface दिखाई देगा.

Imgflip-Com-Website

#2 अब आपको यहां पर Create पर क्लिक करके “Caption A Meme or Image” पर पर क्लिक करना है.

Free-Meme-Maker-Website

#3 अब आप यहां से “Upload Your Own Image” पर क्लिक करके अपनी किसी इमेज को अपलोड करके Meme बना सकते हैं. या फिर नीचे scroll करके आप Trending में चल रहे memes की इमेजेस को उठकर उन पर अपना meme बना सकते हैं.

Meme-Creator-Website

इस वेबसाइट की यह काफी खास बात है कि यहां से आपको पॉपलुर memes की images एक जगह पर ही edit करने को मिल जाएंगी.

#4 अब आपको Image upload करने के बाद या वहीं By Default इमेज रखकर उस पर नीचे इमेज में दिखाए गए Text Box में Text डालना है.

Fastest-And-Free-Meme-Generator-Website

#5 अगर आप एक और Text Box Add करना चाहते हैं तो आप Add Text पर क्लिक कर सकते हैं.

Meme-Generator-Website

अब आपको Generate Meme पर Click करना है.

नोट: आपको IMGFLIP.COM के फ्री प्लान में Watermark मिलेगा, आप इसे किसी और फोटो एडिटिंग सॉफ्टवेयर में डालकर remove कर सकते हैं.

तो ऐसे आप हमारे द्वारा बताए गए Steps को फॉलो करके IMGFLIP.COM वेबसाइट से बड़ी आसानी से meme को बना सकते हैं.

Final Words

हमने आपको आज के इस लेख में Meme Meaning in Hindi बताया हैं. हम आशा करते हैं कि आपको अच्छे तरीके से पता चल गया होगा कि Meme क्या है? हमने इस लेख में Meme की किस्में, Meme बनाने के फायदे और यह भी बताया है कि आप कैसे Meme बनाकर पैसे कमा सकते हैं.

हमारे लेख को पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद अगर आपको हमारा लेख अच्छा लगा हो तो आप हमारे लेख को Facebook, WhatsApp Twitter आदि के ज़रिए और लोगों के साथ शेयर जरुर कीजिए.

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *