अगर आप How to Delete Dream11 Account in Hindi जानना चाहते हैं तो आप बिल्कुल सही लेख पढ़ रहे हैं.
इस लेख में हम आपको Dream11 Account Delete करने का बिल्कुल सही और आसान तरीका बताएंगे????.
यकीन मानिए आप हमारे लेख को पढ़ने के बाद अच्छे से अपना Dream11 Account डिलीट करना सीख जायेंगे.
लेकिन Dream11 Account Delete करने से पहले हम आपको बता दें कि अगर आपने अपने Account में PAN Card को verify कर लिया है तो तब Dream11 आपको अकाउंट डिलीट करने की अनुमति नहीं देता.
इसलिए हम जो आज आपको तरीका बताएंगे वो तब ही काम करेगा अगर आपने अपने Dream11 Account में PAN Card को Verify नहीं किया है.
How to Delete Dream11 Account Permanently in Hindi – 100% आसान तरीका

जब भी हम किसी Application के साथ Sign-up करके जुड़ते हैं तो वो एप्लिकेशन यह ही चाहती है कि उसका नया user उसके साथ हमेशा जुड़ा रहे.
इसलिए कई Applications अपने Users को directly अपना अकाउंट Deactive करने की अनुमति नहीं देती.
वैसे ही Dream11 अपने Users को directly account को बंद करने की अनुमति नहीं देता.
लेकिन घबराइए नहीं,
आप अपने Dream11 Account को हमारे द्वारा नीचे बताए गए तरीके को Step-By-Step फॉलो करके Indirectly How to Deactivate Dream11 Account सीख सकते हैं.
Step 1: आपको Dream11 की app को open करके “My Profile” की option पर क्लिक करना है.

Step 2: अब आपको यहां से अपनी Dream11 Profile का screenshot खींचकर save करना है.

Step 3: अब आपको वापिस Dream11 App के homepage पर आना है और यहां से More की Option पर क्लिक करना है.

Step 4: More पर क्लिक करके आपको Next Window में “Help Desk” की ऑप्शन पर क्लिक करना है.

Step 5: Help Desk पर क्लिक करने के बाद आपको Next Window को नीचे तक scroll करना है और “Contact us” की option पर क्लिक करना है.

Step 6: अब आपके सामने “Submit a request” का पेज ओपन होगा.

Step 7: अब आपको Submit a request में से Account Suspended की ऑप्शन select करनी है.

जैसा कि हमने आपको बताया था कि हम Directly अपना अकाउंट deactivate नहीं करवा सकते.
इसलिए हम यहां पर Indirectly Dream11 की team को हमारा अकाउंट डिलीट/suspend करने की request डालेंगे.
Step 8: “Account Suspended” पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक फॉर्म open होगा.

आपको form को नीचे दिए तरीके से fill करना है.
Email – आपको इस section अपनी email id enter करनी है, जिसके साथ आपका Dream11 Account Connect है.
Subject – अब आपको Subject की option में अपने reason की headline जैसे कि आप लिख सकते हैं, I want to Delete Dream11 Account.
Is your account currently* – आपको इस option में से active को सेलेक्ट करना है क्यूंकि अभी आपका Dream11 Account चल रहा है जिसे आप बंद करवाना चाहते हैं.
Description – इस section में आपको अपना valid reason बताना है, जिसकी वजह से आप अपना Dream11 Account बंद करना चाहते हैं.
आप चाहें तो हमारे द्वारा नीचे दीए दो paragraphs में से किसी एक को copy करके थोड़ा modify करके description के section में लिख सकते हैं.
पहला: Hello Dream11 Team
I want to Delete My Dream11 Account due to my personal reason so can you please help me to do this process.
Thank you,
Dream11
दूसरा: Hello Dream11 Team
I would like delete my dream11 account. Following are my account details. Please help me on this regard and delete my dream11 account.
Thank you,
Dream11
Step 9: अब आपको form भरने के बाद Submit पर क्लिक करना है.
जब आप Submit पर क्लिक करेंगे तब आपके अकाउंट बंद करने की request Dream11 की team को चली जाएगी.
इसके बाद Dream11 की team आपको 2-3 दिन बाद आपके अकाउंट बंद करने का Email भेजेगी.
वैसे तो 2-3 दिन में आपको Dream11 Account बंद होने का email मिल जाएगा लेकिन अगर आपको फिर भी email नहीं मिलता या आपको कोई दिक्कत आती है.
तो आप उसके बारे में हमारे इस लेख पर कमेंट करके पूछ सकते हैं या फिर Dream11 को twitter पर tag करके tweet करके अपनी समस्या बता सकते हैं या फिर आप directly desk@dream11.com की email id पर Dream11 की टीम को email भेज सकते हैं.
आपने आज क्या सीखा
आज के इस लेख में हमने अपको How to Delete Dream11 Account in Hindi करने का Step-by-step आसान तरीका बताया है.
आप हमारे द्वारा Dream11 Account Delete करने का तरीका इस्तेमाल करके बड़ी आसानी से अपना अकाउंट डिलीट कर सकते हैं.
अगर आपको फिर भी अकाउंट डिलीट करने में समस्या आ रही है तो आप उस समस्या के बारे में हमें इस लेख पर comment करके पूछ सकते हैं.
अगर आपको हमारा लेख अच्छा लगा है तो आप हमारे लेख को अपने और दोस्तों के साथ जरूर Share कीजिए जो Dream11 Account Delete करना सीखना चाहते हैं, ताकि वे भी इस तरीके के बारे में जान सकें और आसानी से अपना अकाउंट डिलीट कर सकें.
Pan no verify nhi hai to account delete nhi ho rha hai
Please help me…..
Ramesh
Dlite my dreem11 account. Complite
Dream11 ka purana Mera account delete karna hai
Dream11 ka purana Mera account delete karna hai
hii mera pan card delete kar do