Mitron किस देश का है? (लेटेस्ट जानकारी 2023)

अगर आप जानना चाहते हैं कि Mitron ऐप किस देश का है तो यह लेख आप के लिए होने वाला है.

आज हम आपको Mitron ऐप के बारे में सारी जानकारी देंगे साथ में उसके बारे मे कुछ रोचक बातें भी सांझा करेंगे.

तो चलिए बढ़ते हैं लेख की तरफ…

Mitron किस देश का है?

mitron-kis-desh-ka-hai

Mitron ऐप का सोर्स कोड इंडियन कंपनी द्वारा एक पाकिस्तानी कंपनी Qboxus(CEO Irfan Sheikh) से करीब 2,500 रूपये में खरीदा गया था. Mitron ऐप का पहला नाम टिकटिक था और अब इसके इंडियन founders Anish Khandelwal और Shivank Agarwal हैं.

Mitron के founders अपनी Full time job करते समय साइड में Beta version में short video app को टेस्ट कर रहे थें और अचानक Mitron ऐप के पॉपुलर होने के बाद 5 मिलियन डाउनलोड हो गए.

Mitron का मालिक कौन है?

Mitron एप के मालिक Shivank Agrawal हैं, जोकि IIT Roorkee के स्टूडेंट हैं. इन्होंने अपने इस ऐप को 11 अप्रैल, 2020 को लांच किया था. और प्लेस्टोर में Mitron TV के रूप में पब्लिक किया था.

Mitron App क्या है?

मित्रों एप एक video sharing और creating ऐप है. यह एप 11 अप्रैल, 2020 में लॉन्च किया गया था. इसमें आप TikTok के जैसे किसी भी categories पर videos बना सकते हैं.

यह ऐप आपको IOS, android दोनों मे मिल जाएगा. IOS में इसकी rating 4.3 है और android में 3.8 है. इसमें आप बिना login के भी videos देख सकते हैं. इस ऐप पर Login करने के लिए सिर्फ google का option दिया गया है.

Mitron एप कैसे चलाते है?

Mitron ऐप भी Tiktok की तरह Short videos बनाता है और share करता है. यह पूरी तरह tiktok के जैसा है.

अगर आपने tiktok को चलाया है तो आपके लिए इसे चलाना बहुत आसान होगा.

नीचे हमने इसके कुछ फीचर्स और इस्तेमाल करने के तरीके बताए हैं.

Home

ऐप को Open करने के बाद आपको सबसे पहले Home दिखाई देगा, जिसमें famouse video creator की videos चलती रहती हैं.

Discover

Home के साथ आपको discover का फीचर भी दिखाई देगा जिसमें आप ट्रेंडिंग videos को देख सकते हैं.

Camera

Camera फीचर में आपको videos create करनी होती हैं. उसके लिए आपको पहले sound को select करना होता है. अगर आप वीडियो sound के बिना बनाना चाहते हैं तो आप बना सकते हैं. camera में आपको बहुत सारे फीचर मिल जाएंगे.

Inbox

Inbox में आपकी videos पर जो भी like या फिर comment करता है, तो आप inbox में देख सकते हैं.

Profile

प्रोफाइल में आपको अपनी पूरी डिटेल देनी होती है. डिटेल में आपको अपना नाम, नंबर, बर्थ डेट देनी होती है.

अगर आप इस ऐप को videos बनाने के लिए इस्तेमाल करना चाहते हैं तो पहले आपको Account को login करना पड़ेगा उसके बाद ही आप videos को create कर सकते हैं.

Mitron App में Video कैसे बनाए?

Mitron ऐप पर भी वैसे ही वीडियो बनती हैं, जैसे tiktok पर बनती थीं.

अगर आप Mitron पर video बनाना चाहते हैं तो पहले आपको camera की option पर click करना है.

Camera की option के अंदर आने के बाद आपको अपने सॉन्ग या फिर sound को select करना है.

अगर आपको किसी की video पसंद आई है और आप उस video के sound पर अपनी video बनाना चाहते हैं.

तो उस के लिए पहले आपको video के नीचे दिए गए sound पर click करना है, उसके बाद आपको use sound का option आएगा.

Use sound को click करने के बाद आपका camera वाला option खुल जाएगा फिर आप उस sound पर video बना सकते हैं.

Camera में आपको flash on करने का भी option मिल जाएगा.

अगर आप पीछे के camera या फिर front camera से विडिओ बनाना चाहते हैं तो आपको उसका भी option मिल जाता है.

Center में आपको recording का बटन मिल जाएगा जिससे आप वीडियो record कर सकते हैं.

Mitron के बारे में कुछ रोचक बातें

TikTok के Ban होने के कारण Mitron ऐप ज्यादा पॉपुलर हुआ है. एक महीने के अंदर मित्रों ऐप को गूगल प्ले स्टोर से 50 लाख से भी ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका है.

Conclusion

इस लेख में हमने आपको बताया है कि Mitron ऐप किस देश का है और साथ में हमने और भी बहुत सारी जानकारी सांझा करी है.

अगर अभी भी आपके मन में Mitron से संबंधित कोई सवाल है तो आप उसके बारे में नीचे कमेंट करके हमसे पूछ सकते हैं.

अगर आपको हमारा लेख अच्छा लगा है तो आप कृपया इसे अपने और दोस्तों के साथ शेयर जरूर करिए ताकि वे भी इस जानकारी के बारे में जान सकें.

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *