अगर आप जानना चाहते हैं कि Laptop में WhatsApp कैसे चलाएं या Computer में WhatsApp कैसे चलाएं तो आप बिलकुल सही लेख पढ़ रहे हैं.
आज के इस लेख में हम आपको 100% आसान तरीके से बताएंगे कि Laptop में WhatsApp कैसे चलेगा????
कंप्यूटर और लैपटॉप में WhatsApp चलाने का तरीका एक ही है, तो चलिए अब हम आपको उस तरीके के बारे में बताते हैं.
Computer/Laptop में WhatsApp कैसे चलाएं – 100% आसान तरीका 2023

Computer या Laptop में WhatsApp चलाने के लिए नीचे दिए गए steps को follow कीजिए:
Step 1: सबसे पहले आप WhatsApp में 3 Dots पर क्लिक करके WhatsApp Web की option पर क्लिक करें.

Step2: अब आपके सामने Scanner ओपन होगा जिसमें आपको एक QR Code Scan करना होगा. जिसे Scan करने के बाद आपका Computer या Laptop में WhatsApp चल पड़ेगा.

Step 3: आपको QR Code Web.WhatsApp.Com(यह WhatsApp की Official Website है) पर मिलेगा, आपको WhatsApp Web की वेबसाइट को ओपन करना होगा और वहां पर मिले QR Code को अपने फ़ोन से WhatsApp में scan करना होगा.

Step 4: जब आप अपने फ़ोन में WhatsApp के scanner से QR Code को scan करेंगे, तब आपके लैपटॉप/कंप्यूटर में WhatsApp चल पड़ेगा.

जैसा कि आप नीचे screen पर देख सकते है कि आपको अपने फोन को अपने Computer/Laptop के नजदीक रखना होगा नहीं तो आपकी WhatsApp बंद हो जाएगी.

हम आशा करते हैं कि आप अभी तक बड़ी आसानी से अपने कंप्यूटर या Laptop में WhatsApp कैसे चलाएं जान चुके होंगे.
वैसे कंप्यूटर या लैपटॉप पर WhatsApp चलाने का एक और भी तरीका है, आप चाहे तो उसका भी इस्तेमाल कर सकते हैं, लेकिन अगर आप हमारी माने तो आपका पहले तरीके से ही काम चल जायेगा.
Computer/Laptop में WhatsApp डाउनलोड करके चलाएं
आप चाहें तो BlueStacks को भी अपने PC या Laptop में install करके WhatsApp चला सकते हैं.
इस के लिए आपको सबसे पहले अपने में Bluestacks को डाउनलोड करना होगा जोकि एक Android Emulator Software है.
Bluestacks से आपको फोन की applications को PC में Play Store से download करके use करने की अनुमति मिलती है.
करके उसमें Play Store की ID बनानी होगी और फिर Play Store से Bluestacks में WhatsApp की एप्लीकेशन डाउनलोड करनी होगी
क्यूंकि लैपटॉप में Sim नहीं डलती इसलिए आपको Bluestacks में download की गई WhatsApp की एप्लीकेशन को भी QR Code को scan करके चलाना होगा जो QR Code आपको Bluestacks की WhatsApp एप्लीकेशन में मिल जायेगा.
Bluestacks एक Android Emulator है तो ऐसे में आपको इससे WhatsApp चलाने का काफी फायदा होगा क्यूंकि आप Bluestacks में और Applications भी डाउनलोड कर सकते हैं, जैसे कि Free Fire, PUBG आदि.
अब आप यह भी बड़ी आसानी से जान चुके होंगे कि Laptop में WhatsApp कैसे Install करें या Computer में WhatsApp कैसे Download करें.
Conclusion
इस लेख में हमने आपको बताया है कि Computer/Laptop में WhatsApp कैसे चलाएं. हमने कंप्यूटर और लैपटॉप में WhatsApp चलाने का बिलकुल आसान तरीका बताया है.
अगर आपने हमारे लेख को अच्छी तरह से पढ़ा है तो आप भी अब आसानी से कंप्यूटर और लैपटॉप में WhatsApp चलना सीख गए होंगे.
अगर आपके मन में अभी भी WhatsApp चलाने से संभंधित सवाल है तो आप उस सवाल के बारे में नीचे comment करके हमसे पूछ सकते हैं.
अगर आपको हमारा लेख अच्छा लगा है तो आप हमारे लेख को अपने दोस्तों, रिश्तेदारों और पड़ोसियों के साथ साँझा जरूर कीजिये ताकि वे भी Laptop/PC में WhatsApp कैसे चलाएं आसानी से सीख सकें