गेम डाउनलोड करना है तो ये 9 Apps और Sites हैं लाजवाब

अगर आपको गेम डाउनलोड करना है तो आप बिलकुल सही लेख पढ़ रहे हैं.

आज हम आपको 5 गेम डाउनलोड करने वाली Apps और 4 Websites बताने वाले हैं.

अगर आपको कोई भी गेम डाउनलोड करनी है तो इन ऐप्स और वेबसाइट्स पर आपको वो मिल जायेगी.

game-download-karna-hai

गेम डाउनलोड करना है तो ये 5 Apps हैं लाजवाब

नीचे हमने आपको 5 ऐप्स बताए हैं यहां पर आपको मशहूर डाउनलोड करने वाले गेम मिल जायेंगे.

तो चलिए आपको जल्दी से ऐप्स के बारे में बताते हैं.

#1 Uptodown

अगर आप कोई भी गेम को फ्री में डाउनलोड करना चाहते हैं और अगर आपको कोई गेम या ऐप Playstore में नहीं मिल रही तो इस एप में आपको वो मिल जाएंगी.

इस ऐप को इस्तेमाल करना बहुत आसान है. सिर्फ आपको इस Application को डाउनलोड करना है. डाउनलोड करने के बाद आपको उस ऐप या गेम को सर्च करना है जिसे आप इसके जरिए डाउनलोड करना चाहते हैं और फिर इंस्टाल पर क्लिक करना है, फिर ऐप डाउनलोड होने लग जायेगा.

इस ऐप के 256.8 मिलियन डाउनलोड्स हैं और यह बिल्कुल प्ले स्टोर जैसा है.

App Download Link

#2 TapTap

अगर आपको कोई भी गेम प्ले सटोर पर नहीं मिल रही या फिर आप किसी गेम को फ्री में डाउनलोड करना चाहते हैं तो यह ऐप आप के लिए है.

इस में आपको Pubg mobile के सभी वर्ज़न मिल जाएंगे और Game for Peace भी मिल जाएगी.

ये Application भी बिल्कुल प्ले सटोर की तरह है. इसमें भी ऐप को डाउनलोड करना बहुत आसान है.

इस ऐप के 4 मिलियन डाउनलोड्स है और यह ऐप IOS में भी डाउनलोड कर सकते हैं. इस ऐप को IOS में डाउनलोड करने के लिए आप AppStore में जाकर कर सकते हैं.

App Download Link

#3 ApkPure

इस ऐप में भी आप फ्री में ऐप्स डाउनलोड कर सकते हैं और जो ऐप्स प्ले स्टोर पर भी नहीं मिलते आपको इस ऐप में मिल जाएंगे. इस ऐप को भी इस्तेमाल करना बहुत आसान है.

इस ऐप में भी आप Pubg Mobile और Call of Duty Black के सभी वर्जन डाउनलोड कर सकते हैं.

App Download Link

#4 APKMirror

इस ऐप में आपको सभी गेम्स मिल जाएंगी जो आपको प्ले सटोर पर भी नहीं मिलती. Call Of duty और Pubg के सभी वर्ज़न आपको इसमें मिल जायेंगे.

गेम्स के साथ-साथ आप इसमें और भी थर्ड पार्टी ऐप्स को डाउनलोड कर सकते हैं.

इसके 1.9 मिलियन डाउनलोड्स हैं.

App Download Link

#5 Aptoide

इस ऐप में भी आप बाकी ऐप्स की तरह गेम्स को डाउनलोड कर सकते हैं. यह एक Trusted Application है और इसके 1.65 मिलियन डाउनलोड हैं.

इस पर भी आपको Pubg जेसी सभी गेम्स मिल जाएंगी.

इस ऐप में भी आपको इंस्टॉल करने का ऑप्शन मिल जाएगा और अपडेट करने का भी. इसमें आपको जो ऐप प्ले सटोर पर नहीं मिलते इस ऐप में मिल मिल जाएंगे और इसे इस्तेमाल करना भी बहुत आसान है.

App Download Link

गेम डाउनलोड करना है तो ये 4 Websites हैं लाजवाब

ऊपर हमने आपको मशहूर ऐप्स बताएं जिनसे आप गेम्स और काफी एप्लिकेशन डाउनलोड कर सकते हैं.

लेकिन अगर आपको किसी वेबसाइट से गेम डाउनलोड करना है तो नीचे हमने 4 लाजवाब और मशहूर वेबसाइट बताई हैं जिनसे आप अपने पसंदीदा गेम्स और ऐप्स डाउनलोड कर सकते हैं.

#1 iHackedit

अगर आप Mods Games डाउनलोड करना चाहते हैं तो यह वेबसाइट आपके लिए है. इस वेबसाइट में आपको बहुत सारी गेम्स मिल जाएंगी जोकि Moded होंगी जिसमें सब कुछ अनलिमिटेड होगा.

इसमें आपको GTA की तीन गेम्स मिल जाएंगी जो की फ्री हैं, GTA Vice City, GTA Liberty City और GTA San Andreas.

इस वेबसाइट पर आपको Pubg और Call of Duty जेसी गेम्स भी मिल जाएंगी, उनका जो वर्ज़न प्ले सटोर पर नहीं हैं वो सब इस वेबसाइट पर मिल जायेंगे.

Website Link

#2 Revdl

यह वेबसाइट भी Mod गेम्स डाउनलोड करने के लिए बहुत अच्छी है. इसमें भी आपको android की जितनी भी गेम्स हैं वो सब आपको इस वेबसाइट पर Moded मिलेंगी.

Mod गेम्स के साथ आप आई वेबसाइट से Applications को भी Cracked और Moded में डाउनलोड कर सकते हैं.

इस वेबसाइट पर आपको Categories में भी सभी गेम्स मिल जाएंगी.

इसमें ऐप्स को डाउनलोड करना बहुत आसान है. आपको सिर्फ उस ऐप को सिलेक्ट करना है जिसे आप डाउनलोड करना चाहते हैं और फिर डाउनलोड की ऑप्शन पर क्लिक करना है.

Website Link

#3 ReXdl

इस वेबसाइट पर भी आपको Categories के अनुसार Moded गेम्स मिल जाएंगी.

इसमें भी आप GTA का Mod वर्ज़न डाउनलोड कर सकते हैं और जो भी आप Android गेम्स का Moded वर्ज़न चाहते हैं वो सब आपको इस वेबसाइट पर मिल जायेंगे.

इस वेबसाइट पर गेम्स के अलावा आप और भी Applications को डाउनलोड कर सकते हैं जो की Cracked होंगी. इस वेबसाइट पर भी ऐप्स को डाउनलोड करना बहुत आसान है.

इस वेबसाइट पर आपको Pubg और Mine craft के आपको सभी Mod वर्ज़न मिल जाएंगे

Website Link

#4 AndroPlace

इस वेबसाइट पर भी आपको Moded Games और moded Applications मिल जायेंगी. इसमें आपको बहुत सारी Moded गेम्स मिल जाएंगी जोकि पूरी तरह हैक Mod होंगी.

इस वेबसाइट पर भी आपको Pubg और GTA जैसी गेम्स फ्री में मिल जाएंगी और Spiderman गेम्स का भी Hacked वर्ज़न मिल जाएगा.

इसमें भी आपको Categories में सारी गेम्स मिल जाएंगी और साथ में Applications भी. इस वेबसाइट से भी ऐप्स डाउनलोड करना बहुत आसान है.

इसमें आपको ऑफलाइन गेम्स का अलग से ऑप्शन मिल जाएगा और गेम्स को कैसे डाउनलोड और इंस्टाल करते हैं उसका भी ऑप्शन मिल जायेगा.

Website Link

Game Chupane Wala App 2023

कई बार हमारे घर वाले हमें गेम्स खेलें नहीं देते तो ऐसे में आप अपने फोन में गेम डाउनलोड करके उसे हाइड करने वाला ऐप भी डाउनलोड कर सकते हैं, जिसमें आप गेम्स को छुपाकर रख सकते हैं.

ऐसे में आपका जब मन चाहे आप तब गेम को खेल सकते हैं और आपके घरवालों को पता भी नहीं चलेगा.

AppHider

  • Reviews: 4.0
  • Size: 10 MB
  • Downloads: 10 Million

Download Link

अगर आप किसी भी Appliction या फिर गेम को छुपाना चाहते हैं तो यह ऐप आपके लिए है, जिसे आप प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं.

AppHider में आपको किसी भी ऐप को हाइड करने के लिए पहले जिस ऐप को हाइड करना है उसे इस एप में डुप्लीकेट ऐप बनाना होगा.

उसके बाद जो ऐप असली है उसे आप डिलीट करना चाहें तो कर सकते हैं और डिलीट करने से डुप्लीकेट ऐप को कुछ नहीं होगा.

हाइड करने के बाद AppHide के आइकन को आपको Calculater में कन्वर्ट करना होगा और आप ऐप पर PIN Code भी लगा सकते हैं, इससे आपका ऐप पूरी तरह हाइड हो जाएगा.

सबसे कम MB का गेम कौनसा है?

Doodle Cricket सबसे कम MB वाला गेम है. इस गेम का साइज सिर्फ 1.6 MB है. यह गेम आपके एंड्रॉयड फोन के Google Play Games एप में पहले से डाउनलोड होती है जिसे आप फ्री में खेल सकते हैं.

निष्कर्ष

इस लेख में हमने आपको गेम डाउनलोड करने वाले 5 ऐप्स और 4 वेबसाइट बताई हैं तो अगर आपको कोई भी ऐप या गेम डाउनलोड करना है तो आप इन ऐप्स और वेबसाइट का इस्तेमाल कर सकते हैं.

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा है तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ सांझा जरूर कीजिए ताकि वे भी इन लाजवाब ऐप्स और वेबसाइट्स के बारे में जान सकें और अपनी मनपसंद गेम्स डाउनलोड कर सकें.

Disclaimer

इस लेख में सारे गेम डाउनलोडिंग ऐप्स और वेबसाइट के बारे में सिर्फ जानकारी के तौर पर बताया गया है और यह सारी जानकारी हमने इंटरनेट से प्राप्त करी है, इनमें से कुछ ऐप्स और वेबसाइट्स गैर-कानूनी भी हो सकते हैं जिनका हम समर्थन नहीं करते. आप हर ऐप के प्ले स्टोर से या ऐप स्टोर से ही डाउनलोड करिए और ओरिजनल सोर्स से ही खरीदिए.

4 thoughts on “गेम डाउनलोड करना है तो ये 9 Apps और Sites हैं लाजवाब”

  1. Finally, I found a list where the author has listed APKPure and APK Mirror. I totally recommend these two websites rather than any other ones, since these two are the most secure and popular ones right now. You can also consider these two as the alternative to the google play store service. And it’s certain that you won’t get any issues with viruses while downloading from these trusted third-party sources.

  2. Yes brother, definitely these are some of the best websites you have listed here. And I used APKpure most of the time. Even sometimes I don’t use the Google play service to download smartphone apps, I use APK Pure instead. I’ve seen many apps that are present on APKPure and APK Mirror but are not available on Google Play Store. The security and user policy of this website is also something that makes me use it every time.

  3. App availability and security-wise, I like APKMirror more than APKPure, but because APKPure comes with a user-friendly and Google play store design, that’s why I use it more often. And definitely, these two are my top favorite ones, and I’ve been using them for 4 years now. And I never got any issue with malware or anything like that.

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *