1B, 1M और 1k का मतलब आसान भाषा में (2023)

अगर आप जानना चाहते हैं कि 1B, 1M और 1k क्या है? तो आप बिल्कुल सही लेख पढ़ रहे हैं.

जब आप 1k का meaning जान जाएंगे तो आपके लिए 1M और 1B का Meaning जानना भी जरूरी होगा.

हम इंसानों को हर चीज में ज्यादातर किसी भी काम में shortcut ढूंढना पसंद होता है, चाहे वो किसी काम का shortcut हो या words का.

हम काफी शब्दों को short करके बोलना या लिखना पसंद करते हैं, जैसे कि Kilometer को Km, Centimeter को cm, Minutes को Min आदि.

आपने अक्सर YouTube, Instagram, Facebook और TikTok आदि पर पढ़ा होगा, वहां पर Likes, Followers, Comments या Subscribers को 1k followers, 1M Subscribers आदि के रूप में लिखा हुआ पढ़ा होगा. आप नीचे इमेज में देख सकते हैं:

Long Lachi Song Photo
Sandeep Maheshwari Channel Screenshot

जो लोग सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते हैं उनमें से काफी लोगों को इसका मतलब पता होता है.

लेकिन जिन लोगों को यह पता नहीं है कि ये Social Platforms पर 1k, 1M और 1B किस calculation के आधार पर लिखा गया है.

वो हमारे लेख को ध्यान से पढ़ते रहिए क्यूंकि आज हम इन सभी terms को विस्तार में शेयर करने जा रहे हैं.

1k क्या होता है?

1B 1M 1k Means in Hindi

1k में k का मतलब “Kilo” होता है जिसमें 1,000 units होते हैं. Kilo, Greek भाषा के शब्द “Khiloi” से लिया गया है. आपने हमेशा देखा होगा कि Facebook, Instagram, YouTube आदि पर k हमेशा 1k या इससे ऊपर की संख्या के साथ लिखा होता है, क्यूंकि k, 1 से ही शुरू होता है.

अक्सर सोशल मीडिया पर 1,000 या इससे ऊपर की संख्या को दर्शाने के लिए 1k, 2k आदि का इस्तेमाल किया जाता है. आप अभी अच्छी तरह से k का meaning जान चुके होंगे.

आपको लगता होगा कि 1,000 को 1,000 भी तो लिखा जा सकता है, लेकिन सोशल मीडिया पर संख्या कहीं पर बहुत बड़ी होती है जैसे कि 1,00,000. तो ऐसे में कोई भी zero को calculate करने नहीं बैठेगा.

इसलिए यहां पर k का इस्तेमाल shortcut के तौर पर कर लिया जाता है, क्योंकि सब लोग k से वाकिफ हैं कि k का मतलब 1,000 होता है, तो ऐसे में यहां पर भी सोशल मीडिया पर संख्या को लिखकर साथ में k लिखा होगा तो उसका मतलब हजारों में होगा.

आप नीचे दीए गए कुछ आम k को भी पढ़ सकते हैं:

  • 1k का मतलब – 1,000 (एक हज़ार)
  • 1.4k का मतलब – 1,400 ( चौंदाह सौ)
  • 1.5k का मतलब – 1,500 (पंद्रह सौ)
  • 10k का मतलब – 10,000 (दस हज़ार)
  • 100k का मतलब – 1,00,000 (एक लाख)
  • 200k का मतलब – 2,00,000 (दो लाख)

हम आशा करते हैं कि अब आपको अच्छी तरह से 1k के बारे में पता चल गया होगा.

तो चलिए अब हम आपको 1M के बारे में बताते हैं, जिसके बारे में जानने में अब आपको आसानी होगी.

1M क्या होता है?

1M में M का मतलब मिलियन(Million) होता है, 1M में 10,00,000(दस लाख) units होते हैं. कहने का मतलब 1M (एक मिलियन) 1,000k’s(दस लाख) का बना होता है.

Million का इस्तेमाल करने के पीछे भी एक logic है. जैसा कि हम सब को पता है कि maths की संख्या का कोई अंत नहीं है. वैसे ही एक समय पर जाकर k का इस्तेमाल करना भी बड़ा लगने लगता है.

जैसे कि हमने आपको ऊपर बताया था कि 1,000k’s का 1M होता है. हमें दस लाख को दर्शाने के लिए भी k के आगे बड़ी संख्या लिखना पड़ी.

इसलिए दस लाख या इससे बड़ी संख्या को दर्शाने के लिए M का इस्तेमाल किया जाता है.

नीचे हमने कुछ आम M दिए हैं:

  • 1M का मतलब – दस लाख
  • 1.5M का मतलब – पंद्रह लाख
  • 10M का मतलब – एक करोड़
  • 100M का मतलब – दस करोड़
  • 200M का मतलब – 20 करोड़

काफी लोग 1M को 1MB समझ लेते हैं, आपको अभी इन दोनों में confuse होने की जरूरत नहीं है.

आप अभी तक आप 1M के बारे में अच्छी तरह से जान चुके होंगे, तो चलिए अब हम आपको 1B बारे में बताते हैं.

1B क्या होता है?

1B में B का मतलब बिलियन(Billion) होता है, 1B में 100,00,00,000 units यानि कि सौ करोड़ होते हैं. 1B, 1000M को मिलाकर बनता है. इसके बारे में भी आप समझ ही गए होंगे के करोड़ों की संख्या को गूगल और सोशल मीडिया platforms पर short में दर्शाने के लिए B का इस्तेमाल किया जाता है.

कुछ आम B’s इस प्रकार हैं:

  • 1B का मतलब – 100 करोड़
  • 1.5B का मतलब – 150 करोड़
  • 10B का मतलब – 1,000 करोड़
  • 100B का मतलब – 10,000 करोड़
  • 200B का मतलब – 20,000 करोड़

हमें लगता है कि आप अभी तक काफी अच्छे से जान चुके होंगे कि 1B का मतलब क्या है.

यह सिलसिला यही पर खत्म नहीं होता, जैसे जैसे संख्या बड़ती जाती हैं, हम वैसे वैसे उन्हें शॉर्ट करके लिखते जाते हैं. Billion के ऊपर भी कई terms जैसे कि T जिसे हम Trillion कहते हैं.

क्यूंकि B के ऊपर जो terms आती हैं, उनका इस्तेमाल इतना आम नहीं है और वो ज्यादा कहीं काम में भी नहीं आती. इसलिए हम आपको terms के बारे में B तक ही बताएंगे.

1k, 1M और 1B का इस्तेमाल क्यों किया जाता है?

1k, 1M और 1B का इस्तेमाल बहुत जगह पर किया जाता है जैसे कि:

  • 1k का इस्तेमाल: 1k या इसके ऊपर की संख्या का ज्यादातर इस्तेमाल सोशल मीडिया पर किया जाता है.

इसका इस्तेमाल और भी कई जगहों पर किया जाता है, जैसे कि Blogs, Websites आदि पर.

1k या इसके ऊपर की रकम का इस्तेमाल ऑनलाइन और offline reports आदि में भी किया जाता है.

  • 1M का इस्तेमाल: 1M या इसके ऊपर की संख्या का M के साथ इस्तेमाल सोशल मीडिया पर तो होता ही है, लेकिन साथ ही साथ Millionaires की net worth आदि को दर्शाने के लिए भी किया जाता है.

M का इस्तेमाल ज्यादातर पैसों में होता है.

  • 1B का इस्तेमाल: 1B या इसके ऊपर की संख्या का B के साथ इस्तेमाल सोशल मीडिया और Billionaires की net worth को दर्शाने के लिए भी किया जाता है.

क्यूंकि Billionaires के पास ज्यादा पैसा होता है तो ऐसे में छोटी मोदी term से उनकी net worth को आसान तरीके से दर्शाया नहीं जा सकता इसलिए B का ही इस्तेमाल होता है.

आप अभी तक अच्छे से समझ चुके होंगे कि यह सभी short terms हमारी ज़िन्दगी में अपना अहिम role निभाती हैं.

1B, 1M and 1k Meaning in Social Media

1k, 1M और 1B terms का सोशल मीडिया पर यहां भी इस्तेमाल किया हो, चाहे वो comments में हो या Likes में इन सभी का मतलब एक होता है, जैसे कि:

  • 1M का मतलब: दस लाख Views
  • 1k का मतलब: एक हज़ार Likes
  • 1B का मतलब: सौ करोड़ Views

इन सभी terms का सोशल मीडिया पर इस्तेमाल सिर्फ लोगों को बड़ी बड़ी संख्या को short में आसान से तरीके से दिखाने के लिए किया जाता है.

1k, 1B और 1M का Currency में क्या मतलब होता है?

अगर आप Social Media का इस्तेमाल करते हैं तो आप अक्सर सुनते रहते होंगे कि इस “Billionaire/Millionaire की net worth इतनी हो गई है. यह दुनिया का एक नया Billionaire बन गया है” आदि.

अब यहां पर एक बात तो स्पष्ट है कि ये जो Billionaire और Millionaires होते हैं, इनके पास millions और billions में दौलत होती है, इसलिए इन्हें millionaire और Billionaire कहा जाता है.

लेकिन काफी लोग इनकी दौलत को जब अपने तौर पर currency में calculate करते हैं तो वो गलत calculate कर लेते हैं. तो चलिए आपको इसके बारे में बताते हैं.

जितनी भी Billionaires और Millionaires के पास दौलत होती है, उनको ज्यादातर USD Dollars में Calculate किया जाता है. और काफी लोग जो millions और billions के बारे में नहीं जानते, जब उनकी net worth को अपनी currency में गिनते हैं तो वो dollars को अपनी currency में convert करना भूल जाते हैं.

उदाहरण के तौर पर अगर किसी Millionaire के पास 10M डॉलर हैं, तो उसको कई लोग 1 Crore रूपये समझ लेते हैं जोकि बिल्कुल गलत है.

घबराइए नहीं dollars या किसी और करेंसी को किसी दूसरी currency में convert करके देखना आसान है.

अब देखिए,

अगर आप किसी currency को rupees में convert करना चाहते हैं कि जैसे कि dollars को.

सबसे पहले आपको इंटरनेट पर dollar का rupees में current rate चैक करना होगा और फिर आपको current rate को, जीतने dollars को आप convert करना चाहते हैं, rupees में उतनो से multiply कर देना है.

जैसे कि अभी डॉलर का rate 74 रुपए के आस पास है तो अगर किसी के पास 10M डॉलर हैं, तो वो भारतीय मुंद्रा में 74 crores के आस पास होगा.

यह सारा नियम एक currency से दूसरी करेंसी में convert करते समय Millions, Billions और k पर अप्लाई होता है.

  • 1k Meaning in Rupees – एक हज़ार रुपए
  • 1k Meaning in Dollars – एक हज़ार डॉलर मतलब कि 74,000 रुपए के आस पास
  • 100k Meaning in Rupees – एक लाख रुपए
  • 100k Meaning in Dollars – एक लाख डॉलर मतलब कि 74 लाख रुपए के आस पास
  • 1M Meaning in Rupees – दस लाख रुपए
  • 1M Meaning in Dollars – दस लाख डॉलर मतलब कि लगभग 7 करोड़ 40 लाख रुपए
  • 1B Meaning in Rupees – सौ करोड़ रुपए
  • 1B Meaning in Dollars – सौ करोड़ डॉलर मतलब कि लगभग 7400 करोड़ रुपए

तो ऐसे आप बिना Confuse हुए बड़ी आसानी से k, M और B को एक currency से दूसरी currency में बदल सकते हैं.

अपने आज क्या सीखा

हमने इस लेख में आपको 1k का मतलब तो बताया ही है लेकिन साथ ही साथ 1M और 1B का meaning भी हिंदी में बताया है.

हमने आपको Social Media पर इन terms का इस्तेमाल क्यों होता है और इन सभी terms का Currency में क्या मतलब होता है, यह भी बताया है.

आपको इन सभी terms का मतलब ना भूले इसलिए हमने नीचे इन्हें एक बार फिर repeat किया है.

  • 1k Meaning in Hindi – 1,000 (एक हज़ार)
  • 1M Meaning in Hindi – दस लाख
  • 1B Meaning in Hindi – 100 करोड़

अगर आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लगी हो तो आप हमारे इस लेख को अपने रिश्तेदारों, दोस्तों और पड़ोसियों के साथ सांझा जरूर कीजिए ताकि वे भी इस जानकारी को जानकर अपनी confusion को दूर कर सकें.

हमें आपकी सपोर्ट की जरूरत है, आप कृपया हमें सपोर्ट करते रहिए और हम ऐसी ही मज़ेदार जानकारी आपसे सांझा करते रहेंगे.

1 thought on “1B, 1M और 1k का मतलब आसान भाषा में (2023)”

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *