किसी भी फोन नम्बर की जानकारी सिर्फ 2 मिनट में जाने (2023)

अगर आप किसी भी फोन नम्बर की जानकारी जानना चाहते हैं तो यह लेख आप के लिए होने वाला है.

इस लेख में हम आपको किसी भी मोबाइल नंबर की जानकारी निकालने का तरीका बताने वाले हैं.

आपने अक्सर इंटरनेट पर बहुत सारी websites देखीं होंगी, जोकि आपको किसी भी नंबर की जानकारी देने का दावा करती होंगी.

लेकिन उनमें से ज्यादातर apps और websites झूठी होती हैं.

जो हम आज आपको Websites बताने जा रहे हैं, वो सच में काम करती हैं और आपको किसी भी फोन नंबर की जानकारी देती हैं.

तो चलिए आपका समय बरबाद न करते हुए हम आपको उन websites की तरफ ले चलते हैं.

किसी भी फोन नम्बर की जानकारी सिर्फ 2 मिनट में जाने

Phone Number Ki Jankari

इस लेख में हम आपको किसी भी फोन नम्बर की जानकारी निकालने की 4 websites बताने जा रहे हैं इनमें से आपको जो वेबसाइट अच्छी लगती है आप अपने हिसाब से उसका इस्तेमाल कर सकते हैं.

#1 Truecaller.Com

काफी लोग किसी भी फोन नम्बर की जानकारी पता करने के लिए Truecaller App का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन हम आपको Truecaller App का इस्तेमाल करने से वर्जित करेंगे.

आपको Truecaller App का इस्तेमाल क्यों नहीं करना चाहिए, इसमें क्या ग़लत है? इन सवालों का जवाब जानने के लिए आप नीचे दी गई वीडियो को देखिए.

वीडियो को देखने के बाद आप खुद Truecaller App का इस्तेमाल नहीं करना चाहेंगे.

हालांकि हमने आपको Truecaller App का इस्तेमाल करने से वर्जित किया है, लेकिन आप Truecaller की वेबसाइट का इस्तेमाल जरूर कर सकते हैं.

Truecaller की वेबसाइट पर जाकर किसी भी फोन नम्बर की जानकारी निकालने के लिए आप नीचे दिए गए steps को फॉलो कीजिए.

Step 1. आपको सबसे पहले Microsoft.Com या Google.Com पर जाकर एक नई Email ID बनानी है.

अगर आपके पास कोई Google की gmail ID ऐसे ही पड़ी है, जिसका आप इस्तेमाल नहीं करते आप उससे भी कम चला सकते हैं.

Step 2. Google या Microsoft पर Account बनाने के बाद आपको Truecaller.Com की वेबसाइट पर जाना है.

Step 3. जब आप Truecaller.Com की वेबसाइट पर जाते हैं और search bar में किसी भी फोन नम्बर की जानकारी निकालने के लिए नंबर search करते हैं, तब आपको आपके Google या Microsoft के account से Sign in करने के लिए बोला जाता है.

Truecaller.Com

यहां पर आपको अपनी नई बनाई गई Google/Microsoft की ID से Sign in करना है.

Step 4. Sign in करने के बाद आपको किसी भी फोन नम्बर की जानकारी निकालने की access मिल जाएगी.

Access मिलने के बाद आप किसी भी नंबर के मालिक का नाम और किसी भी मोबाइल नंबर का address मालूम कर सकेंगे.

लेकिन क्यूंकि Truecaller आपको App download करने के लिए कहता है, इसलिए वेबसाइट पर आपको हर रोज़ 5-6 numbers को search करके उनकी जानकारी निकालने की अनुमति मिलेगी और उसके बाद truecaller आपको app download करने के लिए कहेगा.

हमारे हिसाब से हर रोज़ 5-6 numbers की जानकारी निकालने कि अनुमति मिलना काफी है.

Step 5. जब आप अपने अपने किसी भी फोन नम्बर की जानकारी निकाल पर उसके बाद आपको Truecaller.Com की वेबसाइट से Sign Out जरूर करना है.

और फिर जब आपको फिर कभी किसी नंबर की जानकारी निकालनी हो आपको फिर से वेबसाइट पर आकर sign in करके जानकारी निकाल लेना है, लेकिन Sign Out करना नहीं भूलना है.

नोट: वैसे यह process truecaller app के इस्तेमाल से ज्यादा लम्बा है, लेकिन इस तरह truecaller वेबसाइट का इस्तेमाल करके आपकी निजी जानकारी बची रहेगी.

#2 BharatiyaMobile.Com (Trace Bharatiya Mobile)

ट्रेस भारतीय मोबाइल जिसे trace bhartiya mobile com या bhartiya trace भी कहा जाता है, एक trusted website है.

लेकिन इस वेबसाइट से आप किसी भी फोन नम्बर की जानकारी निकलते हैं तो आपको Trucaller वेबसाइट के comparison में काफी कम जानकारी मिलती है.

लेकिन फिर भी आप इसका इस्तेमाल करके देख सकते हैं.

आपको BhartiyaMobile.com की वेबसाइट पर जाकर वो फोन नंबर डालना है जिस नंबर की जानकारी आप जानना चाहते हैं और फिर आपको “Trace(खोज)” पर क्लिक करना है.

BharatiyaMobile.Com-Trace Bharatiya Mobile

आप इस तरह bharatiyamobile website से बड़ी आसानी से किसी भी नंबर की थोड़ी बहुत जानकारी निकाल सकते हैं.

#3 IndiaTrace.Com (इंडिया ट्रेस डॉट कॉम)

आपको IndiaTrace.Com की वेबसाइट पर जाकर नंबर डालकर “Trace” पर क्लिक करके किसी भी फोन नम्बर की जानकारी निकाल सकते हैं.

IndiaTrace.Com

पर IndiaTrace.Com mobile number with name नहीं बताता, अगर आप मोबाइल नंबर की जानकारी उस नंबर के मालिक के नाम के साथ चाहते हैं तो इस के लिए आपको Truecaller.Com वेबसाइट का इस्तेमाल करना होगा.

#4 MobileNumberTracker.Com (Bhartiya Mobile Number Tracking)

यह वेबसाइट Mobile Number की लोकेशन बताने का दावा करती है, लेकिन क्यूंकि real time लोकेशन सिर्फ पुलिस ही पता कर सकती है.

तो यह bhartiya mobile tracker, real time लोकेशन तो नहीं बताता, पर इतना बता देता है कि आपके द्वारा search किया गया नंबर किस शहर से issue किया गया है.

MobileNumberTracker.Com-Bhartiya Mobile Number Tracking

आप इस वेबसाइट पर जाकर नंबर डालकर locate पर क्लिक करके किसी भी Mobile no की details निकाल सकते हैं, जिनमें sim कहां से issue हुई थी यह पता लगाया जा सकता है.

Police किसी भी फोन नंबर की सही लोकेशन Online कैसे ट्रेस करती है?

ध्यान दीजिए,

हमने इस लेख में आपको सिर्फ किसी भी मोबाइल नम्बर की जानकारी निकालने का तरीका बताया है ना कि किसी मोबाइल नंबर को trace करके उसकी location को पता करने के बारे में.

क्यूंकि किसी भी मोबाइल को trace करके उसकी location के बारे में सिर्फ पुलिस जान सकती है, इसकी अनुमति किसी आम इंसान को नहीं है.

तो ऐसे में को apps/websites दावा करती हैं कि हम आपको किसी और के मोबाइल की location ट्रेस करके दिखाएंगे, ये सब फर्जी हैं, आप ऐसी apps/websites से दूर रहें.

अगर आप जानना चाहते हैं कि Police किसी भी मोबाइल नंबर लोकेशन इन मैप trace कैसे करती है, तो आप नीचे दी गई video देख सकते हैं.

नोट: यह वीडियो सिर्फ जानकारी के तौर पर है क्यूंकि इसमें बताए गए उपकरणों की access सिर्फ पुलिस के पास होती है.

Conclusion

इस लेख में हमने आपको किसी भी फोन नम्बर की जानकारी सिर्फ 2 मिनट में जानने के 4 तरीके बताए हैं.

इन तरीकों का इस्तेमाल करते समय हमने आपको यह भी बताया है कि आप अपनी Privacy ka ख्याल कैसे रख सकते हैं.

हमने आपको यह भी बताया है कि पुलिस किसी भी फोन नम्बर की लोकेशन कैसे ट्रेस करती है.

हमने इस लेख में आपके साथ काफी ऐसी जानकारी सांझा करी है, जोकि आपको कोई नहीं बताता, तो कृपया आप हमारे लेख को शेयर करके हमें support जरूर कीजिए.

Disclaimer

इस लेख में सारा कंटेंट जानकारी के तौर पर सांझा किया गया है, इस लेख से हमारा उद्देश्य किसी भी app या website की निंदा करना नहीं है.

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *