ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए – 19 ज़बरदस्त तरीके (2023)

अगर आप ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए जानना चाहते हैं, तो आप बिल्कुल सही पोस्ट पढ़ रहे हैं.

आज के इस पोस्ट में हम आपको इंटरनेट से पैसे कैसे कमाए के तरीकों के बारे में Step By Step बताने जा रहे हैं.

अगर आपको इंटरनेट से पैसे कमाने के बारे में बिल्कुल भी नहीं पता है तो यह पोस्ट आपके लिए सबसे ज्यादा लाभकारी होगा.

हमारा यकीन, मानिए अगर आप हमारे द्वारा बताए जाने वाले किसी भी तरीके को पकड़ कर उस पर कुछ महीने डटकर मेहनत करते हैैं. तो आप यकीनन अच्छी खासी कमाई करने लगेंगे.

इस लेख में हमने आपको ऑनलइन पैसे कमाने के तरीकों के बारे में बताया है, लेकिन अगर आप ऑफलाइन किसी व्यवसाय को शुरू करना चाहते हैं तो आप हमारे “Low Investment Small Business Ideas in Hindi” लेख को पढ़िए.

Table of Contents show

ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए – 16 तरीके

Online-Paise-Kaise-Kamaye

हर कोई पैसे कमाना पसंद करता है. और करे भी क्यों ना? पैसा भले ही इंसान को सीधे खुशी ना देता हो लेकिन वो हमारी ज़िन्दगी में एक अहम रोल अदा करता है.

आज के समय में जिसके पास पैसा है, उसको ही समाज में ज्यादा माना जाता है.

लेकिन हमारे देश भारत में बेरोज़गारी के ज़्यादा होने से बहुत अच्छी अच्छी डिग्रियां लेने वाले बहुत सारे लोगों को नौकरी नहीं मिलती.

और वो थक हार कर बैठ जाते हैं.

हैरानी की तो यह बात है के ज्यादातर लोगों को यह नहीं पता के ऑनलाइन कुछ घंटे काम करके काफी अच्छे पैसे कमाए जा सकते हैं. और जो ऑनलाइन अलग अलग फील्ड में काम कर रहे हैं वो काफी अच्छे नोट छाप रहे हैं.

अगर हम किसी को बताते हैं कि ऑनलाइन काफी अच्छी कमाई की जा सकती है तो उनमें से ज्यादातर लोग यह कहते हैं कि यह सब fraud है.

ऐसा नहीं है कि ऑनलाइन fraud नहीं होते लेकिन आपको सही गलत की पहचान करनी आनी चाहिए.

और आप को बता दें के अभी के आने वाले कुछ साल भारत में ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए काफी अच्छे हैं, क्यूंकि अभी हमारा भारत डिजिटल हो रहा है.

और अगर आपने अभी इस मौके को गवा दिया तो आने वाले समय में और कॉम्पटीशन बड़ जाएगा.

तो चलिए अभी हम बढ़ते हैं अपने पोस्ट की तरफ.

ऑनलाइन पैसा कमाने के लिए आपको क्या चाहिए

अगर आप सच में ऑनलाइन पैसे कामना चाहते हैं तो आपको नीचे दी गई चीजों कि जरूरत पड़ेगी:

#1 सीखने की इच्छा: यह सबसे जरूरी है क्यूंकि जब तक आप कुछ सीखोगे नहीं तो आप अच्छी कमाई नहीं कर सकते. क्यूंकि कहते हैं जितना आप सीखोगे और Implement करोगे आप उतना ही ज्यादा कमायोगे.

#2 आपके पास एक अच्छा Internet Connection होना चाहिए.

#3 आपके अंदर काफी धैर्य होना चाहिए: एक पेड़ रातो रात बड़ा नहीं हो जाता, उसे बड़ा होने में काफी वक़्त लगता है. ऐसे ही ऑनलाइन पैसा कमाने में होता है, इसलिए आपके अंदर धैर्य होना लाजमी है.

#4 आपको सही और ग़लत की पहचान करनी आनी चाहिए: आप जितना अपने फील्ड में सीखते जायोगे आपको उतना ही अपने फील्ड में सही और गलत का पता चलता चला जायेगा.

तो चलिए अब बड़ते हैं हम, अपने ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए के तरीकों की तरफ:

1. Affiliate Marketing से ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए

यह ऑनलाइन पैसा कमाने का एक ऐसा तरीका है, जिसमें earning की कोई लिमिट नहीं है. अब आपके मन में एक सवाल आ रहा होगा के एफिलिएट मार्केटिंग क्या है? तो चलिए इसके बारे में एक उदाहरण से जानते हैं.

मान लीजिए आपके टीवी बेचने की दुकान है, और आपके पास कोई ग्राहक नहीं आ रहा या किसी कारण से आपके टीवी नहीं बिक रहे.

तो ऐसे में आपको एक बंदा मिलता है और आप उसे कहते हैं कि अगर तुम मेरा प्रोडक्ट बिकाओगे तो मै तुम्हे 20% कमीशन के तौर पर हर सेल पर दूंगा.

तो ऐसे में आपको कुछ करना पड़ा और वो बंदा आप के लिए सेल लेकर आने लगा.

इसी को एफिलिएट मार्केटिंग कहते हैं. ऑनलाइन आपको सिर्फ प्रोडक्ट या सर्विस को प्रमोट करना होता है और अपनी एफिलिएट लिंक जोकि उस एफिलिएट वेबसाइट की तरफ से दी जाती है जो अपना प्रोडक्ट बिकवाना चाहती है से सेल करवानी होती है, और आपको इसके बदले में commission दी जाती है.

हमारे भारत में Amazon और होस्टिंग के एफिलिएट प्रोग्राम मशहूर हैं.

अब आप जान चुके होंगे कि एफिलिएट मार्केटिंग में प्रोडक्ट या सर्विस को प्रमोट करके पैसे मिलते हैं, आप इस पोस्ट को पूरा पढ़िएगा हमने अगले कुछ तरीकों में आपको बताया है कि कैसे आप एफिलिएट प्रोडक्ट को प्रोमोट कर सकते हैं.

2. ब्लॉगिंग से ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए

इसके लिए आपको किसी फिल्ड में माहिर होना जरूरी होगा और आपको अच्छा लिखना आना चाहिए होगा. और साथ ही साथ आपको SEO भी आना चाहिए होगा.

देखिए, आप ब्लॉग तो 10 मिनट में बनाकर शुरू करके कंटेंट पब्लिश करना शुर सकते हैं. लेकिन जब तक आपको SEO नहीं आयेगा आप गूगल में अपने ब्लॉग को रैंक नहीं कर पाएंगे.

शायद आपको ऊपर हमारे द्वारा SEO के बारे में जो बताया गया है समझ में ना आया हो. लेकिन अगर आपको लिखना पसंद है और आप ब्लॉगिंग के फील्ड में जाना चाहते हैं, तो आप कृपया SEO के बारे में कम से कम एक महीना जरूर पढ़िएगा क्यूंकि इसके बिना ब्लॉगिंग शुरू करना अंधेरे में तीर चलाने के बराबर है.

हमने नीचे SEO की प्लेलिस्ट दी है अगर आप ब्लॉगिंग ही करना चाहते हैं तो आप कृपया इसे पूरा जरूर देखे.

SEO Course Playlist in Hindi

आप उस ही कैटेगरी में अपना ब्लॉग शुरू कीजिएगा जिसमें आप का interest हो.

उदाहरण के तौर पर अगर आपका interest टेक्नोलॉजी पीएमएमई है तो आप उस टॉपिक पर ही अपना ब्लॉग शुरू कीजिए, क्यूंकि अगर आप अपने interest वाले टॉपिक पर ब्लॉग शुरू करेंगे तो आपके पास कभी भी कंटेंट की कमी नहीं रहेगी.

वहीं दूसरी तरफ अगर आप अपने इंटरेस्ट के टॉपिक पर ब्लॉग शुरू नहीं करते तो आप एक समय पर अपने ब्लॉग से निराश हो जाएंगे और आपको कंटेंट के ideas नहीं आयेंगे.

ब्लॉगिंग से पैसे कमाने के तरीके:

#1 Advertisement: आप किसी ऑनलाइन adveritsement करने वाली कंपनी से जुड़कर उसकी Ads अपनी वेबसाइट पर लगवा सकते हैं और काफी अच्छी कमाई कर सकते हैं.

ऑनलाइन बहुत सारी advertising कंपनी मौजूद हैं, जैसे कि Adsense, Media.net, infolinks आदि.

इसमें से सबसे मशहूर Adsense है जोकि गूगल का ही एक Product है.

सभी नए ब्लॉगर का Adsense का Approval लेना सपना होता है.

लेकिन एडसेंस का Approval लेना इतना भी आसान नहीं है, इस के लिए आपको एडसेंस की कुछ requirements को पूरा करना होगा.

जिन Requirements के बारे में आप हमारे Adsense कैसे Approve करें पोस्ट में पढ़ सकते हैं.

#2 Sponsored Post/Ad: जब आपका ब्लॉग एक अच्छी उचाई पर पहुंच जाएगा, तब आपको बहुत सारी कंपनियां contact करेंगी और अपने प्रोडक्ट को प्रोमोट करने के लिए कहेंगी और आपको अच्छे पैसे भी देंगी.

कई कंपनियां अपनी Ad को आपको वेबसाइट की एक खास जगह पर लगाने के लिए भी पैसे देंगी.

#3 Affiliate Markeitng: जैसा कि हमने आपको ऊपर बताया था कि आने वाले कुछ तरीकों में हम आपको Affiliate Marketing के product को प्रोमोट ऐसे करें यह बताएंगे.

आप अपने ब्लॉग पर प्सोट लिख कर और SEO के ज़रिए किसी खास कीवर्ड को टारगेट करके जिस से स्मभधित आपका प्रोडक्ट है, उसे प्रोमोट कर सकते हैं.

ब्लॉग पर एफिलिएट मार्केटिंग से प्रोडक्ट को बेचने के लिए आप फेसबुक, गूगल आदि पर Ads भी चला सकते हैं.

3. यूट्यूब से ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए

YouTube के बारे में वैसे कौन नहीं जानता, YouTube गूगल का ही Product है. YouTube, गूगल के बाद एक बहुत बड़ा सर्च इंजन है.

आप YouTube पर काफी विडियोज़ देखते होंगे, लेकिन क्या आप ने कभी सोचा है कि आप YouTube से भी चैनल बना के पैसे कमा सकते हैं.

हमें यकीन है कि अगर आप ने सोचा भी होगा तो कभी अच्छे से कोशिश नहीं की होगी इसके बारे में जानने की.

आप YouTube पर चैनल बनाकर विडियोज़ पब्लिश करके पैसे कमा सकते हैं.

अगर आप YouTube पर सफल होना चाहते हैं तो आपका किसी फील्ड में माहिर होना जरूरी है, क्यूंकि लोग आपकी वीडियो को तभी देखेंगे जब आप उनसे ज्यादा किसी फील्ड के बारे में जानते होंगे.

शुरुआत में आपके YouTube पर केवल 10-15 Views ही आयेंगे, लेकिन अगर आप लगातार बिना demotivate हुए काम करते जाएंगे तो आपको सफलता ज़रूर मिलेगी.

YouTube से पैसे कमाने के तरीके:

#1 Adsense: एडसेंस YouTube से एक अच्छा ऑनलाइन पैसा कमाने का तरीका है. आप भी अपने यूट्यूब चैनल से एडसेंस से काफी अच्छी कमाई कर सकते हैं.

लेकिन आपको YouTube के Adsense से पैसे कमाने के लिए 1,000 सब्सक्राइबर्स और 4,000 घंटे का Watch Time पूरा करना होगा.

घबराइए नहीं अगर आप अपने YouTube चैनल पर जमकर मेहनत करेंगे तो यह भी आसानी से पूरा हो जाएगा.

#2 Affiliate Marketing: जैसा कि हमने आपको ऊपर Adsense के बारे में बताया, अगर आप Adsense को अपने यूट्यूब चैनल पर लगा भी लेते हैं तो आपको एक सीमित घर बैठे कमाई ही होगी.

लेकिन क्या आप जानते हैं कि आप गूगल एडसेंस को अपने चैनल पर लगाए बिना काफी अच्छी कमाई कर सकते हैं.

जी हां, इस के लिए आपको कोई niche (टॉपिक) चुनना होगा.

उदाहरण के लिए अगर आपका ब्लॉगिंग में बहुत ज्यादा इंटरेस्ट है, तो आपका niche ब्लॉगिंग है.

तो अगर आप ब्लॉगिंग के ऊपर चैनल बनाएंगे तो आपके साथ वो ही लोग जुड़ेंगे जो ब्लॉगिंग में interest रखते होंगे.

भले ही आपके सब्सक्राइबर्स कम हो लेकिन अगर आप ब्लॉगिंग का चैनल चला रहे हो तो आप एफिलिएट मार्केटिंग से किसी भी प्रोडक्ट जैसे कि होस्टिंग आदि को प्रोमोट करके अच्छी कमाई के सकते हैं.

अगर आप बिना niche चुने भी ऐसे ही चैनल बनाकर एफिलिएट मार्केटिंग करते हैं, तो आपको earning तो होगी, लेकिन इतनी नहीं.

#3 Sponsored Video: जब आपका चैनल पॉपुलर हो जाएगा तब आपको बहुत सारे ब्रांड अपने प्रोडक्ट का आपके चैनल पर वीडियो बनाकर रिव्यू करने के लिए कहेंगे. इस के लिए को आपको काफी अच्छी रकम भी देंगे.

हमें लगता है कि आप अभी तक मशहूर ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए के तरीकों के बारे में अच्छे से जान चुके होंगे.

4. ऑनलाइन कोर्स बेचकर पैसे कमाए

अगर आप ऑफलाइन कोई स्किल सीखना या कोई कोर्स करना चाहते हैं तो आपको किसी कॉलेज या एकेडमी के साथ जुड़ना पड़ेगा.

लेकिन वहीं अगर आप ऑनलाइन कोई स्किल सीखना या कोर्स करना चाहते हैं, तो ऑनलाइन बहुत सारे प्लेटफॉर्म मौजूद हैं. यहां से आप कोर्स को खरीद कर स्किल को सीख सकते हैं.

ऑनलाइन कोर्स कैसे बेचे

जैसा कि हमने ऊपर आपको बताया के आप ऑनलाइन कोर्स करके नए स्किल को सीख सकते हैं या फिर पुराने स्किल को improve कर सकते हैं.

अगर आप पहले से किसी स्किल में माहिर हैं तो आप अपने उस स्किल को ऑनलाइन बेचकर पैसे कमा सकते हैं.

ऑनलाइन बहुत सारे कोर्स सेलिंग प्लेटफॉर्म हैं,था पर जाकर आप अपने स्किल की विडियोज़ बनाकर उनको वहां पर अपलोड करके pirce set करके अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं.

ऑनलाइन कोर्स बेचने के लिए वैसे तो बहुत सारे platform हैं, लेकिन Udemy नाम का प्लेटफॉर्म काफी मशहूर है.

आप यहां पर अपने कोर्स को लिस्ट करके price set करके काफी अच्छी कमाई कर सकते हैं, जब कोई भी आपका कोर्स खरीदेगा तो अपने जो price set किया होगा उसमें से udemy अपना कमीशन रख कर बाकी के पैसे आपको से देगा.

5. आर्टिकल लिखकर पैसे कमाए

अगर आपको लिखना अच्छा लगता है तो यह सभी ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीकें में से आपके लिए best है.

अगर आप इंग्लिश या किसी और भाषा में अच्छा आर्टिकल लिख लेते हैं, तो आप लोगों के ब्लॉग या वेबसाइट के लिए आर्टिकल लिखकर काफी अच्छी कमाई कर सकते हैं.

और अगर आपको थोड़ा बहुत SEO आता हो तो सोने पे सुहागा हो जाएगा.

आर्टिकल लिखकर ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए

आप बड़ी बड़ी वेबसाइट को उनके ई-मेल से approach कर सकते हैं. और उन्हें अपने आर्टिकल के सैंपल भेज सकते हैं. अगर आप हर रोज़ 4-5 वेबसाइट को मेल करेंगे तो जरूर कोई ना कोई वेबसाइट आपको ज़रूर काम देगी.

आप सोशल मीडिया से भी जैसे के LinkedIn से भी कंपनियों को approach कर सकते हैं.

आप फेसबुक पर बड़े बड़े ग्रुप्स को join कर सकते हैं, जिनमें आर्टिकल की need से सम्बन्धित पोस्ट किए जाते हो.

6. अपनी स्किल बेचकर पैसे कमाए

आज कल सारे बिजनेस ऑनलाइन हो रहे हैं, तो ऐसे में लोगों को अपने बिजनेस के लिए ऑनलाइन कोई भी काम जैसे SEO, SMO, Coding आदि करवाने के लिए Experts को ढूंढते हैं. जो उनका काम करदे.

तो ऐसे में आप अगर किसी स्किल में माहिर हैं, तो आप ऑनलाइन बिजनेस के साथ part time या फिर full time काम कर सकते हैं.

आप चाहे तो अपने एरिया के local business के साथ भी काम कर सकते हैं.

आप अभी तक अब जान चुके होंगे कि internet se paise kaise kamaye in hindi.

7. Graphic Designing से ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए

वैसे Graphic Designing भी एक स्किल है लेकिन हम इसके बारे में आपको थोड़ा डिटेल में बताना चाहते हैं.

यह ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए का आपके लिए सबसे अच्छा तरीका होगा अगर आपको वेब डिजाइन, और logo डिजाइन करने में इंटरेस्ट है.

इसके लिए आपको लैपटॉप की जरूरत पड़ेगी जिसकी कम से कम specs 8gb ram और i5 processor होना चाहिए. क्यूंकि ग्राफिक डिजाइन के लिए Adobe Illustrator, Photoshop आदि सॉफ्टवेयर की जरूरत पड़ती है जोकि heavy होते हैं.

आप logo डिजाइन या web डिजाइन का काम पाने के लिए Fiverr, Upwork आदि का इस्तेमाल कर सकते हैं.

8. वीडियो एडिटिंग करके ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए

इंटरनेट की दुनिया में वीडियो एडिटर की काफी मांग है जोकि मशहूर सॉफ्टवेयर्स जैसे Adobe Premiere Pro, Sony Vegas Pro आदि को चलाना जानता हो. अगर आप 2-3 महीने लगाकर इन सॉफ्टवेयर्स में वीडियो एडिट करना सीख लेते हो तो आप काफी अच्छी कमाई कर सकते हो.

आप वीडियो एडिटिंग का काम search करने के लिए fiverr, upwork आदि का इस्तेमाल कर सकते हैं.

Video Editing के काम में एक खास बात यह है कि इसमें आपको बिलकुल भी काम की कमी महसूस नहीं होगी.

अगर आपको Fiverr, Upwork आदि पर काम नहीं भी मिलता तो आप सीधे बड़े बड़े youtube channels और growing companies को वीडियो एडिटर के तौर पर approach कर सकते हैं. और आपको काम मिल भी जाएगा.

आप चाहे तो अपने Video Editing के skill को बिजनेस में भी बदल सकते हैं.

आपको बस 2-3 महीने लगाकर वीडियो एडिटिंग सीखनी है और आगे जाकर अपने लोकल एरिया में मशहूर Restaurant, Hotels आदि को free में उन के लिए वीडियो एडिट करने के लिए approach करना है.

मशहूर restaurants, hotels आदि को छोटी मोटी वीडियो एडिटिंग करवाने की जरूरत पड़ती रहती है.

इसके बाद आपको ऐसे करके 10-20 hotels आदि के लिए फ्री में काम करके testimonials इकठ्ठा करने हैं और फिर बाद में आप उन testimonials को दिखाकर 11 या 21वें कस्टमर से पैसे चार्ज करना शुरू कर सकते हैं.

9. ऑनलाइन समान बेचकर पैसे कमाए

अगर आप किसी चीज को बेचना चाहते हैं तो आप उसे थोक में खरीद कर amazon, flipkart आदि पर बेच सकते हैं.

आपको इस के लिए पहले थोड़ा पढ़ना होगा और रिसर्च करनी होगी कि flipkart, anazon आदि पर जिस पर भी आप अपना समान बेचना चाहते हैं, वहां पर किस तरह का समान बिकता है.

और फिर आप उस तरह के समान की बेच सकते हैं.

हम आपको सलाह देंगे कि आप किसी trusted (amazon, flipkart आदि) ऑनलाइन मार्केटप्लेस के साथ ही जुड़े.

अगर आप अपने घर में पुराने पड़े किसी समान को जो आपके काम का नहीं है या फिर आप उसका इस्तेमाल नहीं करते उसको बेचना चाहते है तो भी ऑनलाइन बेच सकते हैं. इस के लिए आपको OLX पर register करना होगा.

आप OLX पर अपने किसी भी समान को आसानी से बेच सकते हैं.

हम आशा करते हैं कि आप जान चुके होंगे कि समान बेचकर ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए.

10. Reselling करके ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए

अगर आपके अंदर मार्केटिंग का हुनर है और आप किसी चीज को अच्छे से बिकवा सकते हैं, तो आप reselling कर सकते हैं.

यह थोड़ा बहुत एफिलिएट मार्केटिंग जैसा है, लेकिन इसमें आपको एक platform मिलता है, जिसके ज़रिए आप किसी भी प्रोडक्ट जोकि उस प्लेटफॉर्म पर मौजूद हैं, को प्रोमोट करके earning कर सकते हैं.

इसमें फायदे की बात यह है कि आप कस्टमर कि प्रोडक्ट का Price अपना बता सकते हैं.

उदाहरण के लिए मान लीजिए आप कोई reselling प्लेटफॉर्म से shoes बेच रहे हैं, जिसका Price 200 है, इसका मतलब 200 रुपए प्रोडक्ट को बनाने वाले और reseller प्लेटफॉर्म को चाहिए.

अब आपने वहां से प्रोडक्ट की इमेज और description उठाई और उन्हें व्हाटसएप पर या किसी और प्लेटफॉर्म पर किसी को भेज दिया, जो आपको लगता है कि यह इस प्रोडक्ट को खरीद सकता है.

अब जब भी वो व्यक्ति आपसे प्रोडक्ट का price पूछे तो आप 200 के ऊपर अपनी कमीशन का ख्याल रखते हुए कितना भी बता सकते हैं.

और जिस price पर आपका कस्टमर और आप सहमत हो उसे final कर सकते हैं.

और जब आपका कस्टमर प्रोडक्ट को खरीदने के लिए सहमत हो जाए तब आप उससे उसकी contact डिटेल लेकर उस reseller प्लेटफॉर्म(जिसके साथ आप जुड़े है) में फाइनल हुए प्राइस के साथ डाल सकते हैं.

अब को भी व्यक्ति shoes की डिलीवरी करने आपके कस्टमर के पास जाएगा वो उससे 200 रुपए नहीं मांगेगा बल्कि इतने रुपए मांगेगा जितने आपने फाइनल किए थे.

तो इसमें आप प्राइस अपने हिसाब से decide करके अपनी कमीशन को सुरक्षित कर सकते हैं.

भारत में बहुत सारे मशहूर Resellling प्लेटफॉर्म है जैसे कि meesho, glow road आदि.

आप इन में से किसी प्लेटफॉर्म के स्थ जुड़ सकते हैं, लेकिन हम आपको सलाह देंगे कि आप किसी भी प्लेटफॉर्म के साथ जुड़ने से पहले उसके बारे में अच्छे से जान लीजिएगा.

आप अभी तक जाना चुके होंगे कि रेसलिंग करके ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए.

11. फेसबुक से ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए

आज के समय में फेसबुक का नाम कौन नहीं जनता. आप भी फेसबुक का इस्तेमाल जरूर करते होंगे. क्या आप जानते हैं कि फेसबुक से भी ऑनलाइन पैसे कमाए जा सकते हैं.

आप फेसबुक पर पेज बनाकर, ग्रुप्स को join करके आदि तरीकों से पैसे कमा सकते हैं. फेसबुक से पैसे कमाने के लिए आप हमारे नीचे दीए गए पोस्ट को पढ़िए.

आप हमारे इस पोस्ट से अच्छे तरीके से जान जाएंगे के फेसबुक से ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए.

12. Instagram से ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए

आप इंस्टाग्राम पर किसी niche या टॉपिक पर पेज बनाकर अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं.

इसमें आपको तरीके से पहले Instagram की organic तरीके से मार्केटिंग सीखनी होगी और फिर अच्छे तरीके से niche पर रिसर्च करनी होगी.

इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के तरीके:

#1 Page को बेचकर: आप अपने पेज को किसी niche पर अच्छे से grow करके बेच सकते हैं आपको काफी इससे अच्छी कमाई हो सकती है.

#2 Affiliate Marketing: आप उस ही niche को चुनियेगा जिस पर आप आगे जाकर एफिलिएट मार्केटिंग कर सके.

उदाहरण के लिए अगर आप dogs के niche को चुनते हैं तो आप आगे जाकर जब आपका पेज ग्रो होगा तब dogs के food आदि की एफिलिएट मार्केटिंग कर सकते हैं.

#3 Sponsored Post: आपका पेज अगर किसी बढ़िया niche में grow होगा तो आपको बहुत सारी कंपनी approach करेंगी और आपको अपने पेज पर पोस्ट करने के लिए कहेंगी. इस के लिए वो आपको काफी अच्छे पैसे देंगी.

अभी तक आप काफी हद तक जान चुके होंगे कि नेट से पैसे कैसे कमाएं.

13. Mobile Apps से ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए

अगर आप सिर्फ नेट से अपना जेब खर्च निकालना चाहते हैं, तो इस के लिए इंटरनेट पर बहुत सारे Mobile Apps मौजूद हैं, जिनसे आप काफी अच्छा जेब खर्च निकाल सकते हैं.

Apps जैसे कि MPL, Dream11 आदि, ऐसे और भी बहुत सारे Apps हैं जिनसे आप पैसे कमा सकते हैं.

बहुत सारे apps जैसे कि Meesho आपको एक refferral का 100 से 200 रूपये भी दे देते हैं तो ऐसे में आप apps को reffer करके भी पैसे कमा सकते हैं.

14. Ebook बेचकर ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए

अगर आपको किसी भी तरह की किताबे लिखने का शौंक है तो आप उन्हें ऑनलाइन pdf के form में बेच सकते हैं. इसे ही ebook कहते हैं.

आप किसी भी ebook को बनाने से पहले रिसर्च कर लीजिएगा कि मार्केट में कैसी बुक्स की डिमांड है.

आप अपनी ebook को Amazon, Instamojo पर बेच सकते हैं.

Ebook की ज़्यादा से ज़्यादा सेल करवाने के लिए आप फेसबुक, गूगल आदि Ads का इस्तेमाल कर सकते हैं.

अब आप जान चुके होंगे कि ई-बुक से ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए.

15. Online Paid Survey से पैसे कैसे कमाए

यह पैसे कमाने का तरीका काफी पॉपुलर है. इसमें companies आपको कुछ task पूरे करने पर पैसे देती है.

ऐसे online paid survey बड़ी बड़ी कंपनिया अपने प्रोडक्ट से सम्बन्धित लोगों से review लेने के लिए करती हैं. और इन survey से वो अपने प्रोडक्ट में improvement करते हैं.

वैसे तो अभूत सारी companies paid survey करती हैं, लेकिन Google Awards, paid survey के लिए काफी पॉपुलर हैं.

आपको बस Google Awards के App को डाउनलोड करके अपनी detail देनी है. और जब भी आप के लिए कोई survey होगा तो गूगल आपको बता देगा.

क्यूंकि यह survey google खुद करवाता है इसलिए यह fraud नहीं होते.

जब भी आप Google Awards में कोई Survey पूरा करते हैं, तब आपको कुछ डॉलर्स मिलते हैं.

अगर आप किसी और Online Paid Survey कंपनी के साथ जुड़ना चाहते हैं, तो हम आपको कहना चाहेंगे कि आप पहले उस कंपनी के बारे में अच्छे से जानकारी हासिल कर ले. क्यूंकि ऐसे में fraud होने के chance ज्यादा होते हैं.

अब आप जान चुके होंगे कि Paid Survey से ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए.

16. Stock Marketing से ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए

Stock Market की जब भी बात आती है तो लोग यह सोचते हैं कि Stock Market में Invest करने के लिए हमारे पास काफी ज़्यादा पैसे होने चाहिए, लेकिन ऐसा नहीं नहीं आप काम पैसे भी लगाकर stock market से income कर सकते हैं.

हां यह सच है कि अगर आप ज़्यादा प्रॉफिट चाहते हैं तो आपको ज़्यादा पैसा इन्वेस्ट करना पड़ेगा.

क्यूंकि यह पैसे से पैसा कमाने का काफी अच्छा तरीका है.

अगर आप stock market में इन्वेस्ट करके पैसा कमाना चाहते हैं तो आपको किसी Broker के साथ जुड़ना होगा, जो आपको इन्वेस्ट करने कि अनुमति देगा. भारत में वैसे तो बहुत सारे ब्रोकर्स हैं लेकिन Angel Broking और Zarodha काफी पॉपुलर हैं.

आप इनमें से किसी में जब रजिस्टर करेंगे तो यह आपका Dmat और Trading Account अपने आप खोल देंगे. जिनकी सहायता से आप share market में स्टॉक खरीद या बेच सकते हैं.

शेयर मार्केट में Profit और Loss होने के Chances रहते हैं. और जब आप कोई income करते हैं तो उस पर इनकम टैक्स भी लगता है.

आप अगर शेयर मार्केट के बारे में विस्तार में जानकारी लेना चाहते हैं, तो आप नीचे दी गई वीडियो को जरूर देखिए.

17. Podcast से पैसे कैसे कमाए

अगर आप अपनी वीडियो के साथ लोगों के आगे नहीं आना चाहते या आपको वीडियो एडिटिंग करनी अच्छी नहीं लगती तो आप Podcasting शूर कर सकते हैं.

इसमें बस आपको किसी अच्छे से टॉपिक पर अपना ऑडियो record करना है और उसे एडिट करके podcasting प्लेटफॉर्म पर अपलोड करना है.

इसमें आपको brands sponsorships देंगे, जिससे आपको अपने podcasts में उनके brands का नाम लेने से कमाई होगी.

अगर आप खुद podcast बनाकर अपलोड करने जाते हैं तो ऐसे में मार्केट में बहुत सारे platforms हैं जो आपको podcast अपलोड करने की अनुमति देते हैं, जैसे कि Google Podcast, Spotify आदि.

अगर आप Anchor.fm वेबसाइट पर जाकर अपने podcast को अपलोड करते हैं तो आपका podcast मार्केट में मौजूद सभी podcasting platforms पर अपलोड हो जाएगा.

18. Internship से पैसे कैसे कमाए

बहुत सारी कंपनियां और startups ऐसे लोगों को hire करती हैं, जोकि कोई स्किल सीख रहे होते हैं, यनि के जो लोग अभी अपने field में एक्सपर्ट नहीं होते.

ऐसे में कंपनिया ऐसे लोगों को उनका काम करने में साथ और सीखने का मौका देती हैं और इसके बदले में वो उन्हें कुछ पैसे भी देती हैं.

आप internship में किसी कंपनी में जा सकते हैं और सीखने के साथ साथ पैसे भी कमा सकते हैं.

आप Internshala.Com पर जाकर अपना resume बना सकते हैं, जिसमें आप अपने बारे के कुछ बता सकते हैं और वहां पर अपने field और interest से related internship की offers को अप्लाई कर सकते हैं.

ऐसे में आप जब भी किसी ऑफर में सेलेक्ट होंगे तो आपको internshala की तरफ से inform कर दिया जायेगा.

19. Consultancy देकर पैसे कैसे कमाए

आप चाहे तो consultancy देकर पैसे कमा सकते हैं.

अगर आप किसी field में एक्सपर्ट हैं तो आप उसके रिलेटेड अपना ब्लॉग बनाकर organically ट्रैफिक लेकर लोगों को consultancy बेच सकते हैं.

या फिर आप अपना कोई landing page बनाकर उस पर अपनी consultancy की कॉल का purchase लिंक देकर उस landing page को ads के ज़रिए भी प्रोमोट कर सकते हैं.

आप consultancy को बुक करवाने के लिए instamojo वेबसाइट का इस्तेमाल कर सकते हैं, इससे आप काफी payment methods से पेमेंट accept कर सकते हैं.

Conclusion

हमें आशा करते हैं कि आपको हमारा लेख “ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए” जरूर पसंद आया होगा. आपको ऑनलाइन पैसे कमाने से सम्बन्धित काफी जानकारी मिल गई होगी. अगर आप हमारे द्वारा बताए गए किसी भी तरीके पर डट के काम करेंगे तो आपको result जरोरो मिलेगा.

अगर आपको हमारे पोस्ट से आज कुछ सीखने को मिला तो आप इसे Twitter, Facebook, LinkedIn आदि सोशल मीडिया पर शेयर जरूर कीजिये.

आपको हमारा पोस्ट कैसा लगा आप नीचे कमेंट करके जरूर बताएं.

10 thoughts on “ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए – 19 ज़बरदस्त तरीके (2023)”

    1. aap dusro k liye likh skte hain but pehle apko apna content writing me niche decide krna hoga kyu ki ajke time pe log sirf kisi niche me expert content writer ko hi hire krte hain. aap upwork aur fiverr ka use kr skte hain aur aap chahe to apne niche me kam popular sites ko khud content writing k liye approach kr skte hain aap medium.com par bhi kaam krke paise kma skte hain.

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *