Tik Tok Se Paise Kaise Kamaye? – हिंदी में जाने

अगर आप भी इस टापिक के related गूगल में search कर रहे हैं तो आप बिल्कुल सही पोस्ट पढ रहे हैं. आज के इस पोस्ट में हम आपको बताएँगे के Tik Tok से पैसे कैसे कमाए जाते हैैं.

Tik Tok पर India में से हर रोज़ 5-10 करोड़ लोग वीडियो बनाकर पोस्ट करते हैैं. इनमें से 90% के करीब लोग तो time paas के लिए tik tok पर वीडियो upload करते हैैं. और उनको इस बात का पता ही नही कि tik tok से पैसे कैसे कमाए जाते हैैं.

इसलिए आज में आपको tik tok से पैसे कमाने के तरीकों के बारे में step by step बताने जा रहा हूँ. आप पोस्ट को पूरा पढियेगा तभी आप tik tok से पैसे कमाने में पूरी तरह सक्षम हो सकेंगे. पोस्ट की तरफ बढ़ने से पहले हम tik tok app के बारे में Detail में जान लेते हैं.

Tik Tok क्या है?

Tik Tok Se Paise Kaise Kamaye

Tik Tok एक वीडियो शेयरिंग एप्लिकेशन है जिसे ByteDance नामक company ने 2016 में China में बनाया था. यह App 2016 में इतना पापुलर नहीं था जितना आज के टाइम (2018-2019) में है, हैरानी की तो यह बात है कि Tik Tok की popularity दिन रात बढ़ रही है.

आज के टाइम में tik tok 33 languages में अवेलेबल है. आप tik tok को directly Play Store और App Store से download कर सकते हैं.

Play Store पर Tik Tok की rating 4.4 है और 12,000,000 से अधिक इंस्टाल हैं, इस line से ही tik tok की popularity देख सकते है. हालांकि थोड़ा टाइम पहले tik tok के रिलेटेड विवाद खड़ा हो गया था और tik tok को Play Store और App Store से हटा दिया गया था. लेकिन अब tik tok इन दोनों Platform पर available है.

अगर आप tik tok से पैसे कमाना चाहते हैं तो आपको  सबसे पहले अपने followers को बढ़ाना पड़ेगा. अगर आप को comdey या कुछ और आता है तो आप उसके रिलेटेड tik tok पर वीडियो बना सकते है और शुरुआत में अपनी वीडियो को अपने दोस्तों या किसी और सोशल Platform पर upload कर सकते है. ताकि आपके followers increase हो सके.

आप ध्यान दीजिए आपको अपनी audience को अच्छी quality की वीडियो देनी होगी तभी जाकर आपकी fan following बढ़ेगी.

Tik Tok से पैसे कैसे कमाए?

अगर आप एक student या house wife हैं तो आप tik tok पर कम से कम 30min हर रोज़ देकर अपने etertainment के साथ अच्छा खासा revenue generate कर सकते हैं.

आप अगर tik tok से पैसे कमाना चाहते है तो आप नीचे दिए गए steps को follow कीजिए और पोस्ट को बीच में ही मत छोड़िएगा नहीं तो आप काफी importent points को miss कर देंगे:

1. Emoji से पैसे कमाए

जब भी tik tok पर कोई user live होता है तो viewers उसकी वीडियो के नीचे कॉमेंट करते हैं. और कॉमेंट के साथ कुछ emojis send करते हैं. जब कोई viewer, live हुए user को emojis send करता है तो live हुए user के account में coins इकठ्ठे होने लगते हैं.

Note: आप emoji का तभी use कर सकते हैं जब आपको emoji किसी ने send किया हो या अपने एमोजी को खरीद रखा हो.

आपको सबसे पहले tik tok पर अपने followers को बढ़ाना है, और फिर tik tok पर live होना है. आप जब भी tik tok पर live होंगे और आपको कोई emoji send करेगा तो वो आपके account में coins के तौर पर जुड़ जाएगा.

आप अपने coins को तब अपने account में directly transfer कर सकते हैं जब आपके account में प्रयाप्त balance हो जायेगा.

Note: हर एक emoji का अपना अपना coins का rate होता है.

2. Brand Deals के जरिए पैसे कमाए

लोग Facebook, YouTube और Instagram पर दूसरों से के brands को promote करके ज्यादा पैसा कमाते हैं, जिसे Influencer Program कहते है.

आप उपर दिए गए social platforms के तरह आप tik tok पर भी पापुलर होकर Influencer Program से पैसे कमा सकते है. एक और अच्छी बात भी है कि अगर आप tik tok पर पापुलर होते हैं तो आपके दूसरे social platforms पर भी followers तेज़ी से increase होंगे.

आप चाहे तो अपनी दूसरी social media profiles का लिंक भी Tik Tok पर शेयर कर सकते हैं. और आप एक celebrity बन जाएंगे. 

अगर आप किसी ब्रांड के influencer बनते है तो आपको एक बार में एक वीडियो करने के लिए 50 से 100 dollars तो आसानी से मिल जाते है.

3. Product को बेचकर पैसे कमाए

Tik Tok आज के समय में एक बहुत बड़ा Video Sharing Platform है और इसके बहुत सारे users के followers की संख्या लाखों में है. अगर आपके भी followers लाखो में है तो आप बड़ी आसानी से अपनी tik tok Profile को एक ब्रांड बना सकते हैं और अपने प्रोडक्ट्स को सेल कर सकते हैं.

4. Affiliate Marketing से पैसे कमाए

इसमें आपको बस किसी वेबसाइट Affiliate Program को join करना है और बस उनके प्रूडक्ट्स को अपनी tik tok विडियोज में promote करना है और आप इससे काफी अच्छी earning कर सकते है. Example के लिए amazon का affiliate program काफी पॉपुलर है.

Conclusion

मैने आपको पोस्ट में Tik Tok से पैसे कैसे कमाए के बारे में काफी Detail में बताया है. और मुझे यकीन है के आप इन तरीकों का इस्तेमाल करके tik tok से पैसे कमा सकते हैं.

अंत वैसे तो आप tik tok का इस्तेमाल करके छोटी मोटी earning तो कर ही सकते हैं लेकिन अगर आप tik tok से अच्छी खासी earning करना चाहते है तो आपके followers की संख्या millions में होनी जरूरी है.

1 thought on “Tik Tok Se Paise Kaise Kamaye? – हिंदी में जाने”

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *