अगर आप जानना चाहते हैं कि यूट्यूब का मालिक कौन है तो आप बिल्कुल सही लेख पढ़ रहे हैं.
आज हम आपको यूट्यूब के मालिक और यह किस देश की कंपनी है आदि के बारे में तो बताने ही वाले हैं.
लेकिन…
साथ में हम आज आपको यूट्यूब की शुरुआत, और उसके बारे में कुछ रोचक बातें भी बताएंगे.
यह लेख आप के लिए काफी दिलचस्प होने वाला है.
YouTube का मालिक कौन है? (Founders, CEO और Owner Company)
YouTube(वीडियो शेयरिंग प्लेटफार्म) को तीन दोस्तों, Steve Chen, Chad Hurley और Jawed Karim ने मिलकर 14 फरवरी, 2005 को रजिस्टर किया था, जोकि तीनों Paypal कंपनी में काम करते थें. नवम्बर, 2006 में गूगल ने YouTube को 1.65 बिलियन अमेरिकन डॉलर में खरीद लिया था, इसलिए इस समय YouTube का मालिक गूगल है.
अभी आप जान चुके होंगे के…
Youtube के मौजूदा CEO, Susan Wojcicki हैं. Steve Chen, Chad Hurley और Jawed Karim यह तीनों Youtube के Founders हैं, और गूगल YouTube का मालिक है यानीके YouTube, गूगल की सब्सिडियरी कंपनी है.
YouTube कौन से देश की कंपनी है?
Youtube का हेडक्वार्टर San Bruno, California में है जोकि अमेरिका(USA) में है. Youtube एक अमेरिका का वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म है जिसे पूरी दुनिया में लोगों द्वारा वीडियो देखने और अपलोड करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है और इस कंपनी की वैल्यू Billions में है.
YouTube की शुरुआत (Full Story)
YouTube की शुरुआत Paypal के तीन कर्मचारियों, Chad Hurley, Jawed Karim, Steve Chen ने 14 फरवरी, 2005 में की. उनके पास एक आइडिया था जिससे आम लोग अपनी घर की विडियोज को शेयर कर सकें.
Paypal में काम करने से पहले Chad Hurley ने Indiana University Pennsylvania से Design Subject में डीगरी हासिल की थी, जबकि Jawed Karim और Steve Chen कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई कर रहे थें.
जब वेबसाइट को beta program के रूप में मई, 2005 को खोला गया तब यूट्यूब पर 30,000 के करीब visitors हर रोज़ आते थें.
समय के साथ यूट्यूब को ऑफिशियल रूप में 15 दिसंबर, 2005 को लॉन्च किया गया, जब इस पर हर रोज के विडियोज पर 2 मिलियन से ज्यादा views थें. तब Youtube एक ऑफिशियल कॉरपोरेशन बन गया था. Youtube ने उनका पहला ऑफिस California में शुरू किया था जोकि एक जापानी रेस्टोरेंट के ऊपर था.
जनवरी, 2006 तक views का नंबर बड़कर 25 मिलियन से ज्यादा हो गया.
2006 तक यूट्यूब के Employees बड़कर 65 हो चुके थें. इनमें से कई कर्मचारी Paypal में काम कर चुके थें.
मार्च, 2006 को यूट्यूब पर कुल पब्लिश विडियोज की संख्या 25 मिलियन से ज्यादा हो गई, साथ ही साथ 20 हजार से ज्यादा विडियोज हर रोज पब्लिश होने लग गई थीं.
साल 2006 की गर्मियों तक YouTube पर 100 मिलियन विडियोज हर रोज अपलोड हो रही थीं और यह नंबर बढ़ता ही जा रहा था.
यूट्यूब का लगातार बढ़ रहा ट्रैफिक उस के लिए मुसीबतें खड़ी कर रहा था. कंपनी को लगातार ज्यादा कंप्यूटर उपकरणों और इंटरनेट ब्रॉडबैंड कनेक्शन को खरीदने की जरूरत पड़ रही थी.
बहुत सारी मीडिया कंपनियों को जब पता चला कि YouTube पर Copyrighted Material है तो यूट्यूब को कोर्ट आदि के चक्कर में और ज्यादा पैसों की जरूरत पड़ने लगी.
यूट्यूब को Advertisers के साथ कम सफलता मिल रही थी और YouTube की Growth उल्टा उसके Expenses को बड़ा रही थी, इसलिए YouTube के फाउंडर्स उसे बेचने के लिए खरीददारों को ढूंढने लगें.
2005 में अमेरिका की सर्च इंजन कंपनी Google Inc. ने अपनी Google Video नाम की वीडियो सर्विस लॉन्च करी पर वो ज्यादा ट्रैफिक लाने में असफल रहा और फिर गूगल को मजबूरन नवंबर, 2006 को 1.65 बिलियन डॉलर में यूट्यूब के स्टॉक्स को खरीदना पड़ा.
वेबसाइट्स को मर्ज न करते हुए गूगल ने यूट्यूब के कार्यों को अलग से जारी रखा.
Copyright-infringement lawsuits के खतरे को कम करने के लिए गूगल को बहुत सारी एंटरटेनमेंट कंपनीज के साथ डील करना पड़ा ताकि वे अपने कॉपीराइट वीडियो मैटेरियल को यूट्यूब पर रहने दें और लोगों को अपने यूट्यूब के कंटेंट में इस्तेमाल करने दें.
गूगल को यूट्यूब से हजारों की संख्या में कॉपीराइट विडियोज को भी हटाने पर सहमत होना पड़ा.
Youtube ने दिसंबर, 2007 में Youtube Partner Program शुरू किया जिससे लोग यूट्यूब पर विडियोज अपलोड करके पैसे कमा सकते हैं. जून, 2007 में Youtube ने अपनी साइट ब्रॉडकास्ट करनी शुरू कर दी, जिसके बाद इंडिया में यूट्यूब 2007 में एक्सेस होने लगा.
नवंबर, 2008 को गूगल ने Metro-Goldwyn-Mayer, Inc.(MGM) के साथ एक एग्रीमेंट किया जिसके अनुसार गूगल को कुछ मूवीज और टीवी शोज़ को यूट्यूब पर दिखाने की अनुमति मिली, जिसमें मूवीज को देखना फ्री था पर मूवीज में ads भी चल रही थीं.
2010 में गूगल ने पहली बार Youtube का डिजाइन बदला, जिससे लोगों को यूट्यूब समझने में आसान हो गया था.
2006 में यूट्यूब की वीडियो अपलोड लिमिट सिर्फ 10 मिनट की थी, लेकिन अब ऐसी कोई लिमिट नहीं है.
2008 में Youtube पर 480p पर वीडियो अपलोड कर सकते थें.
2009 में 720p पर और साथ ही लिमिट 2009 साल में 720p से बड़ाकर 1080p कर दी गई यानिकि फूल HD वीडियो अपलोड करने का भी ऑप्शन दे दिया गया.
2010 में Youtube ने 4k क्वालिटी वीडियो अपलोड का भी ऑप्शन मार्किट में ला दिया जिसे हम Ultra HD कहते हैं.
2015 में Youtube ने 360° वीडियोज़ अपलोड करने का भी ऑप्शन दे दिया था.
सबसे पहले किसने यूट्यूब पर वीडियो अपलोड किया था?
Youtube का पहला वीडियो 23 अप्रैल, 2005 को “Me at the zoo” टाइटल के साथ Jawed Karim(यूट्यूब के फाउंडर्स में से एक) ने अपलोड किया था. यह वीडियो सिर्फ 18 सेकंड लंबा था, और आप आज भी इस वीडियो को Youtube पर सर्च करके देख सकते हैं.
यूट्यूब के बारे में 10 रोचक बातें
- यूट्यूब को 14 फरवरी, 2005 को Chad Hurley, Jawed Karim और Steve Chen ने रजिस्टर किया था और यह तीनों दोस्त Paypal में काम करते थें.
- चाइना, ईरान और नॉर्थ कोरिया में Youtube अब भी बन है.
- Susan Wojcicki, Alphabet की subsidiary कंपनी YouTube की CEO हैं. 1998 में गूगल के cofounders, Sergey Brin और Larry Page ने Wojcicki का Menlo Park, California में गैरेज रेंट पर लिया था ताकि वे गूगल सर्च इंजन को वहां बना सकें.
- Youtube पर इस समय सबसे ज्यादा देखे जाने वाली वीडियो Baby shark डांस है और इसके 8.7B Views हैं.
- Youtube को गूगल ने नवंबर, 2006 को 1.65 बिलियन डॉलर्स में खरीदा.
- Youtube की सबसे लंबी वीडियो का नाम “The Longest Video on Youtube” है और यह वीडियो 596 घंटे का है.
- यूट्यूब 76 भाषाओं के साथ कुल 88 देशों में चलता है.
- Youtube पर हर मिनट 400 घंटे की वीडियो अपलोड की जाती है.
- Youtube पर 50 लाख चैनल्स लगातार वीडियोज़ अपलोड कर रहे हैं.
- Youtube, Google के बाद दूसरा सबसे बड़ा सर्च इंजन है.
FAQs
नीचे हमने यूट्यूब के बारे में कुछ आम पूछे जाने वाले सवालों के जवाब दिए हैं, हमें उम्मीद है कि आपको ये सवाल पसंद आयेंगे.
YouTube का मुख्य Headquarter कहाँ स्थित है?
YouTube का हेडक्वार्टर सेन ब्रूनो, केलीफोरिना, अमेरिका में स्थित है.
यूट्यूब पर सबसे फेमस कौन है?
यूट्यूब पर सबसे ज्यादा फेमस T-Series का चैनल है, जिसके यूट्यूब पर सबसे ज्यादा सब्सक्राइबर्स हैं.
यूट्यूब भारत में कब लांच हुआ?
यूट्यूब को भारत में 7 मई, 2008 को लांच किया गया था.
यूट्यूब की शुरूआत कब हुई?
यूट्यूब के नाम को 14 फरवरी, 2005 में रजिस्टर किया गया था जिसे ऑफिशियली 15 दिसंबर, 2005 को लॉन्च किया गया था.
गूगल ने यूट्यूब को कितने में ख़रीदा?
गूगल ने यूट्यूब को नवंबर, 2006 में 1.65 बिलियन डॉलर्स में खरीदा था.
यूट्यूब किस देशो में बैन है?
यूट्यूब को चाइना, ईरान ओर नॉर्थ कोरिया में बैन किया गया है.
यूट्यूब (Youtube) कितनी भाषा में है?
यूट्यूब 76 भाषाओं के साथ कुल 88 देशों में चलता है.
यूट्यूब का मालिक कहां का है?
यूट्यूब की मालिक कंपनी गूगल है जोकि अमेरिका की है.
WhatsApp का मालिक कौन है?
WhatsApp की मालिक फेसबुक कंपनी है यानिके आप मार्क जुकरबर्ग को WhatsApp का मालिक कह सकते हैं.
Facebook का मालिक कौन है?
Facebook के मालिक मार्क जुकरबर्ग हैं.
Google का मालिक कौन है?
Google के मालिक Larry Page और Sergey Brin हैं.
फ्लिपकार्ट कंपनी का मालिक कौन है?
फ्लिपकार्ट कंपनी के मालिक सचिन बंसल ओर बिनी बंसल हैं.
एयरटेल कंपनी का मालिक कौन है?
एयरटेल की मालिक कम्पनी Bharti Enterprises है.
निष्कर्ष
आज हमने इस लेख में आपको बताया कि यूट्यूब का मालिक कौन है और साथ ही साथ यह भी बताया कि यह किस देश ली कंपनी है.
हमने यूट्यूब की शुरुआत और रोचक बातें भी बताई.
अगर आपको हमारा लेख अच्छा लगा है तो आप इसे अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ सांझा जरूर करिए ताकि वे भी जान सकें कि जिस ऐप का इस्तेमाल वे हर रोज विडियोज देखने के लिए करते हैं उसका इतिहास क्या है.
Thanks, nice content. youtube.