DP क्या है – DP Full Form in Hindi (2023)

क्या आप जानना चाहते हैं कि DP क्या है?

अगर आपका जवाब हां है तो आज का यह लेख आप के लिए होने वाला है. इस लेख में हम आपको DP के Full Form के बारे में विस्तार में बताएंगे.

आप सोशल मीडिया का इस्तेमाल तो जरूर करते होंगे, अगर आप और सोशल मीडिया का इस्तेमाल नहीं करते तो WhatsApp का इस्तेमाल तो करते ही होंगे.

अक्सर सोशल मीडिया platforms पर बड़े बड़े words को कम समय में इस्तेमाल करने के लिए short forms का इस्तेमाल किया जाता है.

जैसे कि फेसबुक को FB, Ok को K, No Problem को NP आदि.

ऐसे में अपने काफी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर DP शब्द जरूर सुना होगा, जिसके Meaning की तलाश में आप इस लेख को पढ़ रहे हैं.

DP क्या है – DP Full Form in Hindi

What-is-the-Full-Form-of-DP

DP, Display Picture या Profile Picture का छोटा रूप है.

हम जब भी किसी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म किसे Facebook, Tik Tok, Twitter, WhatsApp आदि पर अकाउंट बनाते हैं तो हम वहां पर अपनी फोटो set करते हैं, इस फोटो को ही DP (Display Picture/Profile Picture) कहते हैं.

ऐसे में WhatsApp का ज्यादातर इस्तेमाल किया जाता है और यह लोगों के बेच काफी common है तो इसलिए DP का ज़्यादातर इस्तेमाल WhatsApp पर किया जाता है.

Display Picture/Profile Picture को लोगों ने ही अपनी सुविधा के लिए छोटा करके DP में बदल दिया है. ताकि उन्हें बार बार Display Picture या Profile Picture लंबे word टाइप ना करने पड़े.

DP में आप अपनी फोटो या कोई और फोटो जो आपको अच्छी लगती है आप उसलगा सकते हैं, यह बिल्कुल आप पर निर्भर करता है.

इसलिए हम जब भी किसी को कहते हैं कि “आपकी Display Picture बहुत अच्छी है” तो यह थोड़ा लम्बा वाक्य बन जाता है, इसलिए हम Display Picture की जगह DP का इस्तेमाल करते हैं.

तो चलिए अब हम DP की किस्मों के बारे में जानते हैं.

DP की किसमें

वैसे तो DP का इस्तेमाल बहुत सारे Platforms पर किया जाता है, लेकिन कुछ मशहूर platforms हैं जिनकी वजह से DP को पहचान मिली है, जब ऐसे platforms पर DP का इस्तेमाल होता है तो DP word के साथ इन platforms का नाम भी जुड़ जाता है.

तो चलिए आपका समय बरबाद ना करते हुए हम इं platforms के बारे में जानते हैं:

  • WhatsApp: जब हम WhatsApp पर DP word का इस्तेमाल करते हैं तो हम DP को WhatsApp DP(Display Picture) कह कर बुलाते हैं.
  • Facebook: Full Form Of DP in FB, Facebook DP(Display Picture) होता है.
  • Instagram: इंस्टाग्राम पर जब हम DP का इस्तेमाल करते हैं तो हम Instagram DP कह कर बात करते हैं.
  • Twitter: जब हम Twitter पर DP से सम्बन्धित कोई काम या बात करते हैं तो हम Twitter की DP या Twitter DP कह कर बात करते हैं.
  • LinkedIn: जब हम LinkedIn पर DP से सम्बन्धित बात करते हैं तो हम DP को LinkedIn DP कह कर बात करते हैं.

DP का इस्तेमाल और भी बहुत सारे सोशल platforms पर किया जाता है, लेकिन ऊपर बताए गए सोशल platforms अर DP का इस्तेमाल काफी common है.

DP के फायदे क्या हैं?

DP के काफी फायदे हैं, जैसे कि:

  • अगर आप अपनी फोटो की DP लगाते हैं तो लोग आपको जल्दी पहचान सकते हैं.
  • अगर आपके किसी रिश्तेदार या दोस्त ने किसी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपनी DP में अपनी फोटो लगाकर रखी है तो आप बड़ी आसानी से उसके साथ connect कर सकते हैं.
  • अगर आपको कोई अनजान व्यक्ति मैसेज कर रहा है और उसने अपनी DP में अपनी फोटो लगाकर रखी है तो आप उसकी फोटो देख सकते हैं.

WhatsApp पर DP Change कैसे करते हैं?

अगर आप WhatsApp DP को Change करना चाहते हैं तो आप नीचे दिए Steps को Follow कीजिए:

#1 सबसे पहले आपको अपने WhatsApp को खोलना है.

#2 अब आपको ऊपर की तरफ दी गई 3 Dots पर क्लिक करना है.

Click on Three Dots in WhatsApp

#3 अब आपको Settings पर क्लिक करना है.

Click on Settings in WhatsApp

#4 अब आपको “Photo” या नाम पर क्लिक करना है.

Click on Icon in WhatsApp

#5 जब आप “Photo” या नाम पर क्लिक करेंगे तो यह setting आपके सामने खुल जाएगी.

WhatsApp Profile Picture Interface

#6 अब आपको Camera की Icon पर क्लिक करना है.

Click on Camera in WhatsApp

#7 जब आप Camera की Icon पर क्लिक करेंगे तब आपके सामने 3 ऑप्शन show होंगी.

WhatsApp Profile Picture Change Options

7.1 जब आप Remove Photo पर क्लिक करेंगे तो आपने जो पहले से DP लगा रखी है वो remove हो जाएगी.

7.2 Camera पर क्लिक करके आप अपनी फोटो तुरंत खींचकर लगा सकते हैं.

7.3 अगर आपके पास अपने फोन में कोई पहले से फोटो पड़ी है, जिसे आप DP लगाना चाहते हैं तो आप Gallery पर क्लिक करके उसे select कर सकते हैं.

#8 जब आप इमेज को select कर लेंगे तब आपके सामने इमेज को क्रॉप करने की ऑप्शन आयेगी.

Click on Done in WhatsApp

अब आप यहां से इमेज को crop करके done पर क्लिक करके DP लगा सकते हैं.

WhatsApp पर DP डाउनलोड कैसे करते हैं?

अपनी WhatsApp DP को Save करना आसान है, इसके लिए आप नीचे दिए गए steps को फॉलो कीजिए:

#1 आपको सबसे पहले अपनी WhatsApp को Open करके 3 Dots पर क्लिक करके Setting पर क्लिक करना है.

Click on Settings in WhatsApp

#2 अब आपको इमेज या नाम पर क्लिक करना है.

Click on Icon in WhatsApp

#3 अब आपके इमेज पर क्लिक करना है.

WhatsApp Profile Picture Interface

#4 जब आप इमेज पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने इमेज बड़ी हो जाएगी.

WhatsApp Image Large Preview

#5 अब आपको share की icon पर क्लिक करना है.

Click on Share Icon in WhatsApp

#6 जब आप share की icon पर क्लिक करेंगे तब आपके सामने बहुत सारी icons इमेज को शेयर करने के लिए open हो जाएंगी.

Share Buttons in Android

#7 आपको यहां से WhatsApp की Option पर क्लिक करना है और आपकी इमेज आपकी Gallery में बड़ी आसानी से Save हो जाएगी.

Click on Save Button in WhatsApp

WhatsApp पर DP की Privacy सेटिंग कैसे करें?

आप चाहे तो अपनी WhatsApp DP को सीमित लोगों को या किसी को भी नहीं शो करवा सकते हैं.

WhatsApp DP की Privacy Settings करने के लिए आप नीचे दिए गए Steps को Follow कीजिए:

#1 सबसे पहले आपको WhatsApp को ओपन करके 3 Dots पर Click करके Settings पर क्लिक करना है.

#2 अब आपके सामने Settings open होंगी, यहां पर आपको Account की option पर क्लिक करना है.

Click on Account Option in WhatsApp

#3 Account पर क्लिक करके आपको Privacy की Option पर क्लिक करना है.

Click on Privacy Option in WhatsApp

#4 Privacy पर क्लिक करने के बाद आप यहां से काफी Privacy Settings कर सकते हैं.

Click on Profile Photo Option in WhatsApp

WhatsApp DP की Privacy Settings करने के लिए यहां पर Profile photo पर क्लिक कीजिए.

#5 Profile Photo पर क्लिक करने के बाद आपके सामने 3 Options दिखाई देंगी, आपको इनमें से अपने हिसाब से किसी को select करना है.

WhatsApp Profile Photo Privacy Settings

जैसे कि हम सबको अपनी DP दिखाना चाहते हैं तो हमने यहां से Everyone को select किया है.

Conclusion

हमने आपको इस लेख में DP का Meaning बताई है और साथ ही साथ WhatsApp में DP को Change करना, डाउनलोड करना और DP की Privacy settings को करने के बारे में भी बताया है.

अगर आपको हमारा लेख अच्छा लगा हो तो आप कृपया हमारे लेख को अपने रिश्तेदारों और दोस्तों के साथ शेयर जरुर कीजिए, ताकि वे भी DP Meaning in Hindi विस्तार में जान सकें.

1 thought on “DP क्या है – DP Full Form in Hindi (2023)”

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *