#15 Android Version Names A to Z List (2023)

अगर आप Android Version Names A to Z in Hindi विस्तार में जानना चाहते हैं तो आप बने रहिए हमारे साथ.

आज के इस लेख में हम आपको सभी Android Version List A to Z हिंदी भाषा में उपलब्ध करवाएंगे.

हम Android Version Names जानने से पहले android क्या है और इसके इतिहास के बारे में विस्तार में जान लेते हैं.

Android क्या है – Android का इतिहास

Android एक बहुत ही मशहूर और लगभग हर Smartphone में इस्तेमाल किया जाने वाला Operating System है, जिसका मालिक गूगल है.

Linux जोकि एक कंप्यूटर में चलने वाला Operating System है, Android इसका ही Upgraded Version है, जिसे काफी modifications करने के बाद फोन के हिसाब से डालकर फोन में चलने लायक बनाया गया है.

मज़े की बात तो यह है कि गूगल ने android को बनाया नहीं बल्कि उसने July, 2005 को Android Inc. कंपनी को लगभग 50 मिलियन डॉलर में acquire किया था. Android को Andy Rubin, Rich Miner और Nick Sears के द्वारा बनाया गया था.

सबसे पहले 23 सितंबर, 2008 को गूगल ने पहला android version वाला स्मार्टफोन लॉन्च किया था. अभी तक गूगल Android के 15 version लॉन्च कर चुका है, और आगे करता रहेगा.

Android का हर version, गूगल पुराने version में कुछ सुधार करके और नए features जोड़कर launch करता है.

हर साल बहुत सारे manufacturers पूरी दुनिया में millions की संख्या में android devices लोगों को बेचते हैं, चाहे वो फोन हो या tablet.

Android पूरी दुनिया की Smartphone Market का 88% संभालता है.

अभी पूरी दुनिया में android के billions की संख्या में users मौजूद हैं, जोकि android की प्रसिद्धि को बयान करते हैं.

हम आशा करते हैं कि आप अभी तक अच्छे से जान चुके होंगे कि Android क्या है. तो चलिए अब हम आपको Android Version Name List के बारे में बताते हैं.

#15 Android Version Names A to Z List in Hindi

Android Version Names A to Z List in Hindi
Android Version Names A to Z List in Hindi

हमने आपको Android Names A to Z बताने के लिए नीचे एक टेबल दिया है, आप इस table को देख सकते हैं:

NameVersion number(s)Release Date
No Codename1.0

1.1
September 23, 2008

February 9, 2009
Cupcake1.5April 27, 2009
Donut1.6September 15, 2009
Eclair2.0 – 2.1October 26, 2009
Froyo2.2 – 2.2.3May 20, 2010
Gingerbread2.3 – 2.3.7December 6, 2010
Honeycomb3.0 – 3.2.6February 22, 2011
Ice Cream Sandwich4.0 – 4.0.4October 18, 2011
Jelly Bean4.1 – 4.3.1July 9, 2012
KitKat4.4 – 4.4.4October 31, 2013
Lollipop5.0 – 5.1.1November 12, 2014
Marshmallow6.0 – 6.0.1October 5, 2015
Nougat7.0 – 7.1.2August 22, 2016
Oreo8.0 – 8.1August 21, 2017
Pie9August 6, 2018
Android 1010September 3, 2019

हमने नीचे ऊपर टेबल में बताए गए सभी Android Version Names A to Z Explain किए हैं:

#1 Android Cupcake (एंड्रॉयड कपकेक)

Android Cupcake in Hindi

Android Cupcake, गूगल के द्वारा android खरीदने के बाद पहला Version नहीं है. लेकिन फिर भी 1.5 version को android का पहला version माना जाता है.

क्यूंकि इस version ने गूगल के android को लोगों के सामने highlight किया.

इस Version के बाद गूगल ने अपने Android Versions का नाम Yummy Desserts पर रखना बंद कर दिया.

Cupcake Version में बहुत सारे अच्छे फीचर्स थे, जैसे कि Third-party कीबोर्ड और सीधा YouTube पर वीडियो अपलोड करना.

तो चलिए अब हम Android Version Names From A to Z में आगे बढ़ते हैं.

#2 Android Donut (एंड्रॉयड डोनट)

Android Donut in Hindi

2009 में रिलीज़ हुए Android Version 1.6 को स्वादिष्ट रिंग के आकार की delicacy के बाद “donut” नाम दिया गया.

इस की विशेषताएं जैसे कि अच्छा यूजर experience, text-to speech support, और सुधार किए गए वीडियो aspects और अच्छी सर्च integrition, camcorder आदि.

इन सभी फीचर्स ने गूगल को competitive स्मार्टफोन मार्केट में अपनी जड़ें जमाने में मदद की.

#3 Android Eclair (एंड्रॉयड इक्लैर)

Android Eclair in Hindi

Android Version 2.0 को अक्टूबर 2009 में जारी किया गया था, और जल्दी ही bug fix करके इसके updated version को December, 2009 में रिलीज़ कर दिया गया था.

फिर जनवरी, 2010 में इस version में थोड़ी और improvement करके Android Version 2.1 को लॉन्च किया गया जिसमें एनिमेशन फीचर्स भी थें.

हालांकि इन सभी तीन versions को एक ही रिलीज माना जाता है जोकि Android Eclair का हिस्सा है.

इस version बहुत सारी विशेषताएं थी, Google Maps इस version का main फीचर था. इसके और भी बहुत सारे फीचर्स थें जैसे कि फ़्लैश और डिजिटल ज़ूम ऑप्शन्स कैमरा के लिए, live
wallpapers, multi-touch support और 2.1 support.

#4 Android Froyo (एंड्रॉयड फ्रोयो)

Android Froyo in Hindi

Android Froyo(Version 2.2) जिसका मतलब Frozen Yogurt होता है, इसे 20 मई, 2010 को जारी किया गया था. इस version की स्पीड में improvement की गई थी.

इस version की home screen को uniquely redesign किया गया था. इसमें और भी बहुत सारे फीचर्स थे जैसे कि multiple keyboards में जलदी switch करना, Wi-Fi hotspot की support आदि.

#5 Android Gingerbread (एंड्रॉयड जिंजरब्रेड)

Android Gingerbread in Hindi

Android Gingerbread जोकि Version 2.3 था, 6 दिसंबर, 2010 को रिलीज हुआ था.

इस 2.3 Version में काफी unique फीचर्स थें, जैसे कि Download Manager, SIP Internet Calling, Sensors(barometer, gravimeter) आदि.

#6 Honeycomb (होनीकांब)

Android Honeycomb in Hindi

Google ने 22 फरवरी, 2011 में Android 3.0 पेश किया, जिसका नाम Honeycomb रखा गया.

इसका user interface नया वर्चुअल और होलोग्राफिक था.

इस version बहुत सारे features थें, जैसे कि इसमें आप mulitasking कर सकते थें, आपको कैमरा की access मिलती थी, वीडियो के लिए google talk का इस्तेमाल करके chat support मिलती थी, browser में ज्यादा tabs रख सकते थें आदि.

तो चलिए हम Android A to Z List में आगे बढ़ते हैं.

#7 Android Ice Cream Sandwitch (एंड्रॉयड आइस क्रीम सैंडविच)

Android Ice Cream Sandwitch in Hindi

Ice Cream Sandwitch जोकि Android Version 4.0 था, को 18 अक्टूबर 2011 को जारी किया गया, जिसका source code 14 नवंबर, 2011 को पेश किया गया.

इसके काफी फीचर्स थें जोकि face unlock, आसानी से folder बनाना, screenshot capture करना, कॉपी और पेस्ट करने के functions में सुधार किया गया, Photo Editor उपलब्ध करवाया गया आदि.

हमे लगता है कि आपको हमारे द्वारा दी गई Android Name List पसंद आ रही होगी.

#8 Jelly Bean (जेली बीन)

Android Jelly Bean in Hindi

Jelly Bean जोकि Android Version 4.1 था इसे 15 June, 2012 को जारी किया गया.

इस Version का main focus, user interface की functionality और performance को increase करना था.

इस version के भी काफी features थें, जैसे कि applications की सूचनाओं(notifications) को off करने की सुविधा, ऑफलाइन voice को detect करने की सुविधा आदि.

इसका दूसरा version जोकि android version 4.2 था, उसे भी काफी सुधार करके launch किया गया था.

#9 Android KitKat (एंड्रॉयड किटकैट)

Android KitKat in Hindi

Android KitKat जोकि 4.4 version था, इसको गूगल ने 25 अक्टूबर, 2013 में जारी किया. गूगल ने अपने Android Mascot के लिए Nestle कंपनी के साथ partnership करके Android KitKat को प्रोमोट करने के लिए बड़े स्तर पर मार्केटिंग की.

यह Android Version Names List में आया पहला ऐसा version है, जिससे गूगल ने प्रोमोट करने के लिए पहली बार partnership की थी.

यह ऑपरेटिंग सिस्टम पुराने और नए devices दोनों में चल सकता था. जिससे दूसरे मोबाइल बनाने वालों की भी अपने existing devices में इस ऑपरेटिंग सिस्टम को डालने में आसानी हुई.

इसके और भी बहुत सारे feautres थें जैसे कि emoji का इस्तेमाल, full screen में apps का इस्तेमाल, नया dialer, गूगल का home screen पर icon आदि.

#10 Android Lollipop (एंड्रॉयड लॉलीपॉप)

Android Lollipop in Hindi

Android Lollipop जोकि Version 5.0 था इसको 15 October, 2014 को release किया गया था.

इसमें बहुत सारे features थें जोकि पहले android में नहीं थें, जैसे कि:

  • इससे एंड्रॉयड smartphones से लेकर televisions और फिर smart watches तक फैल गया, जोकि एक android में एक काफी बड़ी क्रांति थी.
  • इसके battery saving विशेषताएं सभी devices पर बहुत बेहतरीन हैं.
  • यह आपके फोन को तब भी नुकसान पहुंचने से बचाता है जब आपके फोन की battery काफी low हो
  • इसके माध्यम से हम notifications को home screen पर देख सकते हैं
  • Multitasking में सुधार लाया गया

#11 Android Marshmallow (एंड्रॉयड मार्शमैलो)

Android Marshmallow in Hindi

Android Marshmallow(Version 6.0) को 5 अक्टूबर, 2015 को जारी किया गया.

इस Name of Android Version में काफी फीचर्स हैं, जैसे कि किसी app को बिना बंद किए home button को लंबे समय तक press करके google now को खोला का सकता है, security में सुधार किया गया, lock screen से voice search, गूगल settinfs एक जगह पर उपलब्ध करवाई गई, Cut और पेस्ट में सुधार, Quick Setting Menu को edit करना आदि.

#12 Android Nougat (एंड्रॉयड नोगट)

Android Nougat in Hindi

Android Nougat जोकि Version 7.0 है इसे 4 अक्टूबर, 2016 को जारी किया गया.

इस version में काफी ऐसे फीचर्स हैं जोकि android के पुराने versions में नहीं थें, जैसे कि Split Screen का फीचर, Night light की सुविधा आदि.

Split screen का फीचर इस version का सबसे अच्छा फीचर है जिसकी मदद से हम एक ही समय पर अपने फोन को 2 screens में बांट कर दो अलग अलग काम कर सकते हैं.

#13 Android Oreo (एंड्रॉयड ओरियो)

Android Oreo in Hindi

Android Version 8.0 जानि के Android Oreo को 18 अगस्त, 2017 को जारी किया गया था. Android Oreo के बहुत सारे Features हैं जोकि नीचे दिए गए हैं:

  • Picture-in-Picture: अगर आप कोई वीडियो देख रहे हैं और आपको कोई दूसरा काम करना है, तब आपको बस home button को दबाने की जरूरत है और आपकी वीडियो shrink होके एक छोटी floating window में convert हो जाएगी.

इसके बाद आप चाहे email भेजना चाहे या games खेलना चाहे, आप वहीं कर सकते हैं.

  • Login Details: आप इस फीचर का इस्तेमाल करके गूगल को automatically आपके apps में login details (password, username आदि) भरने की अनुमति दे सकते हैं.
  • Smart Text Selection
  • Notification Dots: जब भी आपको किसी एप्लिकेशन में कोई नया नोटिफिकेशन आयेगा, तब वो आपको इसमें दिखाई देगा.
  • ज्यादा Safe और secure
  • WiFi: इस version में wifi technology में भी improvement की गई है. जब भी आपका फोन wifi के area में आयेगा, तब आपका wifi अपने आप on हो जाएगा.

हम आशा करते हैं कि आपको हमारी Android Version List With Name काफी पसंद आ रही होगी.

#14 Android 9.0 Pie (एंड्रॉयड पाई)

Android 9.0 Pie in Hindi

गूगल ने Android 9.0 Pie को 6 अगस्त, 2018 को लॉन्च किया गया था. गूगल ने इस Version में design और secuirty के मामले में बहुत सारी improvements की हैं.

इसमें मटेरियल डिजाइन 2.0 concept का इस्तेमाल किया गया है, स्मार्टफोन्स को flexible तरीके से इस्तेमाल किया जा सकता है.

Android 9.0 Pie आपको अपने MicroSD कार्ड को फॉर्मेट करने और Internal storage के तौर पर इस्तेमाल करने की अनुमति देता है, वो भी बिना secuirty level में कोई समस्या से.

इसके और भी बहुत सारे features हैं जैसे कि, adaptive बैटरी और brightness, app timer, android dashboard, slush gesture, wind down mode आदि.

#15 Android 10

Android 10 in Hindi

Android 10 पहले Android Q के नाम से मशहूर हुआ था लेकिन बाद में गूगल ने इसका नम Android 10 ही रखना ठीक समझा. Android 10 को 3 सितंबर, 2019 को जारी किया गया था.

Android 10 में भी बहुत सारे ऐसे features हैं जोकि आपके Android device का इस्तेमाल करने का नज़रिया ही बदल देंगे. Android 10 के सभी features नीचे दिए गया हैं.

हमारे द्वारा बताई गई Android Version Names A to Z List in Hindi सारी में से यह version काफी unique और अमेजिंग है.

Android 10 Features in Hindi

  • Android 10 Easter Egg: एंड्रॉयड devices में हमेशा से ही एक easter egg होता है, अगर आप settings में जाकर android version पर क्लिक करेंगे तो आपको उस version का logo दिखाई दे जाएगा.

अगर आप इस बार Android 10 में सेटिंग्स में जाकर android version पर क्लिक करेंगे तो आपको लोगों तो दिखाई देगा ही.

लेकिन अगर आप “Android 10” के logo में से 1 पर क्लिक करते हैं तो one rotate होने लगेगा और जब आप 1 को उठाकर 0 में के जाकर Q की तरह shape बनाएंगे तो एक game शुरू हो जाएगी.

जिस game का नाम nonogram है, आप इस गेम को खेल सकते हैं.

  • Enhanced Gesture Navigation: अगर आप fully Gesture Based यूजर इंटरफेस का इस्तेमाल करना चाहते हैं, तो Android 10 ने इस बार यह फीचर दिया है, जोकि हमें IOS की याद दिलाता है.

आपको बस Settings में जाकर system पर tap करके gesture पर क्लिक करना है आपको वहां पर fully geasture को enable करने का फीचर मिल जाएगा.

  • Dark Theme: यह Android 10 का काफी अच्छा फीचर है, इससे आप settings में जाकर display पर क्लिक करके enable कर सकते हैं.

आप चाहें तो इस फीचर को menu बार से भी activate कर सकते हैं और अगर आप battery saver mode on करते हैं तो dark mode अपने आप enable हो जाएगा.

Dark Mode को कुछ कुछ applications के द्वारा support किया जाता है, आप जब apps को खोलते हैं तो जो app डार्क मोड को support करता है उसका UI(यूजर इंटरफेस) dark हो जाता है.

  • New Share Sheet: अगर हम Android devices में कोई भी चीज़ शेयर करते हैं तो हमें शेयर शीट का इस्तेमाल करना पड़ता है, जोकि android 9 तक के versions तक थोड़ी slow और जिसे इस्तेमाल करने में दिक्कत आती है.

लेकिन इस बार गूगल ने android 10 में new share sheet introduce की है जोकि पहले से काफी fast और redesign की गई है.

  • Focus Mode: Android में Digital Wellbeing का फीचर तो Android 9.0 Pie में ही आ गया था.

लेकिन अब गूगल ने Digital Wellbeing में भी एक और feature add किया है जिसका नाम है focus mode.

आप इस feature की मदद से अलग अलग apps को अपने हिसाब से do not disturb पर set कर सकते हैं, ताकि वे आपको distract ना करें.

  • Location Permissions: Android 10 में Location Permission का एक नया फीचर भी है.

गूगल ने इस बार Location Permission में “Allow While Using The App” का फीचर add किया है, जिसकी मदद से आप जब किसी app को इस्तेमाल कर रहे हैं तब आप उसे location की permission दे सकते हैं और जब आप उस app का use नहीं करते और वो app background में चलने लगता है तब उस से अपने आप आपकी location की जानकारी नहीं दी जाती.

यह Privacy और Secuirty के तौर पर काफी अच्छा feature है.

  • WiFi Password Sharing: Android 10 में WiFi का password शेयर करने का भी एक अच्छा फीचर दिया गया है.

अगर आप किसी से अपने WiFi का password शेयर करना चाहते हैं तो आपको बस अपने फोन में अपने WiFi network का QR Code शेयर करना है. अब दूसरा व्यक्ति जिसके फोन में भी android 10 वाला OS होगा वो अपने फोन से आपका QR Code scan करके WiFi से connect हो जाएगा.

  • Smart Replies नोटिफिकेशन Panel से: Smart Reply का फीचर पहले android के messages apps में ही आता था, यहां पर आपको दूसरे व्यक्ति को भेजने के लिए 3-4 options दी जाती थीं.

लेकिन अभी android 10 में यह फीचर दूसरे apps के साथ भी काम कर रहा है. अब अगर आपको किसी को reply करना हो तो आप बिना मैसेज टाइप किए suggest किए गए replies में से भी मेसेज भेज सकते हैं.

  • Contextual Auto-Rotate: अगर आपने अपने फोन में rotate off करके रखी है और आपका फोन potrait mode में है. और बाद में आपने अपने फोन को घुमाकर पकड़ा है तो side में आपको एक contextual auto-rotate की ऑप्शन दिखाई दे जाएगी जिस पर क्लिक करके आप अपने फोन की rotate को landscape mode में कर सकते हैं.

ऐसे करके आप बाद में इस ही ऑप्शन का इस्तेमाल करके अपने फोन को फिर से rotate करके potrait mode में बदल सकते हैं.

  • New Volume Controls: जब आप volume के button पर क्लिक करते हैं तो आपको screen पर volume bar के नीचे setting की ऑप्शन दिखाई देती है. जिस पर आप क्लिक करके हर तरह को volume को झट से adjust कर सकते हैं.

हमने अपने इस लेख में List of All Android Versions उपलभ्ध करवाने की कोशिश की है.

Version 10 हमारे द्वारा Android Version Names A to Z List में बताया गया आखिरी version था. गूगल Android 10 के बाद और versions को भी launch करने वाला है, लेकिन अभी release date, फीचर्स आदि अच्छी तरह से confirm न होने के कारण हमने अभी उन्हें इस लिस्ट में नहीं जोड़ा है.

Conclusion

जैसे गूगल android को grow करने पर काम कर रहा है, वैसे देखने से android का भविष्य काफी bright लग रहा है, हम आशा करते हैं कि गूगल अपने कार्यों में सफल हो, जिससे हम सबको भी काफी सुविधाएं प्राप्त होंगी.

हमने इस पोस्ट में Android Version Names A to Z in Hindi आपको उपलब्ध करवाने की कोशिश की है. आप हमारे लेख को अपने दोस्तों, रिश्तेदारों और पड़ोसियों के साथ शेयर जरूर कीजिए ताकि वे भी इस जानकारी का लाभ उठा सकें.

अगर आपको हमारे पोस्ट के प्रति कोई doubt है तो आप उसके बारे में नीचे कॉमेंट करके पूछ सकते हैं, हम आपके सवाल का जवाब जरूर देंगे. और आप यह भी हमें नीचे कमेंट करके बता सकते हैं कि आपको हमारा लेख कैसा लगा, हमें यह जानकर काफी खुशी होगी.

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *