Paytm Account Delete कैसे करें (100% आसान तरीका)

अगर आप आसान भाषा में जानना चाहते हैं कि Paytm Account Delete कैसे करें, तो आप बिल्कुल सही लेख पढ़ रहे हैं.

आज के इस लेख में हम आपको Paytm Account Delete करने का तरीका अच्छी तरह से बताएंगे.

मुझे यकीन है कि आप हमारे लेख से Paytm Account डिलीट बड़ी आसानी से सीख जाएंगे और अपना आप अपना Paytm Account कुछ ही मिनटों में डिलीट कर सकेंगे.

लेकिन हम आपको कहना चाहते हैं कि अगर अपने एक बार अपना Paytm Account Delete कर दिया तो आप दुबारा उस ही नंबर और Email ID से दूसरा Paytm Account नहीं बना सकते.

तो चलिए अब हम लेख की तरफ बड़ते हैं और आपको Paytm Account Delete कैसे करें आसान भाषा में बताते हैं.

Paytm Account Delete कैसे करें – How to Delete Paytm Account in Hindi

Paytm Account Delete Kaise Kare

Paytm Account Delete करने के तीन तरीके हैं. आपको इन तीन तरीकों में से जो भी अच्छा लगता है आप उसका इस्तेमाल कर सकते हैं.

वैसे ये तीनों तरीके आसान है, जोकि नीचे दिए गए हैं:

Cancel Paytm Account – Paytm App के द्वारा

#1 सबसे पहले आप अपने Paytm App को open करके, Profile की option पर click कीजिए.

Paytm Account Delete Kaise Kare? Ultimate Guide in Hindi

#2 Profile के open होने के बाद आप Help & Support की Option पर click कीजिए.

Paytm Account Delete Kaise Kare? Ultimate Guide in Hindi

#3 अब आपके सामने एक दूसरा पेज ओपन होगा. अब आपको Resolve an issue? की option पर click करना है.

Paytm Account Delete Kaise Kare? Ultimate Guide in Hindi

#4 अब आपको Next Page पर My Account की option पर क्लिक करना है.

Paytm Account Delete Kaise Kare? Ultimate Guide in Hindi

#5 अब आपके सामने एक और page open होगा. इस page पर आपको I have lost my phone/chnaged my mobile number की option पर click करना है.

Paytm Account Delete Kaise Kare? Ultimate Guide in Hindi

#6 आपको next page पर I need to block my old account की option को select करना है.

Paytm Account Delete Kaise Kare? Ultimate Guide in Hindi

#7 आपको Message us की option पर click करना है.

Paytm Account Delete Kaise Kare? Ultimate Guide in Hindi

#8 Message us की option पर click करने के बाद अब आपके सामने एक Box show होगा जिसे आपने नीचे बताए गए तरीके से fill करना है.

Paytm Account Delete Kaise Kare? Ultimate Guide in Hindi

8.1 Issue Description: इस Box में आपको आपके द्वारा delete किए जाने वाले account की details को fill करना है.

आपको इस box में वो valid reason देना है जिसकी वजह से आप अपना Paytm account delete करना चाहते हो.

साथ ही अपना Registered Mobile Number, Email Address और अपने Paytm account से किए गए last तीन transactions भी enter करने हैं.

8.2 Upload a Picture: इस box को fill करना optional है आप इसे खाली छोड़ सकते हैं.

8.3 Email id: इस box में आपको अपने account में registered email id देनी है.

8.4 Submit: अब आपको submit की option पर click करना है.

Submit की option पर click करने के बाद आपका Message Paytm की team तक पहुंच जाएगा और जल्द ही आपका account delete हो जाएगा.

Close Paytm Account – Email ID के द्वारा

अगर आप email के द्वारा अपना Paytm Account बंद करवाना चाहते हैं तो आप नीचे दिए गए steps को फॉलो कीजिए:

#1 सबसे पहले आप अपनी Email (जिससे आपने अपना Paytm अकाउंट बनाया है) को ओपन कीजिए.

#2 अब आप Compose पर Click कीजिए और Email ID की जगह पर care@paytm.com लिखिए.

#3 अब आप Subject में “Close Paytm Account” लिखिए.

#4 Subject लिखने के बाद आपको ईमेल में अपना Reason बताना है जिसकी वजह से आप अपना Paytm Account Delete करना चाहते हैं.

Close Paytm Account Email in Hindi

Deactivate Paytm Account – Browser के द्वारा

आप चाहे तो अपना Paytm Account delete करने के लिए Browser का इस्तेमाल भी कर सकते हैं.

#1 सबसे पहले आप अपने Browser में Paytm Care Page को खोलें.

#2 अब आप My Account की option पर क्लिक करके am unable to access my Account की ऑप्शन पर क्लिक करें.

#3 अब आप I Need To Block My Account को सेलेक्ट करें और Message Us की ऑप्शन को चुने.

#4 अब आपके सामने दूसरी Window ओपन होगी, यहां पर आपको #DeletePaytm टाइप करके सबमिट करना है.

आपने आज क्या सीखा

आज हमने अपको Paytm Account Delete कैसे करें के बारे में तीन आसान तरीके बताए हैं, जिनसे हमें यकीन है कि आप Paytm Account Delete करने का तरीका बड़ी अच्छी तरह से जान चुके होंगे.

अगर आपको हमारा लेख अच्छा लगा तो आप हमारे लेख को अपने उन दोस्तों, के साथ सांझा जरूर कीजिए जो Paytm Account Delete करना सीखना चाहते हैं.

2 thoughts on “Paytm Account Delete कैसे करें (100% आसान तरीका)”

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *