इस लेख में हम आपको इंस्टाग्राम का मालिक कौन है और यह किस देश की कंपनी है, यह तो बताने ही वालें हैं.
लेकिन…
हम आपको साथ में इंस्टाग्राम के बारे में कुछ रोचक और मजेदार बातें भी बताने वाले हैं.
तो चलिए, बढ़ते हैं लेख की तरफ…
Instagram का मालिक कौन है और यह किस देश की कंपनी है?
Instagram कंपनी अमेरिका की है. इस कंपनी के Founder Kevin Systrom हैं, और Co Founder Mike Krieger हैं. इन दोनों ने इंस्टाग्राम कंपनी को बनाया था. अब इस कंपनी को फेसबुक ने खरीद लिया है, और अब इसके मालिक का नाम Mark Zukerberg है.
Mark Zukerberg आज के समय में दुनिया के अमीर आदमियों की लिस्ट में टॉप 5 में आते हैं. इन्होंने फेसबुक को अपने कॉलेज के समय में बनाया था. Mark का जन्म 14 May 1984 में White Plains, New York में हुआ था.
अगर आप मार्क के बारे में और विस्तार में जानना चाहते हैं तो आप इनकी जिंदगी पर बनी एक फिल्म “The Social Network” देख सकते हैं.
इंस्टाग्राम की सफलता
इंस्टाग्राम को एक Burbn नाम के प्रोजेक्ट के साथ Start किया गया था. इस प्रोजेक्ट को Kevin Systrom और Mike Krieger दोनों ने मिलकर स्टार्ट किया था. यह दोनों बहुत अच्छे दोस्त हैं.
Burbn एक फोटोग्राफी से जुड़ा हुआ प्रोजेक्ट था लेकिन इसमें फोटोग्राफी के अलावा भी बहुत सारे feature थें, इसलिए इसको चलाना Complicated था. Complicated होने की वजह से यह सफल नहीं हो पाया.
इस Application की कमियों को जानते हुए Kevin और Mike ने फीचर्स को कम करते हुए फोटो Sharing पर ज़ोर दिया और कुछ निवेशकों से फंड इक्ठा करने के बाद उन्होंने 16 जुलाई, 2010 को इंस्टाग्राम नाम का एक Application स्टार्ट किया.
इंस्टाग्राम का नाम Instant Camera और Telegram इन दोनों नामों को मिलाकर बना हुआ है. इस ऐप का पहला फोटो 16 जुलाई, 2010 को ही Kevin ने अपलोड किया था, उस फोटो में उनकी Girlfriend का पैर और उसके डॉग की फोटो थी. इस फोटो में X-Pro2 Filter का इस्तेमाल किया गया था.
इस Application मे Filter का आइडिया Kevin की Girlfriend ने दिया था. उन्होंने Kevin से कहा कि वो अपनी फोटो ऐसी जगह पर क्यों शेयर करना चाहेंगी यहां पर उनकी फोटो आकर्षक न लगे, और इसी बात को ध्यान में रखते हुए Kevin ने फोटो Filter का फीचर इंस्टाग्राम मे डाला था, जोकि इंस्टाग्राम की सफलता का सबसे मुख्य कारण बना.
इंस्टाग्राम की ऐप 6 अक्टूबर, 2010 को IOS के लिए App Store मे लॉन्च की गई, और 2 साल के बाद इंस्टाग्राम का Android Application लॉन्च किया गया. लॉन्च के पहले ही दिन इसको Play Store से 10 लाख बार डाउनलोड किया गया.
इंस्टाग्राम की सफलता फेस्बूक को भी पीछे छोड़ रही थी, और यह सब फेस्बूक के फाउन्डर Mark Zukerberg भी देख रहे थें इसलिए Mark ने 2012 मे इंस्टाग्राम को 1 Billion Dollar देकर खरीद लिया था.
आगे भी इंस्टाग्राम को लोगों के हिसाब से improve किया गया. Services को और बेहतर बनाने के लिया इंस्टाग्राम के 3 stand alone एप्लीकेशन लॉन्च किए गए, जोकि BOLT, HYPERLAPSE, और BOOMERANG हैं.
2010 से अब तक इंस्टाग्राम मे काफी सारे बदलाव देखने को मिले हैं.
Instagram के बारे में कुछ रोचक बातें
- इंस्टाग्राम की शुरुआत 16 जुलाई, 2010 में हुई थी.
- इंस्टाग्राम का Headquarter Melno Park, California में है.
- इंस्टाग्राम के Founder, Kevin Systrom और Mike Krieger हैं.
- इंस्टाग्राम के 2010 मे लॉन्च होने के बाद महीने के अंदर ही 10 लाख यूजर हो चुके थें, और 1 साल में इसे 1 करोड़ लोगों ने जॉइन कर लिया था.
- इंस्टाग्राम पर हर रोज़ 10 मिलियन फ़ोटोज़ और वीडियोज़ शेयर किए जाते हैं.
- इस समय इंस्टाग्राम पर 700 मिलियन user हैं, जिनमें से 400 मिलियन user active रहते हैं.
- अप्रैल, 2012 में Facebook ने इंस्टाग्राम को 1 बिलियन डॉलर मे खरीद लिया था.
- 16 जुलाई, 2010 को Kevin Systrom ने इंस्टाग्राम पर पहली फोटो पोस्ट की थी.
- इंस्टाग्राम की ऐप 3 अप्रैल, 2012 में android फोन के लिए लॉन्च किया गया.
- इंस्टाग्राम पर स्टोरी पोस्ट करने की शुरुआत 2 अगस्त, 2016 से हुई थी. 100 मिलियन user रोजाना इंस्टाग्राम पर story फीचर use करते हैं.
- इंस्टाग्राम पर #(hashtag) का इस्तेमाल जनवरी, 2011 से शुरू हुआ.
- Facebook पर 1 मिलियन से भी ज्यादा advertisers हैं जो रोजाना इंस्टाग्राम पर ads लगाते हैं.
- October, 2015 तक इंस्टाग्राम पर 40 बिलियन फ़ोटोज़ अपलोड हो चुके थें.
- इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा फॉलो की जाने वाली सेलिब्रिटी सेलेना गोमज़ हैं.
- दुनिया के लगभग 48.4% Brands इंस्टाग्राम इस्तेमाल करते हैं.
- “drumroll” इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाले Emoji है.
- इंस्टाग्राम पर महिलाओं की संख्या पुरुषों से ज्यादा है. महिलाओं की 68% ओर पुरुषों की 32% है.
- इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाले कुछ hashtags हैं, #love #instagood #me #cute #tbt #photooftheday #instamood #iphonesia #tweegram #picoftheday
- 80% यूजर इंस्टाग्राम के अमेरिका के बाहर के हैं.
- Selfie इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला फोटो है.
FAQs
नीचे हमने इंस्टाग्राम से संबंधित ज्यादातर पूछे जाने वाले सवालों के जवाब दिए हैं, हमें उम्मीद है कि आपको ये पसंद आयेंगे.
Instagram पर अधिक followers वाला व्यक्ति कौन है?
Cristiano Ronaldo के इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा फॉलोवर्स हैं, जोकि एक मशहूर फुटबॉलर हैं, जिनके फॉलोवर्स 315.81 मिलियन हैं.
इंस्टाग्राम भारत में कब लॉन्च हुआ था?
इंस्टाग्राम पूरे विश्व में अक्टूबर, 2010 में IOS ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए मोबाईल ऐप के रूप में लॉन्च किया गया. और तकरीबन 2 साल बाद इंस्टाग्राम Android के devices के लिए भी लॉन्च कर दिया गया था.
इंस्टाग्राम के CEO कौन हैं?
इंस्टाग्राम के CEO Kevin Systrom हैं.
इंस्टाग्राम के असली मालिक कौन हैं?
इंस्टाग्राम के असली मालिक Mark Zukerberg हैं.
Final Words
इस लेख में हमने आपको बताया है कि इंस्टाग्राम का मालिक कौन है और यह किस देश की कंपनी है, साथ ही साथ हमने इंस्टाग्राम से संबंधित कुछ रोचक बातें भी बताई हैं.
अगर आपको हमारा लेख अच्छा लगा है तो आप इस लेख को अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ सांझा जरूर कीजिए ताकि वे भी जान सकें कि जिस एप का वे हर रोज़ इस्तेमाल करते हैं, उसका इतिहास क्या है.