Google Web Stories क्या है (Google Web Stories in Hindi)

अगर आप जानना चाहते हैं कि Google Web Stories क्या है? तो आप बिल्कुल सही लेख पढ़ रहे हैं.

आज के इस लेख में हम आपको Google Web Stories के बार में विस्तार में बताएंगे.

अक्सर गूगल अपने users के experience को improve करने के लिए कुछ ना कुछ करता रहता है, जैसे कि नए updates release करना, कोई नया फीचर या app launch करना आदि.

इस बार गूगल ने एक नया Feature launch किया है जिसका नाम Google Web Stories है, जोकि गूगल से अपनी वेबसाइट पर ट्रैफिक लाने का एक नया तरीका है.

अब गूगल ने क्यूंकि इसका WordPress Plugin जारी कर दिया है तो इस फीचर का इस्तेमाल करना और भी आसान हो गया है.

तो चलिए आपका समय बरबाद ना करते हुए हम आपको बताते हैं कि Google Web Stories क्या है और इसका इस्तेमाल कैसे करें.

Google Web Stories क्या है – Google Web Stories in Hindi

Google Web Stories Kya Hai

गूगल वेब स्टोरीज AMP(Accelerated Mobile Page) का नया रूप है.

गूगल वेब स्टोरीज आज से दो साल पहले Stories of the Web के नाम से लॉन्च किया गया था.

लेकिन तब यह इतना अच्छा नहीं था, अब गूगल ने इसका नाम बदल कर Google Web Stories रखा है और इसमें काफी features add किए हैं.

क्यूंकि अब Google Web Stories ने इसका WordPress Plugin भी Launch कर दिया है तो काफी लोगों के लिए अब इसका इस्तेमाल करना भी आसान हो गया है.

अगर हम इसे आसान में समझे तो Google Web Stories, एक Visual Storytelling फॉर्मेट है जोकि गूगल के सर्च results में users को दिखाई देगी और जब Users इस पर tap करेंगे तो यह story उनकी full screen पर आ जाएगी और वह इसका experience कर सकेंगे.

Google Web Stories में बनाकर Publish की गई Story, Google Images, Google Discover और Google Apps में दिखाई देगी जिससे आपको ट्रैफिक मिलेगा.

यह Instagram स्टोरी की तरह ही है.

हर Google Web Story में maximum Word length 10 है और आपकी web story में कम से कम 4 पेज और ज्यादा से ज्यादा 30 पेज होने चाहिए. और आप एक वेब स्टोरी में सिर्फ एक ही लिंक add कर सकते हैं.

हमें लगता है कि आप अभी तक अच्छे से जान चुके होंगे कि Google Web Stories क्या है. तो चलिए अब हम इसके Plugin के बारे में जानते हैं.

Google Web Stories WordPress Plugin in Hindi

अभी Google Web Stories का wordpress plugin Beta Version में है और इसमें सारे Features नहीं हैं.

इस Plugin कोई ना कोई Bug भी हो सकता है. पर फिर भी यह आपके लिए Google Web Stories का अनुभव करने और उसके साथ अपने आपको अच्छे से डालने के लिए यह plugin अच्छा है.

क्यूंकि यह Plugin Beta Version में है तो इसलिए यह WordPress.Org पर Available नहीं है.

इसलिए आप इस Plugin को GitHub से नीचे दी गई लिंक से download करके इस्तेमाल कर सकते हैं.

Google Web Stories WordPress Plugin (Beta) Download

Google Web Stories के Benefits क्या हैं?

Google Web Stories Benefits in Hindi

Google Web Stories के बहुत सारे Benefits हैं जोकि नीचे दिए गए हैं:

  • Content: गूगल की तरफ से story को बनाना जितना आसान हो सके उतना आसान बनाने की कोशिश की है. जिससे आप बड़ी आसानी से एक अच्छा और Engaging कंटेंट बना सकते हैं.
  • Sharing: आप Google Web Stories में जो भी स्टोरी आप बनाकर पब्लिश करते हैं, उसको कोई भी बड़ी आसानी से शेयर और अपने Apps और Websites पर Embed सकता है.
  • Measure: आप अपनी Stories की performance को ट्रैक और analyse कर सकते हैं.
  • Fast Loading: Google Web Stories काफी fast load होती है, जिससे user का experience खराब नहीं होता.
  • Storytelling: वेब स्टोरीज अपने Readers तक पहुंचने का और उनके आगे अपने कंटेंट को आसानी से पेश करने का एक आधुनिक और अच्छा रास्ता है.
  • Flexible: Google Web Stories के Layout Templates, UI कंट्रोल्स और components, जोकि स्टोरी को शेयर करने आदि में काम में आते हैं वह सभी flexible हैं.

Google Web Stories का इस्तेमाल कैसे करें?

जैसा के हमने आपको बताया कि आप Google Web Stories का इस्तेमाल करके अपना ट्रैफिक बड़ा सकते हैं.

इसमें आपको ज्यादा कुछ करने की जरूरत नहीं है आपको बस इसके Plugin में जाकर स्टोरी create करनी है जिसमें आपके किसी पोस्ट से सम्बन्धित या किसी और कंटेंट से संबंधित जानकारी हो सकती है.

अगर आप विस्तार में जानना चाहते हैं कि Google Web Stories में स्टोरी कैसे create करें? तो आप नीचे दी गई वीडियो को देख सकते हैं.

जब आप स्टोरी बनाने के बाद Publish पर क्लिक करेंगे तो आपकी स्टोरी गूगल के अलग अलग Platforms पर चली जाएगी.

अगर आपको आपकी Website पर Google News का Approval मिला होगा तो आपको स्टोरी वहां पर भी Publish हो जाएगी.

आप बाद में चाहे तो अपनी Story को अपने किसी लेख में web story के Embed code को Copy करके emebed भी कर सकते हैं. यह बिल्कुल YouTube Video को Embed करने की तरह है.

अगर आप अपनी Google Web Stories में वीडियो add करना चाहते हैं तो आपको नीचे दी गई बातों को ध्यान में रखना होगा:

  • Length: आपकी Video की Length 15 सेकंड से ज्यादा नहीं होनी चाहिए.
  • Frame: आपकी वीडियो Potrait Mode में होनी चाहिए ना की Landscape Mode में. अगर आपकी वीडियो Potrait Mode में होगी तब ही गूगल आपकी वीडियो को फोन में full screen पर अच्छे से दिखा सकेगा.
  • Subtitles: आपकी हर वीडियो के साथ Captions होने चाहिए ताकि User आपकी वीडियो को देखने के साथ Captions को पढ़ भी सके.

हर वीडियो में Captions को लगाना लाज़मी इसलिए किया गया है क्यूंकि कई बार user public place या किसी ऐसी जगह पर होता है जहां पर वो आपकी वीडियो को loud करके नहीं सुन सकता.

  • Text: गूगल ने आपके हर पेज पर minimum font size की requirement 24 रखी है और आपके हर पेज पर 200 से ज्यादा characters नहीं होने चाहिए.

Google Web Stories से पैसे कैसे कमाए?

Google Web Stories Se Paise Kaise Kamaye

Google Web Stories को monetize करने के कई तरीके हैं जोकि नीचे दिए गए हैं:

  • Story Ad: यह single page ads होती हैं जोकि स्टोरी के बीच में full screen पर show होती हैं.

जैसा कि हम अपने Blogs को Google AdSense के ज़रिए Monetize करते हैं वैसे ही यह Story Ads, Google Web Stories को Monetize करेंगी.

क्यूंकि गूगल वेब स्टोरीज गूगल का Product है, इसलिए इसमें जो ads शो होंगी, वह Google Ad Manager और Google DV360 (Beta) के द्वारा दिखाई जाएंगी.

जिसके बारे में हमें ज्यादा जानकारी Google Web Stories के plugin के अच्छे से लॉन्च होने के बाद पता चलेगा.

  • Affiliate Links: आप अपनी Stories को monetize करने के लिए उनमें अपनी Affiliate link भी दे सकते हैं, लेकिन अभी beta version में हम अपनी पूरी स्टोरी में सिर्फ एक ही लिंक add कर सकते हैं.

आगे जाकर शायद गूगल हमें एक से ज्यादा लिंक्स add करने की अनुमति दे.

  • Article Promotion: आप अपनी web story से अपने आर्टिकल पर ट्रैफिक को ला सकते हैं.

अगर आपने अपनी स्टोरी को अच्छे से design किया है तो आप अपने आर्टिकल पर ट्रैफिक को लाकर leads में भी convert कर सकते हैं.

क्या हम Google Web Stories का इस्तेमाल सिर्फ WordPress पर ही कर सकते हैं?

अभी गूगल ने Google Web Stories का WordPress Plugin के ज़रिए beta version जारी क्या है जोकि सिर्फ अभी WordPress के लिए ही available है.

इसलिए अगर आप google web stories का इस्तेमाल और platforms पर करना चाहते हैं तो अभी यह और platforms के लिए available नहीं है.

जब भी गूगल, Google Web Stories का real version जारी करेगा तब गूगल दूसरे platforms के लिए भी कोई ना कोई solution निकलेगा.

अभी आपको घबराने की कोई जरूरत नहीं है क्यूंकि गूगल ने अभी WordPress users को भी पूरे features की access नहीं दी है जोकि सभी को Original version जारी होने के बाद ही मिलेगी.

Conclusion

हमने इस लेख में Google Web Stories क्या है और इसके फायदे आदि topics को cover किया है.

अगर आपको हमारा लेख अच्छा लगा हो तो आप हमारे इस लेख को अपने रिश्तेदारों और दोस्तों आदि के साथ सांझा जरूर कीजिए ताकि वह भी इस plugin के बारे में जान सकें.

अभी गूगल ने Google Web Stories का beta version launch किया है. जब भी गूगल इसका original version launch करेगा तब हम अपको इस ही लेख में उसका update दे देंगे.

हम आपको Google Web Stories के नए नए features के बारे में भी इस ही लेख में updates देते रहेंगे.

4 thoughts on “Google Web Stories क्या है (Google Web Stories in Hindi)”

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *