25+ Advantages and Disadvantages of Mobile Phones in Hindi

अगर आप Advantages and Disadvantages of Mobile Phones in Hindi जानना चाहते हैं तो यह लेख आप के लिए होने वाला है.

इस लेख का उद्देश्य आपको Advantages and Disadvantages of Mobile in Hindi के बारे में विस्तार में बताना है.

हमें यकीन है कि आप इस लेख को पढ़ने के बाद मोबाइल फोन के अच्छे और बारे प्रभाव अच्छे से जान जाएंगे.

आज के ज़माने में मोबाइल फोन के बारे में कौन नहीं जानता.

मोबाइल एक ऐसा छोटा उपकरण है जिसे संचार के साधन के तौर पर इस्तेमाल किया जाता है, इसे एक जगह से दूसरी जगह तक ले जाना आसान होता है.

Mobile phones ने एक दूसरे से बात चीत करने का पूरा तरीका ही बदल दिया है.????

मोबाइल फोन की खोज से पहले हम लैंडलाइन टेलीफोन और letters का इस्तेमाल करते थें, जिनसे लोगों का एक दूसरे से बात चीत करना काफी मुश्किल होता था.

2003 से मोबाइल का इस्तेमाल लोगों के बीच लगातार बढ़???? रहा है.

दुनिया के सबसे पहले मोबाइल फोन का आविष्कार 1973 में हुआ था.

शुरू में हम मोबाइल फोन का इस्तेमाल सिर्फ फोन पर बात करने, मैसेज भेजने आदि के लिए करते थे.

पर अब मोबाइल फोन में लगभग पूरी दुनिया???? समाई है, हम मोबाइल फोन का इस्तेमाल करके बहुत सारे काम बड़ी आसानी से कर सकते हैं.

पुराने ज़माने में उस इंसान को ढूंढना मुश्किल होता था जो मोबाइल फोन का इस्तेमाल करता हो.

लेकिन आज के ज़माने में उस इंसान को ढूंढना मुश्किल है, जिसके पास मोबाइल फोन ना हो. ????

तो चलिए आपका समय बरबाद ना करते हुए हम आपको Mobile Advantages and Disadvantages in Hindi के बारे में बताते हैं.

Table of Contents show

Essay on Advantages and Disadvantages of Mobile Phones in Hindi

Essay on Advantages and Disadvantages of Mobile Phones in Hindi

जैसा कि यह बात सभी जानते हैं कि जो भी चीज़ हमारी दुनिया में मौजूद है, उसकी लाभ और हानियां होती हैं.

वैसे ही मोबाइल के लाभ और हानियां होता है.

आपका भी मोबाइल के फायदे और नुकसान के बारे में जागरूक होना जरूरी है.

तो चलिए हम आपको सबसे पहले Advantages of Mobile Phones in Hindi बताते हैं.

मोबाइल के फायदे – Advantages of Mobile Phones in Hindi

Advantages of Mobile Phones in Hindi

हमने मोबाइल फोन के ज्यादा से ज्यादा फायदे बताने की कोशिश की है जोकि नीचे दिए गए हैं:

#1 मोबाइल फोन जानकारी का एक बड़ा भंडार है

Mobile Phones को जानकारी को स्टोर करने और ग्रहण करने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है.

आजकल के आधुनिक mobiles बहुत सारा डाटा स्टोर करके रख सकते हैं क्यूंकि आज के मोबाइल phones की स्टोरेज capacity GBs में होती है.

इसमें हम काफी बड़ी files स्टोर कर सकते है.

Mobile phones में हम इंटरनेट का इस्तेमाल करके अलग अलग तरह की educational websites को access कर सकते हैं और वहां से हम जानकारी को ग्रहण कर सकते हैं.

इंटरनेट की मदद से हम Play Store, App Store आदि से बहुत सारी शिक्षा से सम्बन्धित applications को डाउनलोड करके अपने फोन में चला सकते हैं और आसानी से अपने विषय से related मदद और जानकारी हासिल कर सकते हैं.

हम मोबाइल फोन के प्ले स्टोर से अलग अलग भाषाओं की dictionaries, translators आदि भी डाउनलोड कर सकते हैं.

जिनसे हम अलग अलग भाषाओं को सीख सकते हैं.

हम मोबाइल फोन में ऑनलाइन किताबें पढ़ सकते हैं, या फिर अपनी कोई भी रिसर्च भी कर सकते हैं.

#2 मोबाइल फोन संचार का एक बड़ा साधन है

हमारी Advantages and Disadvantages of Mobile Phones in Hindi रिसर्च के मुताबिक मोबाइल phones आज के समय में संचार के काफी बड़े साधन हैं.

मोबाइल फोन के आने से पहले एक जगह के लोगों का दूसरी जगह के लोगों से बात चीत करना काफी मुश्किल होता था.

लोग एक दूसरे को letters लिखकर भेजते थें, जिन्हें पहुंचने में काफी समय लगता था और उनका जवाब हमारे तक पहुंचने का समय अलग होता था.

पर मोबाइल फोन की खोज होने के बाद लोगों का एक दूसरे से बात करना काफी आसान हो गया है.

अब हम अपने दोस्तों, रिश्तेदारों आदि से कुछ ही पलों में मोबाइल फोन के माध्यम से बात कर सकते हैं.

यह Advantages of Mobile Phones in Hindi में से सबसे अच्छा फायदा है.

#3 इंटरनेट बैंकिंग की सुविधा

आप अपने मोबाइल फोन के ज़रिए बड़ी आसानी से अपने financial accounts को manage कर सकते हैं और इंटरनेट बैंकिग के ज़रिए पैसों को एक जगह से दूसरी जगह भेज सकते हैं.

आप मोबाइल फोन के जरिए अपने बैंक अकाउंट से सम्बन्धित सारी जानकारी हासिल कर सकते हैं.

आप अपने फोन के जरिए बिल्स आदि का भुगतान भी के सकते हैं, इस के लिए ऑनलाइन बहुत सारी applications मौजूद हैं, जैसे कि Paytm, Google Pay, PhonePe, Bhim UPI आदि.

तो ऐसे आप बड़ी आसानी से अपने फोन के माध्यम से सारे बैंक के काम कर सकते हैं, इस के लिए आपको अपने बैंक की शाखा पर जाने की जरूरत नहीं पड़ती.

अगर आप इंटरनेट बैंकिंग में होने वाले frauds से बचना चाहते हैं तो आप निचे दिए गए पोस्ट को पढ़िए.

#4 मोबाइल फोन मनोरंजन का साधन भी हैं

आज के समय में मोबाइल फोन मनोरंजन का भी काफी बड़ा साधन हैं.

आज के मोबाइल phones में कई नए नए मनोरंजन के फीचर्स होते हैं.

क्यूंकि mobile phones की स्क्रीन काफी बड़ी होती है, तो हम इस पर फिल्में देख सकते हैं, गाने सुन सकते हैं, सोशल मीडिया चला सकते हैं और games खेल सकते हैं.

हम मोबाइल phones में ऑनलाइन games आदि भी खेल सकते हैं.

हर कोई मोबाइल फोन का इस्तेमाल मनोरंजन के लिए करता है.

ज्यादा उम्र के लोग मोबाइल फोन पर सोशल मीडिया चलाते हैं और teenagers मोबाइल फोन का इस्तेमाल games खेलने के लिए करते हैं जिनसे उनका मनोरंजन होता है.

वैसे हर किसी का मोबाइल फोन से अपना मनोरंजन करने का तरीका अलग अलग है.

काफी लोग hotstar, netflix, amazon prime आदि को सब्सक्राइब करके भी अपने फोन में web series देखते हैं और कुछ लोग YouTube पर विडियोज़ भी देखते हैं.

इन्हीं कारणों से मोबाइल फोन entertainment का सबसे बड़ा साधन बनता है.

#5 मोबाइल फोन Emergency में जान बचा सकता है

मोबाइल के काफी फायदों में से यह फायदा भी काफी अच्छा है, यह आपकी emergency की स्थिति में हैं बचा सकता है.

आप emergency की स्थिति में अपने रिश्तेदारों आदि से मोबाइल के माध्यम से संपर्क कर सकते हैं.

#6 मोबाइल फोन के कैमरा के फायदें

आजकल मार्केट में आने वाले mobile phones के कैमरा की क्वालिटी काफी अच्छी होती है, जिसकी वजह से आप किसी भी पल को बिना फोटो में कैद किए नहीं रह सकते.

मोबाइल फोन के पहले लोग अपने खास पलों को फोटो में कैद करने के लिए बड़े बड़े cameras खरीदा करते थें जोकि महंगे होते थें.

पर आज के समय में मोबाइल फोन से फोटो खींचना काफी आसान है और हम photos को खींचकर बड़ी आसानी से दूसरे लोगों भेज सकते हैं या फिर सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते हैं.

#7 मोबाइल फोन की GPS Location की सुविधा

GPS की सुविधा मोबाइल की काफी अच्छी सुविधा है यह आपको आपकी current location और आपको यहां जाना है वहां का रास्ता बता सकता है.

आप मोबाइल फोन के map में वह location बता सकते हैं यहां पर आप जाना चाहते हैं से उसके बाद map आपको अपने आप वहां तक पहुंचने का रास्ता बता देगा.

#8 मोबाइल फोन पर इंटरनेट की सुविधा

आज के समय के मोबाइल फोन इंटरनेट को आसानी से चला सकते हैं. जिसकी वजह से हमें इंटरनेट को चलाने के लिए cafes में जाकर कंप्यूटर का इस्तेमाल करने की जरूरत नहीं पड़ती.

आज के phones में तो 3G, 4G के आने से तो इंटरनेट को किसी भी जगह से ज्यादा स्पीड से access करना और भी आसान हो गया है.

आने वाले समय में तो 5G के आने से इंटरनेट और भी fast हो जायेगा.

#9 छोटा और आसानी से एक जगह से दूसरी जगह ले जाया जाने वाला

मोबाइल phones से पहले लोग टेलीफोन का इस्तेमाल करते थें जोकि एक केबल के साथ connect होता था और उसे किसी एक जगह पर ही रखना पड़ता था और अगर हमे टेलीफोन पर बात करनी होती थी तो हमें उसके आगे बैठकर बात करनी पड़ती थी.

पर समय के साथ टेलीफोन, मोबाइल phones में बदल गए.

मोबाइल phones छोटे होते अजन और आप इसे अपनी जेब आदि में रखकर एक जगह से दूसरी जगह बड़ी आसानी से लेजा सकते हैं.

#10 मोबाइल फोन की Alarm की सुविधा

आप mobile phones में alarms और reminders लगा सकते हैं. आप अपने फोन में अपने हर रोज़ की To-Do List भी बना सकते हैं.

मोबाइल फोन आपको रोज़ सुबह जल्दी उठने में मदद कर सकता है और साथ ही साथ आपको आपके हर रोज़ के काम भी बता सकता है.

#11 मोबाइल फोन में Flashlight की सुविध

पुराने समय में हमे अंधेरे वाली जगहों पर साथ में torch रखने की जरूरत पड़ती थी.

लेकिन आज के मोबाइल phones में flashlight की सुविधा भी है, जिसकी वजह से हमें साथ में अंधेरे में torch को रखने की जरूरत नहीं है.

हम बड़ी आसानी से मोबाइल की flashlight का इस्तेमाल कर सकते हैं.

#12 मोबाइल फोन में कैलकुलेटर की सुविधा

मोबाइल phones में कैलकुलेटर की सुविधा भी आती है.

जिसकी मदद से आप बड़ी आसानी से किसी भी जगह पर कुछ भी कैलकुलेट कर सकते हैं जैसे कि बिल्स, टैक्स आदि.

अभी आप को आपके साथ कैलकुलेटर रखने की जरूरत नहीं है क्यूंकि वह सुविधा फोन में ही उपलब्ध है.

आप scientific calclulations भी अपने फोन के माध्यम से कर सकते हैं.

#13 Address Book और Contacts की सुविधा

मोबाइल फोन के पहले लोग contact numbers को याद रखने के लिए diaries का इस्तेमाल करते थें.

लेकिन आज के ज़माने में मोबाइल phones बहुत सारे contact numbers save करके रख सकते हैं.

आप बड़ी आसानी से किसी का भी contact number अपनी contact list में सर्च करके ढूंढ सकते हैं.

आप अपने contact numbers को डाउनलोड कर सकते हैं या फिर direclty गूगल ड्राइव में save कर सकते हैं, तो ऐसे में किसी भी number के गुम होने का सवाल ही नहीं उठता.

आप बड़ी आसानी से किसी नंबर के डिलीट होने के बाद उसे backup के ज़रिए वापस ला सकते हैं.

#14 मोबाइल फोन पैसे बचाता है

मोबाइल का आविष्कार होने से पैसों की बचत होनी भी शुरू हुई है.

मोबाइल की खोज होने से पहले लोग पुराने संचार के साधनों पर काफी पैसा खर्च करते थें.

पर फोन की खोज होने के बाद अब लोग बड़ी आसानी से एक दूसरे से कम पैसों में बात कर सकते हैं.

इसके अलावा लोग अपने घर पर बैठे ही कई तरह की चीजों को मंगवा सकते हैं, जिसकी वजह से उन्हें बाहर नहीं जाना पड़ता.

इस वजह से भी पैसों की बचत होती है.

हम आशा करते हैं कि आप अभी तक Advantages of Mobile Phone in Hindi के बारे में अच्छे से जान चुके होंगे.

मोबाइल के नुकसान – Disadvantages of Mobile Phones in Hindi

Disadvantages of Mobile Phones in Hindi

हमारे द्वारा नीचे बताये गए Disadvantages of Mobile Phones in Hindi और Bad Effects of Mobile Phones on Students in Hindi दोनों एक ही हैं, इसलिए आप confuse मत होना.

#1 मोबाइल फोन से बीमारियां लगती हैं

हमेशा मोबाइल फोन का ही इस्तेमाल करते रहने से मोबाइल की लत लग जाती है और इस लत से बहुत सारी बीमारियां भी लग जैती है, जैसे कि mental disorders, आंखों की समस्या, आंखों के नीचे डार्क circles का पड़ना आदि.

बहुत सारे लोग हर समय मोबाइल का इस्तेमाल करते रहते हैं और उन्हें मोबाइल की लत लग जाती है जोकि उन्हें बार बार मोबाइल चलाने को कहती है.

ऐसे लोगों को बाहर जाना अच्छा नहीं लगता और वे अपने रिश्तेदारों, घरवालों आदि के लिए समय नहीं निकाल पाते.

मोबाइल फोन का लगातार इस्तेमाल करने से लोगों के अंदर अकेलापन, depression आदि भी आने लगता है.

मोबाइल फोन वैसे तो अच्छे हैं लेकिन एक हद तक, अगर आप इसका हद से ज्यादा इस्तेमाल करते हैं तो ये आपको ही नुकसान पहुंचाएंगे.

#2 समय की बरबादी

मोबाइल फोन का काफी इस्तेमाल करने से समय की बरबादी होती है.

इस समस्या से बहुत सारे students और छोटी उम्र के बच्चे ग्रस्त हैं.

वे हर समय मोबाइल फोन की मांग करते हैं ताकि वे वीडियो games, फिल्मों, गानों आदि से अपना मनोरंजन कर सकें और अपना कीमती समय बरबाद में सकें.

इस तरह से मोबाइल फोन students और teenagers का समय बरबाद करता है और उन्हें उनकी पढ़ाई से भी दूर करने का कारण बनता है.

#3 मोबाइल फोन ध्यान भटकाने वाली वस्तु है

मोबाइल फोन आज के समय में सबसे बड़ी ध्यान भटकाने वाले चीज़ है.

लोग हमेशा अपने फोन का इस्तेमाल करते हैं चाहे वो कहीं घूमने गए हो, पढ़ रहे हो या ड्राइविंग कर रहे हो.

मोबाइल फोन से लोगों का बहुत ज्यादा ध्यान भटकता है.

बहुत सारे सड़क हादसे मोबाइल फोन का इस्तेमाल करते वक़्त होते हैं. मोबाइल फोन का बहुत ज्यादा इस्तेमाल करने से आपकी जान मुश्किल में भी पढ़ सकती है.

मोबाइल फोन बहुत सारे students को उनकी पढ़ाई से भटकाने का काम भी करता है.

#4 मोबाइल फोन के ऊपर पैसे खराब करना

आज के समय में मोबाइल फोन पैसे खराब करने का भी एक बड़ा साधन है.

नए और महंगे मोबाइल फोन खरीदना और इस्तेमाल करना आज का fashion बन गया है.

हर एक दूसरा व्यक्ति नया और महंगा मोबाइल फोन खरदीना चाहता है.

अमेरिका में काफी लोग iPhone का नया मॉडल खरीदने के लिए अपनी किडनियां भी बेच देते हैं.

Click To Tweet | Share on WhatsApp

लोगों को नए और महंगे फोन खरीदने की लत लग गई है, जिस पर वे अपना काफी पैसा खर्च करते हैं.

लोग इसके अलावा फोन के इंटरनेट पर, और सेवाओं आदि पर भी काफी पैसा खर्च करते हैं.

#5 मोबाइल फोन की लत

किसी भी चीज का हद से ज्यादा इस्तेमाल करना उस चीज की लत कहलाता है, जोकि बहुत बुरी होती है.

वैसे ही कई लोगों को मोबाइल फोन का हद से ज्यादा इस्तेमाल करने की लत लग जाती है.

मोबाइल फोन के addictuion को “nomophobia” कहा जाता है.

इस तरह की बीमारी में कोई भी व्यक्ति अपने आप को मोबाइल फोन का इस्तेमाल करने से रोक नहीं पाता.

वह अपने आप का मोबाइल के बिना कोई अस्तित्व ही नहीं समझता.

वो मोबाइल फोन के बिना कुछ मिनट भी नहीं रह सकता.

इसके अलावा मोबाइल फोन और भी बहुत सारे स्वास्थ्य रोगों का कारण बनता है जैसे कि इंसान का हर समय टेंशन में रहना, गुस्सा करना, depression में चले जाना, अकेलेपन का शिकार होना आदि.

#6 मोबाइल फोन के ज़रिए दूसरे व्यक्ति को नीचा दिखाना

मोबाइल फोन के users के साथ cyberbullying होना काफी मशहूर हो गया है.

बहुत सारे teenagers और students को मोबाइल फोन का इस्तेमाल करके उनके दूसरे साथियों के द्वारा नीचा दिखाया जाता है.

ज्यादातर teenagers मोबाइल फोन का इस्तेमाल अपने साथियों का मज़ाक उड़ाने या उन्हें किसी कारण से नीचा दिखाने के लिए करते हैं.

पर कई बार ऐसे एक दूसरे को नीचा दिखाने और एक दूसरे का मज़ाक उड़ना काफी भारी पड़ जाता है. यह काफी बच्चों की जान खतरें में डाल देता है.

रिसर्च से यह पता चलता है कि ज्यादातर लोग जो cyberbullying का शिकार होते हैं, वो आत्म हत्या करने की कोशिश करते हैं.

अगर आप भी जाने अनजाने में अपने किसी साथी को नीचा दिखा रहे हैं या उसका मज़ाक उड़ा रहे हैं तो कृपया उसे छोड़ दीजिए, क्यूंकि cyberbullying बहुत बुरी चीज है.

#7 मोबाइल फोन के साथ Security की समस्या

बहुत सारे mobile phones में securiry से संबंधित कोई समस्या आनी आम बात है.

तो ऐसे में अगर आपका फोन अपडेटेड नहीं है तो hackers के द्वारा आपके फोन को हैक करना और आपका financial और private data चोरी करना काफी आसान हो जाता है.

डाटा के चोरी होने से काफी लोगों की शख्शियत, पैसे, इज्ज़त आदि चली जाती है.

यह एक बहुत बड़ा मोबाइल का bad effect है, जोकि आपकी ज़िन्दगी पर काफी बुरा प्रभाव डाल सकता है.

#8 मोबाइल फोन का हद से ज्यादा इस्तेमाल करने से पढ़ाई का नुकसान

मोबाइल का हद से ज्यादा इस्तेमाल करने से students की पढ़ाई पर बहुत बुरा प्रभाव पड़ता है, जिससे उनकी पढ़ाई का नुकसान होता है.

मोबाइल फोन का ज्यादा इस्तेमाल करने से students का समय खराब होता है, उन्हें मोबाइल फोन की लत लग जाती है.

मोबाइल फोन students को उनकी पढ़ाई से ध्यान भटकाने का अहम रोल अदा करता है, जिनसे उनके परीक्षाओं में नंबर कम होते हैं.

#9 मोबाइल फोन रिश्तों में दूरियां बनाता है

वैसे तो मोबाइल एक जगह के लोगों को दूसरी जगह के लोगों के साथ जोड़ने और उनके साथ बात चीत करने का सबसे तेज और आसान तरीका है.

पर अगर मोबाइल फोन का अच्छे से इस्तेमाल ना किया जाए तो यह हमें हमारे दोस्तों, घरवालों, रिश्तेदारों आदि से दूर करने का बड़ा कारण बनता है.

कई लोगों के तो मोबाइल के हद से ज्यादा इस्तेमाल करने से तलाक भी ही जाते हैं, क्यूंकि वे अपने पार्टनर को समय देने के बजाए अपने फोन में ही रहते हैं.

काफी लोग अपने घर में होते हुए भी अपने घरवालों की समय नहीं दे पाते क्यूंकि वे अपनी फोन की स्क्रीन से ही जुड़े रहते हैं और अपने घरवालों से बात करने का समय नहीं निकाल पाते.

#10 नींद से संबंधित बीमारियां

मोबाइल का हद से ज्यादा इस्तेमाल बहुत सारी नींद कि बीमारियों का कारण भी बनता है.

जो लोग मोबाइल फोन का हद से ज्यादा इस्तेमाल करते हैं, वे जब सोने जाते हैं तब भी उनका मोबाइल चलाने को मन करता रहता है.

जिससे उनका सोने का समय बिगड़ जाता है, सोने को मन नहीं करता और आंखों के नीचे अंधेरे में फोन चलाने से dark circles भी पड़ जाते हैं.

#11 मोबाइल फोन से बहुत सारे हादसे होते हैं

काफी हादसे मोबाइल फोन का इस्तेमाल करते समय होते हैं.

कई लोग ड्राइविंग करते समय फोन का इस्तेमाल करते हैं दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं, इसमें वे अपनी तो जान खतरें में डालते ही हैं लेकिन साथ ही साथ दूसरे लोगों की जान को भी संकट में डालते हैं.

कई लोग motorcycle चलाते समय अपने कानों में headphones लगाते हैं और गाने सुनते हैं, इससे भी काफी हादसे होते हैं, जैसे कि दूसरे वाहन का हॉर्न सुनाई ना देना, रेल गाड़ी के फाटक पर रेल गाड़ी की आवाज़ का सुनाई ना देना आदि.

ऐसे में आपको अपने मोबाइल फोन का इस्तेमाल कभी भी सफर करते समय नहीं करना चाहिए, क्यूंकि ज़िन्दगी किसी भी फोन से ज्यादा कीमती है.

#12 मोबाइल फोन पर Fraud होना

मोबाइल फोन के माध्यम से बहुत ज्यादा fraud होते हैं, जोकि आज के समय में आम बात बन गई है.

सबसे ज्यादा होने वाले frauds में आपको कॉल करके, मैसेज भेजकर, ईमेल करके आदि तरीकों से आपके बैंक की जानकारी मांगी जाती है और जो लोग अपने बैंक की जानकारी दे देते हैं वे अपने बैंक के सारे पैसे गवा देते हैं.

आप एक बात हमेशा याद रखिए, बैंक कभी भी आपसे आपके बैंक की जानकारी फोन पर या मैसेज आदि करके नहीं मांगता, इसलिए आप कभी भी अपनी OTP आदि किसी से सांझा मत कीजिए.

हम आशा करते हैं कि आप अभी तक Disadvantages of Mobile Phone in Hindi के बारे में अच्छे से जान चुके होंगे.

Conclusion

आज के इस लेख में हमने अपको Advantages and Disadvantages of Mobile Phones in Hindi के बारे में विस्तार में बताया है.

अगर आपने हमारे द्वारा दिए गए Hindi Essay on Mobile Advantages and Disadvantages के बारे में अच्छे से पढ़ा है तो आपने आज काफी अच्छी जानकारी हासिल की है.

अगर आपको हमारा लेख अच्छा लगा है तो आप हमारे लेख को अपने रिश्तेदारों, दोस्तों आदि के साथ सांझा जरूर कीजिए ताकि वे भी मोबाइल फोन की लाभ और हानियों के बारे में जान सकें.

अगर आपके आस पास कोई teenager या स्टूडेंट है तो आप इस लेख को उनके साथ भी सांझा कीजिए ताकि वे अपने भविष्य को मोबाइल फोन से सुरक्षित कर सकें.

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *