Vi Balance Check Number (LATEST 2023)

अगर आप Vi Balance Check Number ढूंढ रहे हैं, तो आप बिल्कुल सही लेख पढ़ रहे हैं.

हम इस लेख में आपको Vi यानिकी Idea और Vodafone Balance Check Number तो उपलब्ध करवाएंगे.

लेकिन साथ में हम आपको Vi(Vodafone और Idea) को WhatsApp Message करके, Vodafone से Live Chat करके और E-mail करके Balance Check करने के और भी आसान तरीके बताएंगे.

क्यूंकि अभी Vodafone और Idea ने एक होकर Vi नामक नई कंपनी बनाई है, इसलिए अभी Vi ने सभी पुराने codes हटाकर नए Codes और Balance Check करने के नए तरीकें जारी किए हैं.

इसलिए आप इस लेख को पूरा पढ़ना ताकि आपको नए Codes और Balance Check करने के नए तरीकों के बारे में जान सकें.

लेकिन पहले Vi Balance Check Number की तरह बढ़ने से पहले अगर आप Vi के बारे में अच्छे से नहीं जानते तो हम आपको इसके बारे में बता देते हैं.

Vi क्या है – Vi के बारे में जानकारी

Vodafone और Idea ने अपने आपको एक करने का फैसला 2018 में लिया था.

लेकिन अब Vodafone और Idea ने 2 साल बाद 2020 में अपने आपको Rebrand किया है.

Rebrand करके Vodafone और Idea ने अपना नाम Vi रखा है, जिसमें V, Vodafone से और I, Idea से ली गई है.

इसलिए अब Vodafone और Idea ने एक होकर दोनों Sim Operators पर चल रहे USSD Codes और Vodafone Apps और Idea के Apps को हटाकर Vi के Apps और Vi के USSD Codes इस्तेमाल करने का फैसला लिया है.

इसलिए अब आपके Idea और Vodafone की Sims पर कोई भी पुराना USSD Code नहीं चलेगा बल्कि Vi के द्वारा जारी किए गए नए codes ही चलेंगे.

अब जब आप Idea या Vodafone की Sim लेने जाओगे तब आपको Vi की Sim मिलेगी.

Vi Balance Check Number जाने

Latest-Vi-Balance-Check-Number

Vi, यानी कि Idea या Vodafone Service Number *199# है, जिसे आप अपने Prepaid या Postpaid नंबर से Dial करके अपने अकाउंट की Details पता कर सकते हैं.

Prepaid: जब आप अपने Prepaid Number से *199# पर कॉल करते हैं तो आपको Sim से सम्बन्धित हर तरह की चीज़ चैक करने की options मिलेंगी जैसे कि My Offers, Balance & Usage, Manage Account, Go Digital, Recharge Thru Balance, Language & more आदि.

आप यह से दी गई instructions के अनुसार अलग अलग numbers press करके जानकारी हासिल कर सकते हैं.

Postpaid: जब आप अपने Postpaid नंबर से *199# पर कॉल करते हैं, तो आपको अलग अलग options मिल जाती हैं, जैसे कि Your Best Fit Plan, My Tariff Plan and Usage, Manage Account Billing & Payments, Go Digital आदि.

आप यहां से अलग अलग Options को सेलेक्ट करके अपने अनुसार किसी भी जानकारी को निकाल सकते हैं.

List of All Vi USSD Codes (Vodafone और Idea) 2023

वैसे तो आप *199# पर कॉल करके अपनी Vodafone या Idea की Sim से सम्बन्धित सारी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

लेकिन हम नीचे आपको Direct Balance, नेट आदि चैक करने के codes से रहें हैं, जिससे आपको *199# पर कॉल करके Options को सेलेक्ट करने की जरूरत नहीं पड़ेगी, बल्कि आप सीधा ही अपनी option के USSD Code पर कॉल कर सकते हैं.

Vi Prepaid USSD Codes 2023 (Vi Prepaid Balance Check Codes)

Vi Balance Check No/VI Revi recharge check number*111*2*1#
Internet/Data Usage*111*2*2#
Get Vi App*111*4#
4G/3G/2G Internet Offers*111*1*3#
Chhota Credit*111*1*6#
Recharge Offers*111*1*7#
Voice, SMS, Roaming Offers*111*1*8#
Stop VAS*111*3*1#
Start VAS*111*3*2#

अभी आप Vi यानिकि Idea/Vodafone balance check करने का number जान चुके होंगे.

Vi Postpaid USSD Codes 2023

My Tariff and Activate New Tariff*111*1*1#
Data Usage*111*1*2#
Activate New Data Packs*111*1*3#
Roaming Packs*111*1*4#
Voice, SMS Packs*111*1*5#
Billing and Payment*111*2#
Start/Stop VAS Services*111*3*1#
Get Vi App*111*4#

Vi App से Idea या Vodafone Balance Check कैसे करें?

Vi App से आप Balance Check करने के साथ साथ और भी बहुत कुछ कर सकते हैं.

आप Vi App को install करके Vi में होने वाले नए बदलावों या नए update होने वाले USSD Codes से update रह सकते हैं.

अगर आप जानना चाहते हैं कि Vi App को Install करके Vodafone और Idea Balance Check कैसे करें तो आप नीचे दिए गए steps को follow कीजिए.

Step 1. सबसे पहले आप Vi App को Play Store से Download कीजिए.

Step 2. अब आपको सबसे पहले Vi App में आपना Idea या Vodafone का नंबर डालना है.

Vi App

Step 3. अब आपके Vi App में दिए गए नंबर पर OTP Send की जाएगी जिसे आपको App में डालना है.

Vi App Hindi

Step 4. OTP डालने के बाद आपको अकाउंट activate हो जाएगा, और जैसा कि आप नीचे screen में देख सकते हैं, आपको Vi App की Main Screen पर ही Data और Main Balance की जानकारी शो हो जाएगी.

Vi App Balance Check

इस तरह आप बड़ी आसानी से Vi App में Vi Balance Check कर सकते हैं और साथ में data की जानकारी भी हासिल कर सकते हैं.

Vi को WhatsApp पर मैसेज करके Idea या Vodafone Balance Check करें

Step 1. आपको सबसे पहले MyVi.In के पेज पर जाना है और फिर “Connect With Us on WhatsApp” की Option के नीचे “Click Here” पर क्लिक करना है.

Vi WhatsApp Chat

Step 2. अब आपको दूसरी window में अपना नंबर डालकर Check Status पर क्लिक करना है.

Vi Chat with Customer Care

Check Status पर click करने के बाद आपको Vi के Customer Care के WhatsAapp number से chat करने का मौका मिल जाएगा.

फिर आप Customer Care से WhatsApp पर chat करके अपने Vodafone या Idea के नंबर का balance check कर सकते हैं.

Vi को e-mail करके अपना Idea या Vodafone Balance Check करें

Step 1. आपको सबसे पहले MyVi.In के वेब पेज पर जाना है और फिर Contact us की option के नीचे “Email us” पर क्लिक करना है.

Vi Email Address

Step 2. जब आप Email पर क्लिक करेंगे तब आपके सामने Email करने की window खुल जाएगी और फिर आपको customercare@vodafoneidea.com पर ईमेल भेजना है.

Step 3. आपको Subject में अपनी Sim के नाम के साथ लिखना है “I want to check my Idea/Vodafone sim’s Data and Main Balance”.

Step 4. आपको Email के section में अपना vodafone/Idea का नंबर डालना है और send email पर क्लिक करना है.

Jaise ही आप Send Email पर क्लिक करेंगे तब आपको कुछ ही घंटों या मिनटों के बाद आपके balance की details मिल जाएंगी.

Vi से Live Chat करके Vodafone या Idea Balance Check करें

आप चाहें तो Vi की Team से Live Chat करके अपना Balance या और जानकारी हासिल कर सकते हैं.

Step 1. आपको MyVi.In के page पर जाकर Chat With Us की ऑप्शन के नीचे “Chat Now” पर क्लिक करना है.

Vi Live Chat

Step 2. जब आप Chat Now पर क्लिक करेंगे तो तब आपके सामने नीचे दी गई window open हो जाएगी.

Vi Live Chat Support

Step 3. अब आपको यहां पर hello का मेसेज करना है और फिर आपके सामने 3 options आ जाएंगी, जिनमें से आपको Prepaid को चुनना है और फिर अगली option में से Balance को चुनना है.

Vi Prepaid Balance Check

Step 4. Balance को चुनने के बाद आपको My Balance की option को चुनना है.

Vi My Balance Check

Step 5. आपको My Balance को select करने के बाद अपना Idea या Vodafone का Number enter करना है, जिसका आप balance जानना चाहते हैं.

इसके बाद आपके नंबर पर एक OTP सेंड करी जाएगी जिसे आपको यहां chat में send करना होगा और फिर आपका नंबर verify होने के बाद आपको आपके Balance की डिटेल मिल जाएगी.

Conclusion

इस लेख में हमने आपको Vi यानिकि Idea और Vodafone Balance Check करने का नंबर बताने के साथ Vi द्वारा launch किए गए सभी नए USSD Codes की List भी दी है.

हमने आपको Vi App से, WhatsApp Message करके और Email करके Vi Balance Check करने के तरीके भी बताए हैं जोकि Vi द्वारा हाल ही में जारी किए गए हैं.

अगर आपको हमारा लेख अच्छा लगा है तो कृपया आप हमारे लेख को अपने दोस्तों, रिश्तेदारों और पड़ोसियों के साथ सांझा जरूर कीजिए ताकि वे भी Vi के प्रति जानकारी हासिल कर सकें और Idea और Vodafone में काम नहीं कर रहे पुराने USSD Codes को छोड़कर Vi के New Codes का इस्तेमाल कर सकें.

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *