Adsense कैसे Approve करें? अगर आप इस सवाल का जवाब जानना चाहते हैं, तो आज का यह आर्टिकल सिर्फ आप के लिए होने वाला है.
आज के इस पोस्ट में हमने आपके adsense से सम्बन्धित सभी प्रश्नों के उत्तर देने की कोशिश की है.
हम आपको गारंटी देते हैं कि आप हमारे पोस्ट को पढ़ने के बाद बड़ी अच्छी तरह से जान जाएंगे कि Google Adsense Account Ko Approve Kaise Karaye.
और आप 2-3 महीनों में एक नई वेबसाइट को अच्छे तरीके से बनाकर एडसेंस का अप्रूवल ले भी लेंगे ????.
आप यह बात जानते ही होंगे कि हर कोई नया ब्लॉगर, ब्लॉगिंग में पैसे कमाने के लिए आता है ????.
और एक नए ब्लॉगर के लिए अपने ब्लॉग से पैसे कमाने का सबसे पहला रास्ता एडसेंस होता है. एडसेंस के बाद वो एफिलिएट मार्केटिंग आदि को भी करता है.
तो ऐसे में एडसेंस का अप्रूवल ही उस के लिए सब कुछ होता है.
यकीन मानिए आप Adsense से काफी अच्छी Earning कर सकते हैं, जैसे कि हम अपनी वेबसाइट से कर रहे हैं.
लेकिन,
Adsense कैसे Approve करें, के बारे में जानने से पहले हम Adsense Kya Hai, इसके बारे में जान लेते हैं.
Adsense क्या है?
अगर आप Adsense के बारे में नहीं जानते, तो में आपको बता दूं कि Adsense गूगल का ही प्रोडक्ट है, जिस पर आप आंख बन्द करके भरोसा कर सकते हैं. Adsense को 18 जून, 2003 में गूगल की तरफ से launch किया गया था.
Adsense आपके ब्लॉग पर ads दिखाता है, जिस पर लोगों के क्लिक करने और उनके द्वारा सिर्फ Ad को देखने से आपको पैसे मिलते हैं.
एडसेंस की ads को आप हमारी वेबसाइट पर देख सकते हैं.
मुझे यकीन है कि अब आपको पता चल गया होगा कि Adsense क्या है.
लेकिन एडसेंस से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले हमें अपने ब्लॉग पर एडसेंस का approval लेना महत्वपूर्ण होता है.
क्यूंकि बिना वर्क्ष के फल नहीं मिल सकता. मतलब के आपको अगर Adsense का Approval ही नहीं मिलेगा तो आप पैसे कैसे कमयोगे?
Adsense का approval लेने के लिए हमें सबसे पहले एडसेंस की Requirements को पूरा करना होता है. जिनको पूरा करना इतना आसान भी नहीं है और मुश्किल भी नहीं.
एक नया ब्लॉगर, एडसेंस की Requirements के बारे में जानकर डर जाता है, और सोचता है कि एडसेंस का अप्रूवल लेना उसके बस की बात नहीं है.
लेकिन रुकिए!
एडसेंस का Approval लेना इतना भी मुश्किल नहीं है.
तो चलिए अब हम आपको Adsense कैसे Approve करें, के बारे में विस्तार में बताते हैं.
Adsense कैसे Approve करें – Requirements

नीचे दी गई Requirements को आप अच्छे से पढ़िए, इन्हे आपको Google Adsense Account Create करने से पहले ध्यान में रखना है.
#1 15 Articles
आपकी वेबसाइट पर कम से कम 15 पोस्ट होने चाहिए. जिनमें से 10 पोस्ट 1500+ शब्दों के और 5 पोस्ट 2,000+ शब्दों के होने चाहिए.
यह वैसे Adsense की तरफ से नहीं बताया गया कि आपको कम से कम इतने पोस्ट करने हैं. लेकिन यह काफी ब्लॉगर्स के द्वारा देखा गया है, कि ऐसे पोस्ट करने से Approval लेने में आसानी होती है.
#2 Focus On Quality
आप अपने Articles में Quantity की जगह Quality पर focus कीजिए. वैसे हमने आपको 1500+ शब्दों के और 2,000+ शब्दों के आर्टिकल लिखने के लिए कहा है.
इसका मतलब यह नहीं है कि आप बिना मतलब के ही शब्दों और वक्यों को अपने आर्टिकल्स में जोड़ते जाएं. आपको क्वालिटी पर भी Focus करना होगा.
सबसे महत्वपूर्ण बात आपका कंटेंट कॉपी नहीं किया होना चाहिए. और अगर आप कॉपी कंटेंट पब्लिश करते हैं तो एडसेंस का अप्रूवल मिलने की बात तो दूर, आपका ब्लॉग रैंक ही नहीं होगा.
#3 Perfect Theme
आपके ब्लॉग पर एक अच्छा थीम/टेंपलेट होना चाहिए, थीम adsense friendly होनी चाहिए. मतलब के थीम का वज़न ज्यादा नहीं होना चाहिए, वो जल्दी load होनी चाहिए, हमारे मुताबिक White Color के बैकग्राउंड की थीम ब्लॉग के लिए काफी अच्छी होती है.
#3.1 अगर आप ब्लॉगर पर हैं तो आप Minima Colored 3 Mag ब्लॉगर टेंपलेट का इस्तेमाल कर सकते हैं. इस Template को Customize करने में आपको मुश्किल आयेगी.
इसलिए आप इस थीम को Customize करने के लिए आप नीचे दी गई वीडियो को देख सकते हैं.
#3.2 अगर आपका ब्लॉग वर्डप्रेस पर हा तो आप Hastia थीम के Free Version का इस्तेमाल कर सकते हैं. लेकिन अगर आपके पास पैसे हैं तो आप GeneratePress थीम का Pro Version भी खरीद सकते हैं.
GeneratePress को एक बार खरीदने के बाद आप Lifetime उसका इस्तेमाल कर सकते हैं, लेकिन अगर आप GeneratePress थीम को अपडेट करके चलाना चाहते हैं, तो आपको इसे Yearly Renew करवाना पड़ेगा.
#4 Blog Language
एडसेंस का Approval लेने के लिए यह Point सबसे महत्वपूर्ण है. आपका ब्लॉग उन्हीं भाषाओं में से किसी एक पर होना चाहिए जिनको Adsense सपोर्ट करता है.
नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करके आप देख सकते हैं कि एडसेंस कौन कौन दी भाषा को सपोर्ट करता है.
वैसे आप चाहें तो अपना ब्लॉग हिंदी में भी स्टार्ट कर सकते हैं.
कई लोग सोचते हैं कि हिंदी ब्लॉग शुरू करने में फायदा नहीं है, लेकिन ऐसा नहीं है, बहुत सारे लोग हैं जो हिंदी ब्लॉग शुरू करके काफी अच्छी कमाई कर रहे हैं
हम आपके सामने एक हिंदी ब्लॉग उदाहरण हैं.
#5 Buy Custom Domain
अगर आप ब्लॉगर के फ्री वाले डोमेन पर Adsense का अप्रूवल लेने की सोच रहे हैं, तो यह एक बहुत बुरा प्लान है.
ऐसा नहीं है कि फ्री वाले डोमेन पर Adsense का अप्रूवल नहीं मिलता. आपको फ्री वाले डोमेन पर Approval तो मिलता है.
लेकिन उस पर आपको हद से ज्यादा मेहनत करनी पड़ती है और उसके एडसेंस की तरफ से बैन होने के Chances High रहते हैं.
इसलिए आप चाहे ब्लॉगर की होस्टिंग का इस्तेमाल कर लीजिए, लेकिन डोमेन Paid ही खरीदिए, आप डोमेन GoDaddy, Namecheap आदि से Easily खरीद सकते हैं.
हम आपको कहेंगे के आप .Com डोमेन को ही खरीदिए, क्यूंकि इस Extenstion पर एडसेंस का Approval मिलने के chances ज्यादा रहते हैं. लेकिन आपके ब्लॉग में कंटेंट भी अच्छा होना चाहिए.
अब्राहम लिंकन सर का एक मशहूर विचार है,
Abraham Lincoln: “किसी वृक्ष को काटने के लिए आप मुझे 6 घंटे दीजिए और मै पहले 4 घंटे कुल्हाड़ी की धार तेज़ करने में लगाऊंगा.”
Click to Tweet | Share on WhatsApp
इसका मतलब आप मेहनत तो कीजिए, लेकिन साथ ही साथ Smart Work भी कीजिए.
अभी तक आप काफी अच्छे से जान चुके होंगे कि Adsense कैसे Approve करें.
#6 Minimum Domain Age
Adsense के लिए अप्लाई करने के लिए आपकी वेबसाइट/डोमेन की कम से कम Age 6 महीने होनी चाहिए. लेकिन घबराइए नहीं, अगर आप हमारे बताए रास्ते पर चलेंगे तो आप 3 महीने में एडसेंस का अप्रूवल ले सकते हैं.
#7 Submit Sitemap
आपको अपने ब्लॉग के लिए Google Search Console में Sitemap को Submit करना होगा. और साथ ही साथ Bing Search Console में भी Sitemap को Submit करना होगा.
ऐसे करने से एडसेंस का Approval लेने में तो आसानी होगी, और साथ में Search Engines भी आसानी से आपकी वेबसाइट को Crawl कर लेते हैं.
#8 Disavow Bad Links
अगर आप ने शुरू शुरू में अपने ब्लॉग के लिए Bad Backlink (जिसमें ज़बरदस्ती कॉमेंट्स में लिंक्स डालकर Spam किया जाता है आदि) और Forum बैकलिंकस बनाई हैं, तो आप उन्हे Disavow कर दीजिए. नहीं तो आपका Spam Score तेज़ी से Increase होगा.
#9 Black Hat SEO and Fake Traffic
जो लोग ब्लॉगिंग इंडस्ट्री में नए होते हैं, उन्हे SEO की इतनी जानकारी नहीं होती. वो गलती से Black Hat SEO का इस्तेमाल करने लगते हैं, जिससे उनके ब्लॉग को एडसेंस का approval नहीं मिल पाता और साथ ही साथ उनके ब्लॉग की Rankings में भी नुकसान होता है.
तो ऐसे में आप Black Hat SEO के बारे में समझे और इसका इस्तेमाल ना करें.
अगर आप अपने ब्लॉग पर Page Views को बढ़ाने के लिए Fake Traffic का इस्तेमाल करते हैं, तो हम आपको बता दें कि यह एक बुरी SEO Practice है. इसे भी आगे जाकर आपको नुकसान हो सकता है. तो आप कृपया ऐसे कामों से दूर रहें.
#10 Important Pages
आपके ब्लॉग पर ये Pages का होना लाज़मी है. इन pages के बिना आपको Adsense का अप्रूवल नहीं मिलेगा:
- Contact Us
- Privacy Policy
- Terms And Conditions
- Disclaimer
यह थी कुछ महत्वपूर्ण Google Adsense Requirements.
आप अभी तक अच्छी तरह से जाना चुके होंगे कि Adsense Kaise Approve Kare हमे यकीन है कि आप ऊपर दी गई सभी Requirements को पूरा कर लेंगे.
लेकिन अब हम आपको कुछ महत्वपूर्ण Points के बारे में बताने जा रहे हैं, जो कि आपके लिए जानने काफी ज़रूरी हैं.
Adsense के बारे में कुछ जरूरी बातें
#1 अगर आप ऊपर दी गई किसी भी Requirement पर ध्यान नहीं देते और Adsense के लिए अप्लाई कर हैं, तो आपका अकाउंट Approve ना होने के chances बड़ जाएंगे.
और आगे एक बार आपके अकाउंट को एडसेंस ने Ban कर दिया तो आप फिर कभी भी एडसेंस के लिए अप्लाई नहीं कर सकते.
इसलिए आप जल्दबाजी मत कीजिएगा.
#2 ज़्यादातर ब्लॉगर्स एडसेंस का Approval के तो लेते हैं, लेकिन Aprroval लेने के बाद जल्द ही ब्लॉगिंग अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक ना आने से छोड़ जाते हैं.
इसलिए हमारी आपको सलाह है कि अगर आप इस Industry ने नए हैं, तो अभी SEO को सीखना शुरू कर दीजिए.
Adsense Approval तो आपको बिना SEO कंटेंट के भी मिल जाएगा, अगर आपके कंटेंट में क्वालिटी हुई तो, लेकिन ट्रैफिक बिना SEO के नहीं मिलेगा.
#3 ज़्यादातर नए ब्लॉगर्स यह गलती करते हैं कि वो अपने ब्लॉग पर किसी भी टॉपिक पर कंटेंट पब्लिश करना शुरू कर देते हैं. जिससे उनका ब्लॉग एक कैटेगरी पर सीमित नहीं रहता, और General Blog बन जाता है.
लेकिन अगर आप बिल्कुल Beginner हैं तो General Blog से ही स्टार्ट कीजिए, और एडसेंस से Earning करने के बाद. आगे जाकर ब्लॉगिंग में Expert बनने के बाद Niche ब्लॉग(जो की एक ही कैटेगरी पर टारगेटेड होता है) शुरू कर सकते हैं.
#4 एडसेंस के लिए अप्लाई करने के बाद अगर आपको Approval की जगह पर Messages मिलते हैं, जैसे कि “You Need To Fix Somethings”, “Your Content is Short” आदि.
तो आप घबरिएगा नहीं और अपनी वेबसाइट पर और पोस्ट करने के बाद, थोड़ी साइट में मॉडिफिकेशन करने के बाद, 1-2 महीनों के बाद फिर से अप्लाई कीजिएगा, आपको approval जरूर मिलेगा.
यह हमने आपको इसलिए बताया क्यूंकि यह समस्या बहुत सारे ब्लॉगर्स को देखनी पड़ती है.
#5ध्यान दीजिए, एडसेंस के लिए अप्लाई करने के लिए आपकी कम से कम उम्र 18 साल होनी चाहिए. और अगर आपकी उम्र 18 साल नहीं है और आप फिर भी अपने नाम से एडसेंस अप्लाई कर देते हैं, तो आपको आगे जाकर मुश्किल हो सकती है.
अगर आप 18 साल से ऊपर नहीं हो और फिर भी एडसेंस का इस्तेमाल करना चाहते हो तो आप अपने परिवार में से किसी की Identity को एडसेंस के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं.
वैसे हमने आपके सभी प्रश्नों के उतर देने की कोशिश की है, लेकिन अगर आपके मन में फिर भी कोई प्रश्न है तो आप उसे हमसे नीचे कमेंट करके पूछ सकते हैं.
हमें यकीन है कि आप आज हमारे लेख के माध्यम से जान चुके होंगे कि Adsense कैसे Approve करें.
Final Words
इस पोस्ट में हमने आपको बताया कि Adsense कैसे Approve करें, Requirements के ज़रिए बताया है. हमने आपको Adsense Approval Trick के साथ कुछ महत्वपूर्ण प्वाइंट भी बताए हैं जो आपको एडसेंस का Approval लेते वक्त ध्यान में रखने चाहिए.
अगर आपको हमारा पोस्ट अच्छा लगा हो तो इसे आप अपने ब्लॉगर दोस्तों के साथ सांझा करना मत भूलिएगा ताकि वो भी Adsense का Approval कैसे ले जान सकें.
Wonderful, what a blog it is!