अगर आप जानना चाहते हैं कि पैन कार्ड कब आएगा तो आप बिल्कुल सही लेख पढ़ रहे हैं.
आपको पैन कार्ड कब आएगा जानने के लिए पैन कार्ड स्टेटस चेक करना पड़ेगा जिसके हम आपको कुछ आसान तरीके बताने वाले हैं.
साथ में हम आपको यह भी चेक करना बताने वाले हैं कि आपका पैन कार्ड कहीं रद्ध तो नहीं हो गया?
हम आपको Acknowledgement Number और Pan Number कैसे जानना है, इसके बारे में भी बताने वाले हैं.
तो चलिए आपका समय बरबाद ना करते हुए हम पोस्ट की तरफ बढ़ते हैं.
पैन कार्ड कब आएगा – चेक पैन कार्ड स्टेटस (2023)

अगर आप अपना पैन कार्ड चेक करना चाहते हैं तो आप हमारे द्वारा बताई गई websites का इस्तेमाल कर सकते हैं.
लेकिन आपको इससे पहले पता होना चाहिए कि आपने अपना पैन कार्ड किस कंपनी से अप्लाई किया था.
जैसे कि अगर आपने NSDL से पैन कार्ड को अप्लाई किया था तो आपको अपने पैन कार्ड का स्टेटस NSDL की वेबसाइट से पता करना है.
अगर आपने CSC से पैन कार्ड अप्लाई किया था और आप नहीं जानते कि किस कंपनी से आपका पैन अप्लाई किया गया था.
तो घबराने की जरूरी नहीं है, आप अपने CSC से संपर्क कीजिए वो आपको बता दे कि उन्होंने आपका पैन कार्ड NSDL या UTIITSL में से किस से अप्लाई किया था.
फिर आप नीचे उस कंपनी की वेबसाइट को सेलेक्ट करके अपने पैन कार्ड स्टेटस चेक कर सकते हैं.
#1 NSDL.Com – चेक पैन कार्ड स्टेटस
अगर आपने अपना पैन कार्ड NSDL की वेबसाइट से अप्लाई किया है तो आप NSDL की वेबसाइट से पैन कार्ड कब आएगा जानने के लिए आप नीचे दिए गए steps को फॉलो कीजिए.
Step 1. आपको सबसे पहले NSDL की वेबसाइट पर जाना है.

Step 2. अब आपको यहां पर Application Type के आगे Select पर क्लिक करके “PAN New/Change Request” की ऑप्शन को सेलेक्ट करना है.

Step 3. अब आपको Acknowledgement Number के आगे अपने पैन कार्ड का 15 Digits का Acknowledgement Number डालना है.
जब हम पैन कार्ड अप्लाई करते हैं तब हमें Acknowledgement Number कुछ समय बाद अपने पैन कार्ड के साथ linked नंबर पर प्राप्त होता है.
Step 4. अब आपको Enter the code shown के field में आपको इमेज में जो code शो होगा उसे भरना है और फिर Submit पर क्लिक करना है.
जब आप Submit पर क्लिक करेंगे तब आपको आपके पैन कार्ड का स्टेटस पता चल जाएगा और आप जान सकेंगे कि आपका पैन कार्ड अभी किस स्टेज में है और आपका पैन कार्ड कब आएगा.
#2 UTIITSL.Com – चेक पैन कार्ड स्टेटस
अगर आपने UTIITSL से अपना पैन कार्ड अप्लाई किया था तो आप UTIITSL की वेबसाइट पर जाकर जान सकते हैं कि आपका पैन कार्ड आएगा या आपको कब प्राप्त होगा.
Step 1. आप UTIITSL की वेबसाइट को Open कीजिए.

Step 2. यहां पर आपको सबसे पहले PAN number या अपने Application Coupon Number में से एक चीज़ डालनी है.
क्यूंकि अभी आपका पैन कार्ड आपको प्राप्त नहीं हुआ है तो आपको यहां पर Application Coupon Number में अपनी Application का नंबर डालना है जो आपको पैन कार्ड अप्लाई करने के बाद SMS के ज़रिए प्राप्त हुआ था.
Step 3. अब आपको अगले box में अपना Date of Birth Date/Month/Year के format में डालना है.
Step 4. Captcha डालने के बाद आपको Submit पर क्लिक करना है.
जब आप Submit पर क्लिक करेंगे तब आपके सामने आपके पैन कार्ड की जानकारी आ जाएगी और आप जान सकेंगे कि आपका पैन कार्ड कब आएगा.
#3 E-Mudhra.Com – चेक पैन कार्ड स्टेटस
अगर आपने अपना पैन कार्ड E-Mudhra से अप्लाई किया था तो आप नीचे दिए गए Steps को फॉलो कीजिए.
Step 1. आप सबसे पहले E-Mudhra की वेबसाइट पर ओपन करिए.

Step 2. अब आपको सबसे पहले बॉक्स में अपने पैन कार्ड का Application Number डालना है, जोकि आपको पैन कार्ड अप्लाई करने के बाद मैसेज के रूप में प्राप्त हुआ था.
Step 3. अब आपको DD/MM/YY की Format में अपना Date of birth डालना है.
Step 4. आखिर में आप Captcha फिल करने के बाद Validate पर क्लिक कीजिए.
जब आप Validate पर क्लिक करेंगे तब आपको आपके पैन कार्ड का स्टेटस पता चल जाएगा.
#4 फोन नंबर से पैन कार्ड स्टेटस चेक करें
पैन कार्ड इन्क्वारी नंबर 02027218080
आप चाहे तो इस फोन नंबर पर कॉल करके अपने पैन कार्ड के स्टेटस की जानकारी ले सकते हैं.
#5 मैसेज करके पैन कार्ड स्टेटस चेक करें
57575 by SMS 15 digit acknowledgment number
आप इस नंबर पर अपने 15 डिजिट का Acknowledgement Number मैसेज करके अपने पैन कार्ड का स्टेटस जान सकते हैं कि आपका पैन कार्ड कब आएगा.
Pan Card Validity Check – जाने आपका पैन कार्ड रद्द तो नहीं हो गया?
आम तौर पर पैन कार्ड 15-20 दिन में मिल जाता है, लेकिन अगर आपको आपका पैन कार्ड नहीं मिला तो आप पहले पोस्ट ऑफिस में जाकर पैन कार्ड के बारे में पूछिए और अगर पोस्ट ऑफिस को भी आपका पैन कार्ड नहीं मिला.
तो आपको अपने पैन कार्ड की जांच करनी होगी कि कहीं आपका पैन कार्ड बैन तो नहीं हो गया?
कई बार गलती से कई लोगों की एप्लिकेशन रिजेक्ट हो जाती है तो आप अपनी एप्लिकेशन का स्टेटस जानने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कीजिए.
Step 1. अब आपको सबसे पहले IncomeTaxIndiaEFiling.Gov.In की वेबसाइट पर जाना है.

Step 2. आपको सबसे पहले अपना पैन नंबर देना है और फिर अपना पूरा नाम भरना है.
Step 3. इसके बाद आपको अपना DOB डालना है.
Step 4. आगे आपको Status में से Individual ही सेलेक्ट रखना है.
Step 5. अब आपको Captcha भरकर Submit पर क्लिक करना है.
Step 6. Submit पर क्लिक करने के बाद आपके आगे एक new window ओपन होगी और फिर वहां पर आपको अपना मोबाइल नंबर देना होगा और फिर OTP भरनी होगी.
OTP भरने के बाद आपको अपने पैन कार्ड की डिटेल शो हो जाएगी, अगर आपका पैन कार्ड बैन नहीं हुआ होगा तो आपको वहां पर आपके नाम से पैन कार्ड की डिटेल दिखाई दे जाएगी.
अगर आपके नाम और DOB पर एक से अधिक लोगों के PAN Card होंगे तो आपको नीचे दिया गया मैसेज शो होगा.
There are multiple records for this query. Please provide additional information.
ऐसे में आपको अपने पिता का नाम आदि जैसी अधिक जानकारी देनी होंगी और फिर आपको आपके पैन कार्ड का स्टेटस शो जाएगा और आप जान सकेंगे कि आपका पैन कार्ड बैन तो नहीं हुआ?
अगर आपका पैन कार्ड किसी वजह से या सिस्टम की गलती रद्द हो गया है तो आपको पैन कार्ड को activate करवाने के लिए Assessing Officer (AO) से संपर्क करना होगा.
फिर आपको AO को कुछ दस्तावेज देने होंगे जैसे कि आपके पिछले दो साल का income tax return आदि और फिर आपका पैन कार्ड activate कर दिया जाएगा.
Acknowledgement number और पैन कार्ड नंबर कैसे पता करें?
वैसे तो पैन कार्ड अप्लाई करने के बाद कुछ समय के बाद Acknowledgement number प्राप्त हो जाता है लेकिन अगर आपसे किसी वजह से मैसेज डिलीट हो गया है तो फिर आपको Acknowledgement number जानने के लिए Pan Card Helpline पर कॉल करना होगा.
Helpline से आपको Pan card नंबर आदि कैसा पता करना है की जानकारी भी मिल जाएगी.
Conclusion
पैन कार्ड आम तौर पर 15-20 दिन में मिल जाता है. अगर आपको आपका पैन कार्ड नहीं मिला तो आप पहले Post Office में जाकर पैन कार्ड की जांच करिए कि आपका पैन कार्ड कहीं पोस्ट ऑफिस में तो नहीं है?
आपको पोस्ट ऑफिस से पता चल जाएगा कि आपके नाम पर उन्हें कोई parcel मिला है या नहीं.
अगर आपको पोस्ट ऑफिस से पता चलता है कि उन्हें आपका पैन कार्ड नहीं मिला तो फिर आप हमारे द्वारा बताए गए तरीकों से अपना पैन कार्ड स्टेटस चेक कर सकते हैं.
आप चाहे तो अपने पैन कार्ड की Validity check करने के लिए भी जांच कर सकते हैं कि आपका पैन कार्ड कहीं रद्द तो नहीं हो गया.
अगर आपको हमारा लेख अच्छा लगा है तो आप इसे अपने दोस्तों रिश्तेदारों और पड़ोसियों के साथ सांझा जरूर कीजिए ताकि उनके भी पैन कार्ड से सम्बन्धित सवाल clear हो सकें और वे घर बैठे जान सकें कि उनका पैन कार्ड कब आएगा.
Trhujgt Fuchs