Google का मालिक कौन है? (लेटेस्ट जानकारी 2023)

अगर आप जानना चाहते हैं कि Google का मालिक कौन है तो यह लेख आप के लिए होने वाला है.

आज हम आपको गूगल के असली मालिक के बारे में तो बताने ही वाले हैं…

लेकिन हम साथ में आपको गूगल के बारे में और भी रोचक बातें बताएंगे.

हम आपको गूगल की Yahoo को बेचने की स्टोरी भी बताने वाले हैं.

Google का मालिक कौन है?

google-ka-malik-kaun-hai

Google की स्थापना साल 1998 में एक प्राइवेट कंपनी(Google LLC) के तौर पर Larry Page और Sergey Brin ने की थी. अभी गूगल Alphabet Inc. कंपनी के अंदर आता है. Alphabet Inc. के अंदर गूगल के सारे प्रोडक्ट आते हैं, और इसके मालिक भी Larry Page और Sergey Brin हैं.

जब Larry Page ने 25 अक्टूबर, 2015 में गूगल के CEO के पद को छोड़ा था तो तब Sundar Pechai गूगल के CEO बने थें और बाद में वो Alphabet Inc. के CEO भी बन गए थें.

Larry Page और Sergey Brin साल 1995 में स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी में Ph.D की पढ़ाई करते समय मिले थे. अपनी पढ़ाई के दौरान दोनों को अपनी कंपनी बनाने का आईडिया आया फिर दोनों ने इस कंपनी पर साथ मिलकर काम शुरू कर दिया. फिर साल 1998 में दोनों ने Google कंपनी को लांच किया था.

साल 2004 में Brin और Page ने Google को पब्लिक कर दिया, मतलब अब Google का कोई एक Owner नहीं है, बल्कि शेयर अलग अलग लोगों के खरीदने के कारण अब बहुत सारे शेयरहोल्डर हो गए हैं.

शेयरहोल्डर का मतलब कंपनी के मालिकाना हक में हिस्सेदार होना.

Google कंपनी के सबसे ज्यादा शेयर Larry Page और Sergey Brin के पास हैं, जोकि इस कंपनी के फाउंडर भी हैं.

सबसे ज्यादा शेयर Larry और Sergey के पास होने के कारण आप Google के मालिक इनको भी कह सकते हैं, क्योंकि जिस व्यक्ति के पास कंपनी का ज्यादा हिस्सा होता है तो उसकी राय को ज्यादा अहमियत दी जाती है.

इन दोनों Founders का नाम दुनिया के सबसे अमीर व्यक्तियों में है और Larry Page दुनिया के 6th सबसे अमीर आदमी हैं.

गूगल पे का मालिक कौन है?

गूगल पे के co-founders Sujith Narayanan and Sumit Gwalani हैं, जिसको 11 सितंबर, 2015 को Android Pay के नाम से लॉन्च किया गया था और बाद में 8 जनवरी, 2018 को इसका नाम गूगल पे रख दिया गया.

Google Pay की मालिक Google LLC कंपनी है. यह एक American Multinational Technology Company है, जो Search Engine, Cloud Computing एवं Online Advertising Technologeis में काम करती है.

इस समय गूगल कंपनी के मालिक Larry Page और Sergey Brin है.

गूगल प्ले स्टोर का मालिक कौन है?

गूगल प्ले स्टोर को गूगल कंपनी ने ही बनाया है इसका असली मालिक गूगल ही है.

Google के बारे में कुछ रोचक बातें

  • गूगल की शुरुआत सन 1996 में हुई , यानिके अब गूगल 23 वर्ष का हो गया है. लेकिन गूगल की स्थापना 1998 में की गाई और गूगल अपना जन्मदिन 27 सितंबर को मानता है.
  • गूगल के आने से पहले Yahoo सर्च इंजन का उपयोग होता था.
  • गूगल ने जो पहले ट्वीट की थी वो ट्वीट यह थी ”I’m 01100110 01100101 01100101 01101100 01101001 01101110 01100111 00100000 01101100 01110101 01100011 01101011 01111001 00001010”, अंग्रजी में इसका मतलब होता है, ”I’m feeling lucky”.
  • Google एक सेकंड में लगभग 1,30,900 रुपए कमाता है.

Yahoo को बेचने की कहानी

1998 में Larry Page और Sergey Brin ने दोनों ने मिलकर Yahoo को अपनी कंपनी Google को खरीदने के लिए 1 मिलियन डॉलर में Approach किया था, लेकिन Yahoo ने उनके ऑफर में कोई भी Interest नही दिखाया. फिर Larry Page और Sergey Brin ने गूगल पर फोकस किया.

2002 में Larry Page और Sergey Brin, Yahoo के पास फिर गए इस बार वो 3 Billion Dollars की Funding race करने के लिए गए थे, पर इस बार भी Yahoo ने उनके इस ऑफर को रिजेक्ट कर दिया.

Yahoo की इन दो गलतियों के बाद कुछ सालों में गूगल इतना बड़ा बन गया कि गूगल को खरीदना Yahoo की औकात के बाहर हो गया.

Final Words

इस लेख में हमने आपको गूगल का मालिक कौन है, यह तो बताया ही है लेकिन हमने साथ ही साथ गूगल के बारे में रोचक बातें भी सांझा करी हैं.

अगर आपको हमारा लेख अच्छा लगा है तो कृपया आप इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करिए ताकि वे भी गूगल के इतिहास के बार में जान सकें.

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *