Top 15 Best Photo Banane Wala Apps (Updated 2023)

आज हम आपको टॉप 15 बेहतरीन फ़ोटो बनाने वाले ऐप्स बताने वाला हैं.

यकीन मानिए,

आज जो हम फ़ोटो बनाने के लिए सॉफ्टवेयर बताने वाले हैं ये इंडिया के बेस्ट ऐप्स है. इन ऐप्स में बहुत अच्छे features हैं.

इनमे से किसी भी फोटो बनाने का सॉफ्टवेयर डाउनलोड करने के लिए आपको हमारे द्वारा उपलभ्ध करवाई गई लिंक पर क्लिक करके प्ले स्टोर पर जाने की जरूरत है.

Top 15 Best Photo Banane Wala Apps (Updated 2023)

Photo-Banane-Wala-Apps

इन ऐप्स की help से आप फोटो एडिट तो कर ही सकते हैं और साथ ही साथ आप अपने मन चाहे effects/Flitters लगाकर फोटो को और बेहतरीन बना सकते हैं.

तो चलिए आपका समय बर्बाद न करते हुए हम आपको apps के बारे में बताते हैं…

#1 Adobe Photoshop Lightroom

Adobe Lightroom Download Link

  • Rating: 4.3
  • Downloads: 100M+
  • Size: 47 MB

Adobe Photoshop Lightroom एक मशहूर सॉफ्टवेयर कंपनी Adobe Inc. का सॉफ्टवेयर है जो कि और भी बड़े बड़े सॉफ्टवर्स जैसे कि Adobe Photoshop, Adobe Premiere Pro, After Effects आदि के मालिक हैं.

Adobe lightroom को आप अपने Android या IOS में डाउनलोड करके अच्छी फोटो editing कर सकते है.

इसमें आपको बहुत अच्छे Presets मिलते हैं. उन Presets को use करके आप अपनी फोटो को और भी बेहतरीन बना सकते हैं.

इसमें आपको Cloud storage  20GB,1TB, मिलती है लेकिन आपको इसके लिए paid subscription लेनी पड़ती है.

अगर आप चाहो तो subscription ले सकते हैं और subscription के बाद आपको अलग से एक लाइब्रेरी भी मिलती है, जिसमे आप photos भी Save कर सकते हैं.

Features

  • नए प्रीसेट: पेशेवर फ़ोटोग्राफ़रों द्वारा बनाए गए 70+ नए प्रीसेट; आपको और फीचर्स भी भविष्य में दिए जायेंगे
  • सहयोगात्मक Editing: आप अपने दोस्तों को या और सहयोगिओं को अपने साथ फोटो एडिट करने के लिए आमंत्रित कर सकते हैं.
  • इसमें मुफ्त पोर्ट्रेट प्रीसेट भी दिए जाते हैं.
  • अब adobe lightroom नए किस्म के कैमरों और लेंसों को भी सपोर्ट करता है.

इस ऐप में हमारा पसंदीदा फीचर

मेरे Personal Experience में मेरा Favourite फीचर colors ऑप्शन में दिए गए अलग अलग tunes हैं. इस से आप अपनी फोटो के कलर्स Change कर सकते हैं. मैंने इस फीचर का इस्तेमाल करके बहुत सारी प्रोफेशनल photos एडिट करी हैं.

#2 PhotoRoom Background Erase And Photo editor

PhotoRoom Download Link

  • Rating: 4.7
  • Downloads: 1M+
  • Size: 9.3 MB

PhotoRoom Background Erase And Photo editor ऐप खास बैकग्राउंड erase करने के लिए बनाया गया है, लेकिन आप इसमें फ़ोटो एडिटिंग भी कर सकते है.

इस ऐप में आप 1 सेकंड में Background erase और Blur कर सकते है.

Background Erase करते समय आपकी फोटो की क्वालिटी भी नहीं कम होती.

इस App में आप stickers भी Create कर सकते है.

Features

  • अब आप इसमें 3 Pro cutout options (Standard, Person, Object) को एक्सेस कर सकते हैं, इसके फ्री version में.
  • आपको इनकी library की एक्सेस मिलती है, फोटो एडिटिंग के लिए
  • आप अपनी photos को higher resolutions पर export कर सकते हैं, कहने का मतलब आपकी फोटोज फटेंगी नहीं
  • आप फोटोज को batch mode में एडिट और एक्सपोर्ट कर सकते हैं
  • आप PhotoRoom Pro को Free Trial के साथ इस्तेमाल कर सकते हैं. आपको फ्री ट्रायल की जानकारी app के डाउनलोड पेज पर मिल जायेगी.
  • आप इसमें सांझा एडिटिंग नहीं कर सकते क्योंकि इसमें एक गूगल प्ले स्टोर के अकाउंट को सिर्फ एक ही एक्सेस मिलती है.

इस App में मेरा पसंदीदा फीचर

इस ऐप में मुझे Background Erase करने वाला फीचर सबसे अच्छा लगा फोटो का Background Erase करने के बाद भी फोटो की क्वालिटी खराब नहीं होती.
अगर आप Background Erase करने वाला ऐप ढूंढ रहे हैं तो इस ऐप को जरूर ट्राई करें.

#3 AIGahaku – AI Portrait Camera

AI-Gahaku

AIGahaku Download Link

  • Rating: 4.3
  • Downloads: 50k+
  • Size: 12 MB

AIGahaku एक बहुत ही कमाल का ऐप है जिसमे आप World Famous Mona Lisa जैसी पेंटिंग के जैसे अपनी फोटो को बदल सकते है.

लेकीन इसमें सिर्फ एक ही नहीं आपको 300 से भी ज्यादा Different Artists के डिजाइन मिलेंगे.

और इसमें आपको 50 से भी ज्यादा फिल्टर्स देखने को मिलते हैं जो बहुत ही कमाल के हैं.

एक बार इस ऐप को ट्राई करके जरूर देंखे.

Features

  • 50 से ज्यादा Styles: आपको Alaghaku Art Filter library में 300 आर्ट स्टाइल्स मिलेंगे. Algahaku के पास अलग अलग आर्टिस्टिक स्टाइल्स एक बड़ी कलेक्शन है.
  • Retouches automatically: यह एप अपने आप यूजर की फोटो की स्किन को पोर्टेट के रूप में डाल लेती है.
  • इस एप को इस्तेमाल करना काफी आसान और तेज है.

#4 Gandr – A photo collage maker without limits

Gandr

Gandr Download Link

  • Rating: 4.4
  • Downloads: 5M+
  • Size: 12MB

नॉर्मल कॉलेज ऐप में जब आप photos को grid करने जाते हो तो आपको कितनी फोटोज का ऑप्शन मिलता है?

सिर्फ 9, 10 या 12 फोटोज का.

लेकिन इस ऐप में आपको 200 से भी ज्यादा फोटोज लगाने का ऑप्शन मिलता है और सबसे अच्छी बात आपको Login करने की भी कोई जरूरत नहीं पड़ती.

बाकी apps में जब हम जाते हैं तो उनमें पहले login करने का झंझट रहता है और वो फिर हम फोटो एडिट करने की ऑप्शन देते हैं.

लेकिन इस एप में ऐसा नहीं है आप डायरेफ्ट अपनी फोटो एडिट करनी शुरू कर सकते हैं.

इसमें आपको 10 से भी ज्यादा aspect ratio मिलती है.

इसके अलावा काफी सारे बोर्डर्स और Background Colors भी मिलते है.

इस ऐप में आप Text भी Add कर सकते और फोटो को Edit भी कर सकते है और ज्याद फोटोज के College को सेव करने के लिए up to 10,000×10,000px तक का High resolution का आप्शन भी मिलता है.

Features

  • आप जितनी फोटोज चाहें उतनी का Collage बना सकते हैं, यह app 200+ फोटोज का collage बनाने की अनुमति देता है.
  • इस एप में आप 10 अलग अलग aspect ratios का इस्तेमाल कर सकते हैं.
  • आप फोटोज में बॉर्डर्स लगा सकते हैं और बैकग्राउंड colors भी चेंज कर सकते हैं.
  • आपको राउंड फोटोज के साथ बॉर्डर रेडियस भी मिलता है.
  • आप Collage टेक्स्ट को Rotate, zoom, और किसी भी दिशा में re-position कर सकते हैं वो भी बिना किसी दिक्कत के.
  • आप इमेजेस को high resolution (10,000×10,000 resolution तक) सीधा अपने फोन में सेव कर सकते हैं.

#5 Hypocam

Hypocam

Hypocam Download Link

  • Rating: 4.3
  • Downloads: 1M+
  • Size: 33MB

अगर आपको Black and White फोटोज पसंद हैं. तो यह ऐप आपके लिए ही बना है. 

कई फिल्म स्टार्स Black and white फोटोज खींचते हैं और उनकी फोटोज बहुत ही प्रीमियम लगती हैं. आप भी उनके जैसी फोटो चाहते हैं तो यह ऐप आपकी बहुत मदद करेगा.

इस ऐप में आपको बहुत सारे अलग अलग तरह के Effects और Textures मिलते हैं. आप simply उसको choose करके अप्लाई कर सकते हैं.

आपको फोटोज को और बड़िया तरीके से एडिट करने का भी ऑप्शन मिलता है, जिससे आप अपनी फोटो को जैसी फोटो आप चाहते हैं वैसी बना सकते है.

Features

  • शूट – आपको इस एप में live-view कंट्रोल्स मिलते हैं.
  • एडिट- इसमें आपको एडिटिंग के काफी अच्छे फीचर्स देखने को मिलेंगे.
  • यह ऐप mainly black and white photos को एडिट करने के लिए बना है तो इसमें आपको उससे संबंधित सभी अच्छे फीचर्स मिलेंगे.

#6 Photo Editor Pro

Photo-Editor-Pro

Photo Editor Pro Download Link

  • Rating: 4.8
  • Downloads: 100+
  • Size: 16MB

इस ऐप में आपको पहले से ही Filters देखने को मिलेंगे जोकि 100+ effects के साथ आते हैं.

आप इसमें Lite और Double exposure effects यूज कर सकते है. आपको इसमें Background Remove करने का आप्शन भी मिलता है जोकि सब के लिए काफी जरूरी होता है.

इसमें आपको Body Editor करके एक फंक्शन भी मिलता है. अगर आप चाहें तो इस फंक्शन को use करके आप खुद को Fit दिखा सकते है.

फाइनल में आप अपनी फोटो को सौदे अपनी गैलरी में सेव कर सकते है और वाहा से ही सीधे कोई भी Social media पर डाल सकते है.

Features

  • बडिया और इस्तेमाल करने में आसान एडिटिंग टूल्स
  • फोटो effects के लिए बहुत सारे filtters + Glitch और light leak effects
  • आप आपनी body और face को फिट दिखाने के लिए Body editor का इस्तेमाल कर सकते हैं.
  • 100 से ज्यादा layouts, backgrounds का Collage बनाने के लिए
  • DSLR Blur और effects के साथ Blur फोटो एडिटर.
  • बडिया और नए stickers.
  • अलग अलग तरह के फोंट स्टाइल्स के साथ फोटो पर टेस्ट add करें.
  • आप फोटो को क्रॉप, रोटेट, वर्टिकल और होराइजन, और ब्राइटनेस आदि को अपने हिसाब से एडजस्ट कर सकते हैं.

#7 Photo PIP, Photo editor

Photo-PIP

Photo PIP Download Link

  • Rating: 4.7
  • Downloads: 5M+
  • Size: 29 MB

इसमें आपको PIP यानिकि Picture in Picture का आप्शन मिलता है. जिसमे आप डिफरेंट templates use करके PIP Effects लगा सकते है.

इसमें फ़ोटो ब्लैंडर से आप अपनी फोटो को बहुत आसानी से फोटो ब्लेंड कर सकते है. फोटो Secure And Mirror इमेज जैसे भी effects मिलते है.

इसके इलावा आपको बहुत सारे फिल्टरस, 1000+ funny स्टिकर्स और Text भी मिलते हैं जो आपकी फोटो को ओर भी बेहतरीन बना देते है.

यह ऐप बिलकुल फ्री है पर आपको थोड़ी सी ऐड देखने को मिल सकती है.

Features

  • कॉलेज मेकर: इसमें आपको 300 से ज्यादा फोटो के कॉलेज बनाने वाले टेमप्लेट्स मिलते हैं, जिन्हें आप अपने हिसाब से कस्टमाइज करके इस्तेमाल कर सकते हैं.
  • क्रॉप और resize: इस एप में आप फोटो को अलग अलग एस्पेक्ट ratio में horizontal और vertical क्रॉप और साथ में resize भी कर सकते हैं.
  • फिल्टर्स: इस एप में आपको रेट्रो से लेकर black and white तक बहुत सारे एप मिलते हैं.
  • बिना क्रॉप किए आप इस एप में फुल साइज फोटो पब्लिश कर सकते हैं और साथ में ब्लर के साथ बैकग्राउंड और फोटो पे शैडो इफेक्ट भी लगा सकते हैं.
  • इसमें आपको 1000+ फनी स्टिकर्स मिलते हैं और आप अपना पसंदीदा इमोजी फोटो पर लगा सकते हैं.
  • आप फोटो में अलग अलग फिल्टर और इफेक्ट लगा सकते हैं.
  • मैंने इस एप का पर्सनली काफी समय तक इस्तेमाल किया है और मुझे इसमें फोटो को बोतल में डालने वाला इफेक्ट बहुत अच्छा लगता है. आप भी इसको डाउनलोड करके इस इफेक्ट का इस्तेमाल करके देख सकते हैं.

#8 StoryLab – insta story art maker for instagram

StoryLab

StoryLab Download Link

  • Rating: 4.5
  • Downloads: 10M+
  • Size: 26 MB

अगर आप instagram पर पोस्ट या स्टोरी डालते हैं तो इस ऐप में आपको instagram story या फिर पोस्ट बनाने के लिए काफी सारे टेंपलेट्स देखने को मिल जाएंगे.

आपको इसके टेंपलेट्स में एनिमेटेड टेंपलेट्स भी मिल जाएंगे और आप अपनी फोटो को अपने हिसाब से भी Adjust कर सकते है.

इस app में अपको काफी सारे फ्रेम और इफेक्ट्स देखने को मिलते हैं जोकि आप अपने हिसाब से फोटो को एक बेहतर look देने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं.

फ़ोटो बनाने के बाद आप इस app से फोटो को सीधा अपनी गैलरी में सेव या फिर Instagram पर स्टोरी में या फिर पोस्ट के रूप में upload कर सकते हैं.

Features

  • इस एप में आपको templates और collages की एक बहुत बड़ी कलेक्शन देखने को मिलेगी.
  • 1500 से ज्यादा कस्टमाइजेबल इंस्टाग्राम स्टोरी टेंपलेट्स मिलेंगे.
  • आपको 9:16 स्टोरी और 1:1 पोस्ट ratio के templates मिलेंगे.
  • इस एप में आप वीडियो और फोटो दोनों का सपोर्ट मिलता है.
  • आप टेक्स्ट को एनीमेशन के रूप में भी दिखा सकते हैं और पूरे पोस्ट पर तो आप एनीमेशन लगा ही सकते हैं.
  • भविष्य में एप कर मुताबिक और भी टेंपलेट्स add किए जाएंगे.

#9 Google Photos

Google-Photos

Google Photos Download Link

  • Rating: 4.4
  • Downloads: 5B+
  • Size: 35 MB

यह ऐप हमारे सभी के फोन के अंदर पहले से गूगल की तरफ से pre-installed होता है. अब इस ऐप में गूगल के द्वारा नए अपडेट आने के बाद काफी बाडिया फोटो और वीडियो एडिटिंग होती है. 

इसमें आपको Enhance, Dynamic और adjustment जैसे ऑप्शन मिल जाएंगे. इसमें आप अपनी फोटो का कलर Tune भी बदल सकते हैं और इसके साथ आप अपनी फोटो को Markup कर सकते हैं.

इस एप में फोटो को रोटेट, Crop करने का, लाइट और कलर Adjustment करने का ऑप्शन भी मिलता है. इसके लिए भी अपको काफी सारे टूल्स मिल जाएंगे.

इसके साथ google photos में फोटो की Skin Tone को करेक्ट और sharpen करने की ऑप्शन भी मिलती है और साथ ही साथ आपको काफी सारे Filters भी मिल जाते हैं. 

आपको गूगल फोटोज के साथ फ्री में 15 GB की ऑनलाइन storage भी मिलती है, जिसके साथ आप अपनी फोटोज को backup के लिए ऑनलाइन स्टोर कर सकते है.

Features

  • ऑटोमैटिक बैकअप: यह ऐप आपकी photos का आपके फोन, टैबलेट आदि से ऑटोमैटिक बैकअप ले लेता है और जिसकी वजह से आपकी फोटोज के डिलीट होने के बाद भी आप उन्हें रिकवर कर सकते हैं.
  • अनलिमिटेड स्टोरेज: आपको 16 मेगापिक्सल तक की फोटोज और 1080p तक की विडियोज के लिए अनलिमिट्ड फ्री स्टोरेज मिलती है.
  • फोटोज हमेशा अवेलेबल: आप यहां भी जाएं आप अपने Google Photos के web, मोबाइल और टैबलेट आदि के एप से एंड्रॉयड, लैपटॉप या IOS में अपनी फोटोज को इंटरनेट की मदद से गूगल ID login करके दुनिया के किसी कौन से भी एक्सेस कर सकते हैं.
  • मोबाइल स्टोरेज बड़ा सकते हैं: जब आपके फोन में कम स्टोरेज रह जाए तो आप उन फोटोज और विडियोज को बिना किसी डर के डिलीट कर सकते हैं जो गूगल फोटोज के द्वारा आपके गूगल अकाउंट पर backup के रूप में स्टोर कर ली गई हैं.


#10 Polarr

Polarr

Polarr Download Link

  • Rating: 4.0
  • Downloads: 10M+
  • Size: 35MB

Polarr एक फ्री ऑनलाइन फोटो एडिटर एप है, जो आपको photos पर layers, फिल्टर्स और masks लगाकर अलग अलग इफेक्ट्स लगाने की ऑप्शन देता है.

इस ऐप का इंटरफेस बहुत ही सिंपल है, जिसकी वजह से इसको इस्तेमाल करना भी आसान है. 

हमें इसमें सबसे अच्छा फीचर सिलेक्शन का लगा है.

अगर आप बैकग्राउंड को चेंज करना चाहते हैं तो इसके लिए भी आप्शन है. इसमें आपको कलर सैचुरेशन, टोनिंग इफेक्ट्स, Grain आदि के ऑप्शन भी मिलते हैं.

इसमें एक ऑप्शन ऑटोमैटिक के नाम से है, अगर आपको फोटो एडिटिंग नही आती तो आप इस ऑप्शन का इस्तेमाल करके सिर्फ एक क्लिक में अपनी फोटो एडिट कर सकते हैं.

Features

  • आप आसानी से फोटोज पर कलर्स और overlays लगा सकते हैं.
  • आप QR और शॉर्ट कोड्स बनाकर अपने स्टाइल्स को और लोगों के साथ शेयर कर सकते हैं.
  • A.I. की एमडीडी से ज्यादा मुश्किल एडिटिंग को आसान बनाएं.
  • आप अपनी Overlays को एप में अपलोड करके और बढ़िया एडिटिंग भी कर सकते हैं.


#11 PicsArt Photo Editor: Pic, Video and Collage Maker

PicsArt Download Link

  • Rating: 4.2
  • Downloads: 500M+
  • Size: 39 MB

PicsArt एक बहुत ही मशहूर फोटो एडिटिंग एप है, आजकल जो भी मोबाइल फोन से फोटो एडिटिंग करनी शुरू करता है तो वो PicsArt से ही शुरुआत करता है.

PicsArt का इस्तेमाल लोग कई तरह से फोटो एडिट करने के लिए करते हैं, लेकिन हमारे हिसाब से इसका ज्यादा इस्तेमाल logo बनाने, फोटोज और selfies पर effects लगाने और खासकर फोटो के बैकग्राउंड को remove करने के लिए किया जाता है.

लोग इसका logo बनाने के लिए इस्तेमाल इसलिए भी करते हैं क्योंकि landscape mode में PicsArt में layers को मैनेज करना काफी आसान हो जाता है और आपको टूल्स तो बढ़िया मिलते ही हैं.

Features

  • आप इस एप की मदद से मार्केट में ट्रेंड कर रहे Filters और मशहोर फोटो इफेक्ट्स का इस्तेमाल कर सकते हैं.
  • आप बैकग्राउंड Eraser की मदद से इस एप में बड़ी आसानी से किसी भी फोटो का बैकग्राउंड erase या रिप्लेस कर सकते हैं.
  • आप इमेजेस में से Remove Object Tool की मदद से Unwanted objects को रिमूव कर सकते हैं.
  • आप 200 से ज्यादा डिजाइनर फ़ॉन्ट्स की मदद से अपनी फोटो पर fonts add कर सकते हैं.
  • आप selfies को hair color changer, makeup stickers आदि की मदद से और सुंदर बना सकते हैं.
  • आप PicsArt के AI-powered smart selection tool की मदद से photos के backgrounds को blur कर सकते हैं.
  • आप आसानी से फोटोज को फ्लिप और क्रॉप कर सकते हैं.
  • आप स्टिकर्स को फोटोज में एड कर सकते हैं और अपने खुद के स्टिकर्स भी बना सकते हैं.

PicsArt में और भी बहुत सारे फीचर्स हैं.


#12 Remini – Photo Enhancer

Remini

Remini Download Link

  • Rating: 4.6
  • Downloads: 10M+
  • Size: 33 MB

यह ऐप एक AI फोटो एडिटर है जिससे आप अपनी फोटो की डिटेल्स रिकवर कर सकते हैं जो कुछ कारण की वजह से कैप्चर नहीं हुई हैं.

यह ऐप आपकी फोटो को अपने सर्वर पर भेजता है ओर वहां से AI की मदद से उसको recover करके अपको वापिस भेजता है.

फोटो के साथ साथ आप अपनी वीडियो को भी रिकवर कर सकते हैं, इसमें एनिमेटेड फोटोज भी बना सकते हैं और पेंटिंग भी कर सकते हैं.

Features

  • Remini एप पुरानी फोटोज को बढ़िया और low quality की फोटोज को हाई डेफिनिशन में बदल सकता है.
  • Remini एप उन फोटोज को भी बिलकुल बहते कैमरों और फोनों में खींची गई फोटोज के जैसा बना सकता है जो पुराने कैमरों और फोनों में खींची गई हैं.
  • Remini A.I. से संबंधित कुछ इमेज प्रोसेसिंग फंक्शन भी उपलब्ध करवाता है.
  • यह ऐप Blurred Videos को भी ठीक करने के काबिल है.


#13 Teo – Teal and Orange Filters

Teo

Teo Download Link

  • Rating: 4.6
  • Downloads: 100K+
  • Size: 16 MB

अगर आपने फोटो editing की है तो आपने orange and Teal फोटो इफेक्ट का इस्तेमाल जरूर किया होगा, बहुत सारी applications में काफी सारे स्टेप्स करने के बाद orange and Teal फोटो efffect अप्लाई होता है.

पर,

इस Teo Application को इस्तेमाल करते हुए आप एक क्लिक में ही Orange and Teal Effects डाल सकते हैं, जोकि आपकी फोटो का जो look है वो पूरी तरह से बदल देता है.

Orange and Teal Effect खास करके Portrait फोटो पर अच्छा लगता है. इसके साथ अपको इस एप में काफी सारे फिलटर्स भी मिल जाते हैं.

साथ में आपको कुछ एडिटिंग के लिए भी टूल्स मिलते हैं जैसे कि sharpen, clarity, exposure और कुछ basic tools भी मिलते हैं.

Features

  • 30 से ज्यादा teal और orange filters
  • आप फोटोज को 6144×6144 रेजोल्यूशन तक सेव कर सकते हैं(यह डिवाइस पर भी निर्भर करता है).
  • आप Aspect Ratio के साथ फोटोज को क्रॉप कर सकते हैं, और सबसे बढ़िया बात आप पहले से इंस्टाग्राम पोस्ट्स और स्टोरीज के लिए एस्पेक्ट ratio सिलेक्ट कर सकते हैं.
  • आप before/after बटन के साथ पुरानी और नई फोटो में फर्क देख सकते हैं.
  • आप फोटोज पर अप्लाई किए गए इफेक्ट्स को रीसेट भी कर सकते हैं.
  • आपको single and dual color tone features और साथ में color grading के लिए vintage filters भी भी मिलते हैं.
  • आप clarity setting की मदद से अपनी फोटो के टेक्सचर और details को बड़ा सकते हैं.

#14 Snapseed

Snapseed

Snapseed Download Link

  • Rating: 4.4
  • Downloads: 100M+
  • Size: 24 MB

Snapseed एक बहुत ही कमाल का ऐप है, जिसमें आप अपनी मन चाही फोटो बना सकते हैं.

इसमें आपको Total 28 Tools मिलते हैं जिनको इस्तेमाल करके आप अपनी फोटो को एडिट कर सकते हैं.

पहला टूल Tune Image का है जिसमें आपको saturation, brightness, contrast, Highlight, shadows, Ambiance, warmth आदि ऑप्शन मिलते हैं. इससे आप अपनी मर्जी के हिसाब से फोटो को एडिट कर सकते हैं.

उसके बाद Details का आप्शन आता है जिससे आप डिटेल्स को कम या ज्यादा कर सकते हैं.

तीसरा टूल curves मिलता है जिसमें आप curves को एडजस्ट कर सकते हैं.

इसमें आपको और टूल्स और आप्शन जैसे कि व्हाइट बैलेंस, Crop, Rotateजेड perspective, Expend, Selective, Brush, Healing, HD Scape, Glamour Glow, Tonal contrast, Drama, Vintage, Grainy film, Retrolux, Grunge, Black And white आदि भी मिलते हैं. जिनके इस्तेमाल से आप फोटो की लगभग है तरीके से एडिट कर सकते हैं.

अगर आपको Snapseed का इस्तेमाल करना नहीं आता तो आप यूट्यूब पर उपलब्ध Snapseed के Tutorials देख सकते हैं. यह एक प्रोफेशनल फोटो एडिटिंग एप है तो हम आपको इसका इस्तेमाल tutorials देखकर करने का ही सुझाव देंगे.

पहले पहले आपको Snapseed के इस्तेमाल में दिक्कत आ सकती है, लेकिन यकीन मानिए अगर अपने इसका इस्तेमाल करना सीख लिया तो आप इस एप को छोड़ नहीं पाएंगे.

Features

  • 29 टूल्स और फिल्टरस जिनमें आपको हीलिंग, ब्रश, स्ट्रक्चर, HDR, Perspective आदि टूल्स मिलते हैं।
  • आप JPG और raw फाइल्स को खोल सकते हैं.
  • आप अपने द्वारा बनाई गई looks को इस एप में सेव कर सकते हैं और फिर जब कभी आप नई फोटो एडिट करें तो उस पर सिर्फ कुछ क्लिक्स में आप saved looks को अप्लाई कर सकते हैं.
  • आप हर स्टाइल को अपने कंट्रोल से बड़ा या घटा सकते हैं.
  • Tune Image: आप exposure और कलर को ऑटोमेटिकली या फिर manually एडजस्ट कर सकते हैं.

#15 AfterFocus

AfterFocus

AfterFocus Download Link

  • Rating: 4.3
  • Downloads: 10M+
  • Size: 26 MB

अगर आपको Blur वाली फोटो पसंद करते हैं या फिर आपके फोन में Blur करने का आप्शन नहीं है तो इस ऐप से आप अपनी फोटो को blur कर सकते हैं.

इस एप में अपको अपनी फोटो को ऐड करने के बाद आपको दो आप्शन मिलेंगे Smart mode और Manual mode.

इनमें से मुझे Smart mode सबसे अच्छा लगता है इस मोड से फोटो बहुत आसानी से Blur हो जाती है.

Blur करने के बाद इसमें blur को कम या ज्यादा करने का भी ऑप्शन मिलता है और अलग अलग  लेन्स blur का भी आप्शन मिलता है.

उसके बाद इसमें अपको adjust करने का भी ऑप्शन मिलता है जिसमें आप या तो अकेले Background को या फिर फोटो में किसी चीज़ को अकेले फिल्टर लगा सकते हैं.

Features

  • स्मार्ट फोकस एरिया सिलेक्शन: आपको बस फोकस एरिया और बैकराउंड पर लाइन्स बनाने की जरूरत है और फिर afterfocus एप अपने आप जान लेगा की फोकस एरिया कौनसा है. आप अपनी उंगली के साथ पेंट करके भी फोकस एरिया चुन सकते हैं.
  • बैकग्राउंड Blur इफेक्ट: आप इस ऐप में DSLR कैमरा की तरह बैकग्राउंड blur इफेकट लगा सकते हैं.
  • फिल्टर इफेक्ट: AfterFocus एप आपको बेसिक से लेकर प्रोफेशनल इफेक्ट्स उपलब्ध करवाता है. अगर आप A.I. का सहारा नहीं लेना चाहते हैं तो आप अपने से भी डायरेक्ट फोटो एडिटिंग करनी शुरू कर सकते हैं. साथ में आप Spot Light को बैकग्राउंड पर Bokeh Effect को अप्लाई करें बड़ा भी सकते हैं.
  • शेयर करना आसान: आप बड़ी आसानी से अपने डिजाइंस को E-mails आदि की सहायता से अपने दोस्तों के साथ सांझा कर सकते हैं.

आखिरी शब्द

वैसे तो आप इसमें से किसी भी फोटो बनाने वाले एप को डाउनलोड कर सकते हैं. लेकिन अभी शायद आप इतने सारे एप देखकर कन्फ्यूज हो गए होंगे, इसलिए हमने यहां कुछ बेस्ट apps बताए हैं.

अगर आप अपने फोन में प्रोफेशनल लेवल की फोटो एडिटिंग करना चाहते हैं, तो उस के लिए यह 3 एप ही सबसे मशहूर हैं:

  • Adobe Photoshop Lightroom
  • Snapseed
  • AfterFocus

बाकी अगर आप मीडियम और बेसिक लेवल की एडिटिंग करना चाहते हैं तो इन तीनों ऐप्स को छोड़कर ऊपर दिए गए किसी भी एप को डाउनलोड कर सकते हैं.

ऐसा नहीं हैं कि आप बाकी ऐप्स में प्रोफेशनल एडिटिंग नहीं कर सकते, लेकिन वो बेसिक से शुरू होते हैं और यह जो 3 एप हैं इसमें मेनली फोटोज के ही इफेक्ट्स हैं तो आपको इनमें पहले जानना होगा की tune, curve आदि कैसे एडजस्ट करें और यह क्या हैं.

आप प्रोफेशनल इन तीनों ऐप्स को या इनके से किसी एक को इंस्टॉल कर सकते हैं या फिर इनके साथ कोई और भी डाउनलोड कर सकते हैं, क्योंकि जब आप प्रोफेशनल एडिटिंग करते हैं तो आपको सारे इफेक्ट्स एक एप में नहीं मिलते तो आपको फोटो को बार बार एक्सपोर्ट करके एक एप से दूसरे एप में एडिट करना पड़ता है.

हमें पर्सनली Adobe Lightroom पसंद हैं क्योंकि हमने इसमें काफी एडिटिंग की है और आप भी चाहें तो उसका ट्यूटोरियल देख सकते हैं.

अगर आपको लगता है कि हमने किसी मशहूर एप को यहां लिस्ट में नही डाला तो आप नीचे उसके नाम के साथ कॉमेंट करिए तो हम उसे अपने अगले अपडेट में add कर देंगे.

बाकी अगर आपको हमारा लेख अच्छा लगा है तो आप इसे अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ सांझा जरूर करें ताकि वे भी बढ़िया फोटो एडिटिंग ऐप्स के बारे में जान सकें.

Disclaimer

हमारे द्वारा बताए गए हर apps के फीचर उन ऐप्स के developers/Owner Comapnies के द्वारा किए गए दावे हैं. अगर आपको ऊपर बताए गए फीचर में से कोई भी फीचर किसी एप में नहीं मिलता तो उस के लिए हम जिमेंदर नहीं हैं.

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *