Resume कैसे बनाये – Ultimate Guide in Hindi (2023)

अगर आप जानना चाहते हैं कि एक अच्छा और सुंदर Resume कैसे बनाये वो भी मोबाइल या PC जोकि कंपनी जल्दी से कंपनी का HR Manager accept कर ले.

तो आप बिल्कुल सही लेख पढ़ रहे हैं!

इस से कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप अपने field में नए या experienced हैं.

इस लेख को पढ़ने के बाद आपको अच्छे से पता चल जाएगा कि आपको अपने resume में क्या, कब और कहां लिखना है और क्या नहीं लिखना है.

हम आपको अच्छे से बताने वाले हैं कि फोन में resume कैसे बनाये और कंप्यूटर में Resume कैसे बनाये.

Resume कैसे बनाये – Ultimate Guide in Hindi

Resume Kaise Banaye

किसी भी कंपनी में जॉब के लिए अप्लाई करते समय Resume का होना बहुत लाज़मी है.

क्यूंकि Resume ही है जो:

  • आपकी किसी कंपनी के आगे सबसे पहले advertisement करता है
  • Employer को आपके बारे में जानने में मदद करता है
  • आपके Writing Skills के बारे में कंपनी को Idea देता है
  • कंपनी को आपकी Contact Info देता है
  • सबसे महत्वपूर्ण, Resume से ही कंपनी decide करती है कि उसे आपको काम पर रखना है या नहीं

अगर आप किसी कंपनी में जॉब के लिए अप्लाई कर रहे हैं और उनके पास 1,000 लोगों के Resume पहुंचे हैं.

तो ऐसे में अगर आपका Resume छोटा, to the point, और attractive नहीं होगा तो जल्द ही emoloyer के द्वारा skip कर दिया जाएगा.

इसलिए भले ही आप Fresher हो या experienced, आपके Resume का professional होना जरूरी है.

हमने नीचे Resume बनाने के तरीके बताए हैं जिनमें हमने अच्छे से explain किया है कि आपको resume में कब, कहां, क्या और क्या नहीं लिखना है.

Google Docs (Resume लैपटॉप और मोबाइल दोनों से बनाना सीखें)

यह Resume बनाने का सबसे अच्छा तरीका है, Google Docs में बस आपके पास Gmail ID का होना जरूरी है.

आप किसी भी जगह से फोन, लैपटॉप या PC से Google Docs की मदद से अच्छा और सुंदर resume बना सकते हैं.

घबराइए नहीं,

अगर आप MS Word में resume बनाना चाहते हैं तो हमने नीचे अलग अलग Resume Templates दिए हैं, जिनका आप इस्तेमाल कर सकते हैं.

लेकिन,

उनका इस्तेमाल करने से पहले आप नीचे दी गई resume बनाने की हदायतों को जरूर पढ़ें ताकि आपके “Resume कैसे बनाना है और कब कहां क्या एल लिखना है” आदि doubts clear हो जाएं.

हमने आपको Resume बनाने के बारे में बताने के लिए नीचे दो हिस्से बनाए हैं, जिसमें पहला Experienced लोगों के लिए है और दूसरा नए लोगों के लिए.

आप इन दोनों को ध्यान से पढ़िए.

रिज्यूम कैसे बनाये (Experienced/अनुभवी लोगों के लिए)

  • सबसे पहले आपको Google Docs के पेज पर जाना है.
  • अब आपको Google Docs के पेज पर Serif Resume के template को select करना है.
Google Docs Resume
  • अगर आप फोन का इस्तेमाल कर रहे हैं तो आपको Google Docs App को download करना है, और Serif वाले रिज्यूमे Template को ही सेलेक्ट करना है.

जब आप Resume के template को select करेंगे, तब आपको इसमें नीचे बताए गए sections को हमारे द्वारा बताए गए तरीके से step-by-step फिल करना है.

Font

आपके Resume में by default Font सेलेक्ट होगा, आप इसे चाहें तो arial आदि में बदल सकते हैं.

Your Name

Resume Your Name

आपको नाम के सेक्शन में अपना नाम फिल करना है, और उसके नीचे अपने Field के बारे में लिखना है.

उदाहरण के लिए, अगर आप Digital Marketer हैं तो आप अपने नाम के नीचे Digital Marketer लिखिए.

Contact Info

Resume Contact Details

यहां पर आपको अपना Professional Email ID देनी है.

उदाहरण के लिए, अगर आपका नाम Rajan है तो आप उससे रिलेटेड email id दीजिए, अगर आपके पास professional email id नहीं है तो आप एक नई ID बनाइए जो professional हो.

अब आपको अपनी Email ID के नीचे अपनी social profile देनी है.

उदाहरण के लिए, अगर आप developer हैं तो आप अपनी LinkedIn Profile दीजिए, ज्यादा cases में आपको अपनी LinkedIn profile ही देनी है.

कुछ fields में किसी और social profile को देने की जरूरत पड़ सकती है, जैसे कि अगर आप UIUX designer हैं तो आप अपनी instagram profile का लिंक दे सकते हैं ताकि कंपनी आपके designs को देख सकें.

Experience

Resume Experience Section

आपको Experience के सेक्शन में उन companies के नाम के साथ अपनी achievments को bullet points में लिखना है, जो अपने उस कंपनी में रहते हुए प्राप्त करी थीं.

आपको इस सेक्शन में अपनी achievements को थोड़ा बढ़ा चढ़ाकर लिखना है, यानिकि अपनी तारीफ करनी है.

उदाहरण के लिए, “मेरे अच्छे डिजिटल मार्केटिंग skills के कारण मुझे ABC Pvt. Ltd. कंपनी में मार्केटिंग टीम का head बनाया गया था.

आपको इस सेक्शन में सब कुछ सच लिखना है बस थोड़ा सा मखन लगना है.

आपको कम से कम अपनी एक achievement वाले bullet point को ऐसे अपनी तारीफ करते हुए लिखना है.

Education

Resume Education Section

अगर आप अपने फील्ड में पिछले 4-5 साल से कम कर रहे हैं तो आपको अपनी आखिरी degree के बारे में लिखना है जो आपने की थी.

अनुभवी लोगों को अपने 10th और 12th के marks के बारे में लिखने की जरूरत नहीं पड़ती.

नोट: अगर आपने फील्ड से संबंधित कोई course किया है तो आपको उसके बारे में education के section में सबसे ऊपर लिखना है.

Skills, Awards and Languages

Resume Skills Section

आपको skills के सेक्शन में उन skills को पहले लिखना है जो आपके main skills हैं यानिकि जिन्हें आपने अपनी job description में highlight किया है.

अगर आप Programmer हैं तो आप programming languages के बारे में लिख सकते हैं जो आप जानते हैं, आप operating systems के बारे में लिख सकते हैं जो आप चला लेते हैं और आप उन softwares(Flutter, Android Studio) के बारे में लिख सकते हैं जिनमें आप programming कर लेते हैं.

अगर आप इस फील्ड से नहीं है और आपको आइडिया नहीं आ रहा कि हम Skills के फील्ड में क्या लिखें.

तो आप अपने leadership skills, awards, certifaction(कोई आपके फील्ड से संबंधित), languages जो आप बोल सकते हैं या लिख सकते हैं आदि के बारे में बता सकते हैं.

हम आशा करते हैं कि आप अभी तो जान चुके होंगे कि अनुभवी लोग Resume कैसे बनाये.

आप अभी हमारे लेख को पढ़ना मत छोड़ना क्यूंकि आगे हमने,

  • Freshers के लिए रिज्यूमे बनाने के बारे में
  • Best resume templates(MS Word)
  • Important Points For Resume जो आपको ध्यान में रखने हैं के बारे में विस्तार में बताया है.

नए लोगों के लिए रिज्यूम कैसे बनाये – (Resume Making for Freshers)

अगर आप अपने फिल्ड में अनुभवी हैं तो आपको रिज्यूमे लिखते वक्त कंटेंट से संबंधित दिक्कत नहीं आयेगी.

लेकिन अब सवाल यह है कि अगर आप अपने फिल्ड में नए हैं तो Resume में कंटेंट कहां से लाए और रिज्यूमे को फिल कैसे करें?

आपको टेंशन लेने की जरूरत नहीं है,

  • आपको सबसे पहले ऊपर दिए गए तरीके के अनुसार Google Docs को खोलना है और रिज्यूमे template को सेलेक्ट करना है.
Google Docs Resume
  • इसके बाद आपको ऊपर जैसा कि हमने बताया है, वैसे नाम, contact आदि की डिटेल भरनी है.

इन सब चीज़ों को करने के बाद आप नीचे दिए गए स्तेप्स को फॉलो कीजिए, अगर आप नए हैं तो अच्छे से अपना रिज्यूमे बनाना सीख जायेंगे.

Education

Resume Education Section for Fresher

आपको अपनी Education को experience के सेक्शन से पहले लिखना है.

आप education के बारे में टेबल बनाकर लिख सकते हैं, आपको अपनी percentage का column अलग रखना होगा.

अगर आप experience से पहले अपनी education को लिखते हैं तो आपके सेलेक्ट होने के chances बढ़ जाते हैं.

Experience

Resume Experience Section for Fresher

क्यूंकि आप नए हैं तो आप अपने experience के बारे में ज्यादा कुछ नहीं लिख पाएंगे.

लेकिन आप experience के section में अपनी internship के बारे में लिख सकते हैं.

आपने अपनी फील्ड में कोई part time काम किया है तो आप उसके बारे में लिख सकते हैं.

अपने अगर कोई mini project किया था, तो आप उसके बारे में लिख सकते हैं.

Additional Section (Skills, Certificates etc.)

Resume Additional Section for Fresher

आपको additional section में कुछ खास लिखना है, जैसे कि अगर आपने कोई special exam पास किया है या उसमे कोई special rank प्राप्त किया है तो आप उसके बारे में लिख सकते हैं.

आपके पास कोई blog है तो आप उसे भी mention कर सकते हैं.

Career Objective

Resume Career Objective

आप चाहें तो अपने नाम के नीचे अपने career objective के सेक्शन को भी add कर सकते हैं.

जिसमें आप लिख सकते हैं कि आप “आप कौन हैं, आप अपनी ज़िन्दगी में क्या करना चाहते हैं और आप कंपनी को successful कैसे बना सकते हैं?”

आप career objective को अपनी job description से relate करके भी लिख सकते हैं.

Important Points जोकि आपको Resume लिखते समय ध्यान में रखने चाहिए

  • जैसा कि हमने आपको बताया कि आपका Resume To The Point होना चाहिए, इसलिए इसमें short sentences होने चाहिए ताकि readability बनी रहे.
  • आपका रिज्यूमे एक पेज से बढ़ा नहीं होना चाहिए.
  • आपको resume को लिखने के बाद proof read करना है, ताकि कोई grammer की mistake ना हो, इस के लिए आप grammerly और grammer tool जैसी websites का इस्तेमाल कर सकते हैं.
  • आपको कभी भी अपने resume में झूठ नहीं बोलना है, अगर आप अनुभवी नहीं हैं तो कई companies आपको intern के तौर पर काम पर रखकर train करने के लिए त्यार रहती हैं. पर आपके पास skill होना चाहिए.
  • आपको अपने रिज्यूमे में ज्यादा bullet points का इस्तेमाल करना है, जिन्हें पढ़ना आसान होता है.
  • आपको Resume में अपने martial status, अपनी फोटो और Date of Birth लिखने की जरूरत नहीं है, क्यूंकि कंपनी को आपके skill से ज्यादा मतलब है.
  • आपको अपने resume में professional titles का इस्तेमाल करना है जैसे कि आप काफी quick learner हैं, आप innovator और problem solver हैं.
  • आपको आने रिज्यूमे की भाषा english ही रखनी है क्यूंकि इससे अच्छा impression जाता है.
  • आपको अपने नाम का Font Size बड़ा रखना है ताकि अगर कोई दूर से भी आपके रिज्यूमे को देखे तो उसे पता चल जाए कि यह किसका resume है.

रिज्यूमे में 10वीं या 12वीं के नंबर लिखें?

कई लोग होते हैं जिनके 10th और 12th में marks अच्छे नहीं होते तो वो अपनी percentage नहीं डालना चाहते हैं.

अगर आप अपने फील्ड में अनुभवी व्यक्ति हैं तो आपको बस अपनी आखिरी degree के बारे में डालना है, और आपको 10th और 12th के बारे में बताने की जरूरत नहीं है.

और अगर आप नए हो तो आप 10th और 12th की details को skip भी कर सकते हैं और अगर आप सेलेक्ट हो जाते हैं interview के लिए तो आप वहां पर जाकर अच्छे से अपनी 10th और 12th की education के बारे में बता सकते हैं कि “क्यों आपके marks कम रहे?”

लेकिन, कई companies में जब आप जॉब के लिए अप्लाई करते हैं तो वहां पर 10th या 12th की education को रिज्यूमे में लिखना compulsory किया होता है.

तो अगर आप ऐसी कंपनी में अप्लाई करते हैं तो आप चाहे नए हो या अनुभवी तो आपको रिज्यूमे में 10th और 12th की education को mention करना ही पड़ेगा.

Naukri.Com आदि Websites पर रिज्यूमे डालते समय इस बात को ध्यान में रखें

अगर आप Naukri.Com आदि पर अपना रिज्यूमे डाल रहे हैं तो वहां पर companies किसी भी व्यक्ति को ढूंढने के लिए keywords का इस्तेमाल करते हैं और अगर आपके रिज्यूमे में वो keywords होंगे जिस फील्ड के व्यक्ति को कंपनी ढूंढ़ रही है तो आप उन्हें शो हो जाएंगे.

इसलिए अगर आप अपने फील्ड की companies के आगे आना चाहते हैं तो आपको अपने रिज्यूमे में अपने फील्ड के keywords को डालना है.

Keywords को डालना आसान है आपको बस पहले Naukri.Com(जिस वेबसाइट पर आप resume डाल रहे हैं) वेबसाइट पर जाकर search bar में अपने फील्ड की head term को लिखना है और फिर आपको वहां पर काफी keywords show हो जाएंगे.

Naukri Com Keywords Resume

आपको इन सभी keywords को एक जगह पर लिखना है और फिर बारी बारी अपने रिज्यूमे में इन keywords को डाल देना है, आपको ज़बरदस्ती keywords को नहीं डालना बल्कि जितने keywords आपको लगता है कि रिज्यूमे में लिखे जा सकते हैं आपको उतने ही लिखने हैं.

हम आशा करते हैं कि आप अभी तक अच्छे से जान चुके होंगे कि Resume कैसे बनाये.

Best Resume Formats (2023)

अगर आपको हमारे द्वारा ऊपर guide में बताया गया Job के लिए resume format जोकि Google Docs का basic Template है, वो पसंद नहीं आया तो आप हमारे द्वारा नीचे दी गई videos को देख सकते हैं जिनमे अलग अलग Resume Templates दिए गए हैं, जिन्हे आप अपनी पसंद के हिसाब से सेलेक्ट करके डाउनलोड कर सकते हैं.

आपको किसी भी Resume Template को सेलेक्ट करके हमारे द्वारा guide में बताये गए स्टेप्स को फॉलो करना है और फिर आपके सामने एक शानदार रिज्यूमे बनकर त्यार हो जायेगा.

Video #1

इस वीडियो में ResumeMaker.Online के बारे में बताया गया है, जिससे आप Google Docs की ही तरह रिज्यूमे बना सकते हैं. और इस वीडियो में बताये गए 11 सूंदर Resume Templates की डाउनलोड लिंक्स नीचे दी गई हैं.

Video #2

यह भी एक अच्छी resume बनाने के लिए format है.

इस वीडियो में ऊपर thumbnail में दिखाए गए resume template को MS Word में customize कैसे करना है step-by-step बताया गया है. अगर आपको यह template पसंद आता है तो आप इस टेम्पलेट को FreePik की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं, जिसकी लिंक नीचे दी गई है.

Conclusion

इस लेख में हमने विस्तार में बताया है कि एक अनुभवी और नया व्यक्ति अपना Resume कैसे बनाये.

हमने साथ में आपको यह भी बताया है कि आपको रिज्यूमे में कब, क्या और कहां लिखना है या नहीं लिखना है.

हमने कुछ Important Points भी बताए हैं जोकि आपको रिज्यूमे बनाते समय अपने ध्यान में रखने हैं.

हमें यकीन है कि अगर आपने हमारे लेख को अच्छे से पढ़ा है तो आप जान चुके होंगे कि एक अच्छा और सुंदर Resume कैसे बनाये जो कि सेलेक्ट हो सके.

अगर आपको हमारा लेख अच्छा लगा है तो आप कृपया हमारे लेख को अपने दोस्तों, रिश्तेदारों और पड़ोसियों के साथ सांझा जरूर कीजिए, ताकि वे भी अपनी जॉब के लिए एक अच्छा रिज्यूमे त्यार कर सकें.

1 thought on “Resume कैसे बनाये – Ultimate Guide in Hindi (2023)”

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *