CSC Kya Hai? CSC खोलने से पहले यह जरूर जानें (2023)

अगर आप जानना चाहते हैं कि CSC क्या है तो आप बिलकुल सही लेख पढ़ रहे हैं.

आज के इस लेख में हम आपको CSC Full Form in Hindi भी बताएंगे और साथ में CSC से सम्भंधित और भी टॉपिक को अच्छे से बताएंगे.

आज के इस लेख में हम आपको अपने इलाके CSC की शाखा ढूंढ़ना भी सिखाएंगे.

वैसे तो CSC की बहुत सारी फुल फॉर्म हैं जैसे कि Civil Service Comission(CSC), Computer Sciences Corporation, Correctional Service of Canada, Computer Software College, Common Service Center आदि.

इन सभी CSC के पूरे नामों में से भारत में सिर्फ Common Service Center ही CSC की फुल फॉर्म है, तो चलिए अब हम आपको बताते हैं कि भारत में CSC क्या है और इसका क्या इस्तेमाल होता है.

CSC क्या है – CSC Full Form in Hindi

CSC Kya Hai CSC Full Form in Hindi

CSC यानि Common Service Center को भारतीय सरकार ने भारत निर्माण के तहत भारतीय नागरिकों के घर के दरवाज़ों तक अपनी E-Governance सेवायों को पहुंचाने में लिए शुरू किया है.

CSC के अंदर पूरे भारत में 100,000 से अधीक CSC(Common Service Center) का निर्माण शामिल है.

CSC का मकसद ग्रामीण इलाकों में जरूरी सेवाए देना है. CSC के द्वारा भारतिय नागरिकों को कृषि, स्वास्थ्य, मनोरंजन, शिक्षा, बैंकिंग और वितीय सेवाओं, उपयोगिता भुगतान तथा और बहुत सारी services पहुंचाई जाती है.

CSC के लिए VLE (Village Level Entrepreneur) काम करता है.

CSC में कौनसी Services होती हैं?

CSC में G2C(Government to Consumer), B2C (Business to Consumer) और B2B (Business to Business) सेवाएं उपलभ्ध की जाती हैं.

CSC कैसे काम करता है?

CSC(Common Service Center) को चलने के लिए हर center पर एक VLE(Village Level Entrepreneur) को चुना जाता है, जो लोगो तक CSC की Services को पहुंचाता है.

VLE(Village Level Entrepreneur) Requirements in Hindi

अगर आप भी CSC के VLE बनना चाहते हैं तो आपको नीचे दी गई requirements को पूरा करना होगा:

आपकी उम्र 18 साल से ज्यादा होनी चाहिए.

आपके पास Bank Account(Saving या current) होना चाहिए और वेरिफिकेशन के लिए एक Cancel Cheque होना चाहिए

आपके पास Adhaar Card होना चाहिए और आधार कार्ड के साथ मोबाइल नंबर और Email ID दोनों लिंक होने चाहिए

आपके पास PAN Card होना चाहिए, और PAN Card और Adhaar Card दोनों पर आपका नाम सही और एक जैसा होना चाहिए

शैक्षिक योग्यता के रूप में आप 10 वीं Board क्लास में पास होने चाहिए और अगर आपके पास 12वीं का सर्टिफिकेट है तो और भी अच्छी बात है

VLE बनने के लिए आपको Computer को Basic Knowledge होनी चाहिए.

आपके पास अपने सेंटर की internal और external picture होनी चाहिए.

आप यहां अपना CSC खोलना चाहते हैं आपको उस जगह की लंबाई और चौड़ाई की जानकारी होनी चाहिए

आपके पास Passport size photo की इमेज(कंप्यूटर में या फोन में) होनी चाहिए.

CSC के लिए जरूरी उपकरण कौनसे हैं?

अगर आप CSC(Common Service Center) खोलना चाहते हैं तो आपके पास नीचे दिए गए उपकरण होने चाहिए:

Minimum दो computers जिनकी hard disk 500 GB और RAM 1 GB तक होनी चाहिए(आप चाहे तो इससे अधिक specsification वाले कंप्यूटरो का भी use के सकते हैं.

आपके पास CD/DVD ड्राइव होनी चाहिए.

आपके पास लाइसेंस युक्त Windows XP या इस उपर  कोई भी Oprating Sytem होना चाहिए.

प्रिंटर Colour और Black and White होना चाहिए.

वेब और डिजिटल कैमरा होना चाहिए.

Pen Drive होनी चाहिए.

4Hrs का Battery Backup होना चाहिए.

एक Scanner होना चाहिए.

इंटरनेट की स्पीड Minimum 100Kbps+ होनी चाहिए.

अगर आपके पास ये सभी उपकरण है तो आप CSC के लिए अप्लाई  सकते हैं.

CSC कैसे खोलें पूरी जानकारी (2023)

2023 से पहले CSC के लिए अप्लाई करना और approval लेना काफी आसान होता था, लेकिन अब 2023 में CSC का approval लेना थोड़ा मुश्किल और लम्बा process हो गया है

लेकिन, अगर आप नीचे दी गई Videos को अच्छे से फॉलो करेंगे तो आप बड़ी आसानी से CSC का approval ले सकते हैं.

#1 TEC (Telecentre Entrepreneur Course)

जैसा कि हमने आपको बताया कि इस बार CSC का approval लेना थोड़ा मुश्किल हो गया है, जब आप CSC के लिए अप्लाई करने जाते हैं तो आपसे एक TEC certificate number की मांग करी जाती है जोकि एक कोर्स है.

यह कोर्स CSC खोलने वालों के लिए लाज़मी किया गया है इसकी कीमत 1500 के आस पास है तो आपको इस कोर्स को पूरा करना होगा और कोर्स में exams को clear करना होगा और उसके बाद ही आपको TEC certificate number मिलेगा.

अब यह Telecentre Entrepreneur Course खरीदना कैसे है, पेमेंट कैसे करनी है, TEC certificate number कब मिलेगा? आदि सवालों को clear करने के लिए आप नीचे दी गई वीडियो को देखिए.

#2 CSC कैसें खोलें TEC Certificate Number मिलने के बाद?

अगर आपने ऊपर वाली वीडियो को देखकर TEC certificate number प्राप्त कर लिया है तो अब आप नीचे दी गई वीडियो को देखिए इसमें TEC number को CSC की वेबसाइट पर डालने के बाद क्या क्या करना है यह सारा process बताया गया है.

अगर आप सारे process को ध्यान से करते हैं तो आम तौर पर CSC का approval आपको 1-3 महीने में CSC Code के साथ मिल जाएगा.

CSC से कितनी कमाई होती है?

यह आपके एरिया पर निर्भर करता है कि आपके इलाके में जनसंख्या कितनी है और आपके इलाके में क्या कोई और ग्राहक सेवा केन्द्र तो नहीं है?

बाकी अगर आपके इलाके में जनसंख्या अच्छी है और आपका इलाका शहर से दूर है तो आप 20-30 हज़ार तक लोगों के लिए छोटे मोटे काम करके कमा सकते हैं.

बाकी आप CSC से फोन पर बात करके या उन्हें email करके कमीशन चार्ट की मांग जरूर कर लेना और साथ में अगर आप गाव के इलाके में रहते हैं तो आप उनसे कोई छोटी मोटी fixed salary के बारे में भी पूछ लेना.

हम fixed salary के बारे में आपको पक्का नहीं के सकते, इसलिए आप CSC से संपर्क करके अपन इलाके के हिसाब से इस बात को जरूर क्लियर कर लीजिए.

CSC खोलने के लिए कितना पैसा लगता है?

अगर आप CSC(Common Service Center) लेना चाहते हैं तो इसके TEC certificate को लेने की fees 1,500 रुपए है.

बाकी आपके पास 1.5 लाख रुपए तक की राशि होनी चाहिए क्यूंकि CSC के लिए जगह का प्रबंध, कंप्यूटर, स्कैनर, प्रिंटर आदि समान के लिए आपके इतने पैसे लग सकते हैं.

अगर आपके पास अभी इतने पैसे नहीं हैं तो आप बैंक से लोन ले सकते हैं CSC खोलने के लिए 1.5 लाख तक बैंक से लोन आसानी से मिल जाता है.अगर आप CSC(Common Service Center) लेना चाहते हैं तो इसके TEC certificate को लेने की fees 1,500 रुपए है.

बाकी आपके पास 1.5 लाख रुपए तक की राशि होनी चाहिए क्यूंकि CSC के लिए जगह का प्रबंध, कंप्यूटर, स्कैनर, प्रिंटर आदि समान के लिए आपके इतने पैसे लग सकते हैं.
अगर आपके पास अभी इतने पैसे नहीं हैं तो आप बैंक से लोन ले सकते हैं CSC खोलने के लिए 1.5 लाख तक बैंक से लोन आसानी से मिल जाता है.

अपने नज़दीकी CSC को कैसे ढूंढे?

अगर आप भी अपने नजदीकी CSC(Common Service Center) को ढूंढ रहे है और आपको पता नही के उसका address कहा पर है.

तो आपको tension लेने की ज़रूरत नहीं है क्योंकि हमारे पास इसका भी हल है.

आपको बस कुछ websites इस्तेमाल करना है और आप आसानी से अपने नजदीकी CSC(Common Service Center) को ढूंढ सकते हैं, तो चलिए हम आपको उन steps के बारे में बताते हैं.

#1 आपको सबसे पहले CSC(Common Service Center) की Official CSC Locator वेबसाइट पर जाना होगा.

#2 वेबसाइट open होने के बाद आपको State Name, District Name, Sub District Name etc. जानकारी को fill करके captcha लिखना है और Search की option पर क्लिक करना है.

#3 Search की option पर click करने के बाद आपके सामने आपके शहर के सभी CSC(Common Service Center) सामने आ जाएंगे आपको जो CSC(Common Service Center) नजदीक पड़े आप वहां visit के सकते हैं.

Conclusion

मैने इस पोस्ट में आपको CSC क्या है के बारे में बताया है साथ ही साथ CSC full form in hindi में बताई है. मैने  पोस्ट में CSC(Common Service Center)  related और भी बहुत सारे topics को cover किया है जिनके बारे में भी आपको जानना चाहिए.

अगर आपको हमारा पोस्ट थोड़ा सा भी पसंद आया तो आप हमारे पोस्ट को अपने relatives और दोस्तों के साथ share करना मत भूलिएगा ताकि वो भी जान सके के CSC क्या है.

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *