अगर आप WhatsApp का इस्तेमाल करते हैं और आपको WhatsApp के बारे में कोई भी जानकारी नहीं है.
जैसेकि WhatsApp का मालिक कौन है, और WhatsApp किस देश का है तो इसके बारे में आज हम आपको पूरी जानकारी देंगे.
तो चलिए आपका समय बर्बाद न करते हुए हम आर्टिकल की तरफ बढ़ते हैं.
WhatsApp का मालिक कौन है?
WhatsApp के Founders ब्रायन ऐक्टन और जैन कौम हैं. लेकिन WhatsApp को Facebook(अमरीकी कंपनी) ने 2014 में खरीद लिया था, इसलिए अब इसके मालिक Mark Zukerberg हैं.
Whatsapp किस देश का है?
जैसा कि हमने आपको बताया कि WhatsApp को Facebook ने 2014 में खरीद लिया था, क्योंकि Facebook कंपनी अमेरिका देश की है, और अब WhatsApp, Facebook कंपनी के अंतगर्त आता है, इसलिए अब WhatsApp भी अमेरिका देश का हो चुका है.
WhatsApp के बारे में कुछ रोचक बातें
- ब्रायन ऐक्टन और जैन कौम दोनों दोस्त Yahoo कंपनी मे काम करते थें, और दोनों ने अपनी कंपनी Plan करके Yahoo को छोड़ दिया था.
- 2009 में दोनो Facebook कंपनी में जॉब के लिए गए लेकिन Facebook ने उन्हें रिजेक्ट कर दिया. उसके बाद वो Twitter पर जॉब के लिए गए Twitter ने भी उनको रिजेक्ट कर दिया.
- WhatsApp 2009 में बनाया गया था और अब इसकी Growth Facebook से कहीं ज्यादा है.
- WhatsApp से पहले Skype, BBM और G Chat होती थी.
- Facebook ने WhatsApp को 19 Billion dollar में खरीदा जो भारतीय रुपए के हिसाब से 1 लाख करोड़ से भी ज्यादा होते हैं.
- ब्रायन ऐक्टन जिस कंपनी में नौकरी मांगने गए थें, वह आज उसी कंपनी के शेयरहोल्डर बन गए हैं.
- Facebook ने जो WhatsApp के साथ डील की थी आज उसी डील को सबसे बड़ी डील माना गया है.
WhatsApp Alternatives
नीचे हमने WhatsApp के 4 पॉपुलर और बढ़िया Alternatives दिए हैं. अगर आप WhatsApp का Alternative ढूंढ रहे हैं तो आपको ये ऐप पसंद आयेंगे.
#1 Signal
यह ऐप 2014 मे लॉन्च हुआ था. इस ऐप में अपको सब कुछ Encrypted मिलेगा. इसमें भी ग्रुप बनाने का आप्शन है, अभी इसके co-founder Brian Acton हैं, जिन्होंने ने WhatsApp को बनाया था.
#2 Telegram
यह ऐप बहुत Popular है. टेलीग्राम एक Open ऐप है, इसमें आप चैनल भी बना सकते हैं, और Groups में आप 2 लाख members को भी Add कर सकते हैं, और 1.5GB तक की फाइल भी आप Send कर सकते हैं.
इसमें अपको Secret Chat का भी ऑप्शन मिलता है.
आज के समय में लगभग हर कोई बंदा WhatsApp के साथ Telegram अपने फोन में रखने लगा है.
#3 Viber
यह ऐप भी Encrypted है. इसमें आपको बहुत सारे Stickers मिलते हैं, और इसमें भी आप Group बना सकते हैं.
Viber में आप बिना इंटरनेट के पैसे देकर कहीं भी कॉल कर सकते हैं, और इसमें आपको Games भी मिलते हैं. इसके इलावा और भी बहुत सारे फीचर्स मिल जाते हैं.
#4 Jio Chat
इस ऐप में अपको पूरी तरह WhatsApp जैसा इंटरफेस मिलेगा. इसमें भी आप Groups बना सकते हैं और Call भी कर सकते हैं. अगर आपके पास इंटरनेट नहीं है तो इसमें आपको फ्री SMS का भी ऑप्शन मिलता है.
इसमें भी अपको Story का ऑप्शन मिलता है. इसमें आपको चैनल का भी ऑप्शन मिलता है, जैसे कि News Channels आप इनको Follow कर सकते हैं.
Final Words
इस लेख में हमने आपको बताया कि WhatsApp का मालिक कौन है और WhatsApp किस देश की कंपनी है और साथ ही साथ हमने WhatsApp के बारे में कुछ रोचक बातें भी बताई.
अगर आपके मन में अभी भी WhatsApp से संबंधित कोई सवाल है तो आप उसके बारे में नीचे कमेंट करके हमसे पूछ सकते हैं.
अगर आपको हमारा लेख अच्छा लगा है तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ सांझा जरूर कीजिए ताकि वे भी उस ऐप के इतिहास के बारे में जान सकें जिसका वे हर रोज करते हैं.
Mahfoozalam ka you tube Khufiya Technology Channel
Mahfoozalam ka you tube
Thanks, nice content. nice.