अगर आप जानना चाहते हैं कि Smart TV क्या होता है? तो आज का यह पोस्ट आपके लिए होने वाला है.
आज हम आपको इस पोस्ट के ज़रिये Smart TV के related वो सब जानकारी provide करने की कोशिश करेंगे, जो आप के लिए helpful होगी.
TV हम सब के लिए indoor entertainment का सबसे बड़ा source है. जोकि सभी के घरो में है और जिसे देखना सभी बहुत पसंद करते हैं.
आम TV डिब्बे की शक्ल का होता है. जोकि HDTV antenna, cable या और किसी A/V source से signals प्राप्त करके आपको अलग अलग प्रोग्राम एक छोटी स्क्रीन पर दिखने की कोशिश करता है.
लेकिन technology के साथ साथ अब TV भी बदल रहे है. अब समय आ गया है Smart TV का हम सभी ने Smart TV के बारे में सुना है.
लेकिन बहुत ही कम लोगो को पता हैं कि स्मार्ट टीवी क्या होते है. Smart TV और Normal TV में ज़मीन आसमान का फर्क है.
तो चलिए आपका कीमती समय बर्बाद न करते हुए हम आपको बताते हैं.
Smart TV क्या होता है?
Smart TV: स्मार्ट टीवी smartphones की तरह ही होते हैं और smartphones की तरह operating system पे work करते है, हर Smart TV company का अपना अलग operating system होता है.
Smart TV इंटरनेट और apps को support करते हैं. जानिके आप Smart TV पर इंटरनेट और apps का इस्तेमाल कर सकते हैं.
ये आम TV से बिलकुल अलग होते हैं. हम इनमे बहुत कुछ कर सकते है जैसे की video calls करनी, apps install करनी, google चलाना, NetFlix और YouTube पर वीडियो आदि देखना या फिर अपना social media चलाना जैसे facebook, instagram, twitter etc.
आप अपने Smart TV को अपनी आवाज़ से भी operate कर सकते है सिर्फ आपको remote में बोलना होगा और वही हो जाएगा.
Smart TVs और भी चीज़ो के लिए मशहूर है, जैसे कि ये आपके phone, Wi-Fi, hotspot, bluetooth सभी से आसानी से connect हो जाते हैं.
Smart Tvs का अलग से app store भी आता है. जिसमें से आप games, apps आदि डाउनलोड कर सकते है. जो games आप अपने mobile पर खेलते हैं, उन्हें आप Smart TV की बड़ी screen पर खेल सकते है.
तो चलिए अब हम Smart TV के बारे में आपको और जानकारी देते हैं.
Smart TV Wi-Fi से कैसे Connect होते हैं?
Smart TV में Wi-Fi attach करना बहुत ही आसान है. आपको सिर्फ TV के Wi-Fi option को on करके उसमे से Wi-Fi को select करना है जिसके साथ आप Smart TV connect करना चाहते है और बस आपका TV Wi-Fi से connect हो जाएगा.
Smart TVs में ये feature in built होता है आपको कोई भी Wi-Fi को attach करने के लिए eज्यादा परेशानी नहीं उठानी पड़ती.
आप इस बात का ध्यान रखे के आपके Wi-Fi का adaptor या तो same room में हो या फिर उसकी range अच्छी हो ताकि TV को attach करने में कोई दिक्कत न आये.
क्या Smart TV भी Update होते हैं?
इसका जवाब है हाँ! जैसे हमारे smartphone की update आती है, वैसे ही समय समय पर कंपनी की तरफ से स्मार्ट टीवी की भी अपडेट आती है और उसे हम update करके Smart TV के बिलकुल latest features का आनंद लेते है.
हर company या brand के Smart TV की update आती ही है चाहे कोई company कुछ देर पहले update दे या फिर कुछ देर बाद.
हम हर technology के change होने पर नया TV नहीं लेते.
इसलिए समय समय पर technology के advanced होने की वजह से जब भी changes आते है तो companies update निकाल देती है.
Comapnies का आपस में भी competition होता है उन्हें market में ये साबित भी करना होता है के हमारा product सबसे बेहतर है इसीलिए companies को update निकालना ही पड़ता है.
क्या Smart TV Crash याHang होतेहै?
Smart TVs के crash या hang होने की संभावना की बात करे तो हाँ ये hang या crash हो सकते है.
लेकिन अब तो companies ने अपने Smart TV इतने advanced कर लिए है के अब hang या crash होने की दिक्कत ना के बराबर ही सुनने को मिलती है.
अगर किसी का Smart TV हैंग हो भी जाए तो उन्हें सिर्फ अपने TV को बंद करके दुबारा चलाना होगा और TV बिलकुल normally चल पड़ेगा बिना किसी दिक्कत के.
क्या Smart TV के Features को Enjoy करने के लिए नया TV ही लेना पड़ेगा?
Smart TV के बारे में इतना कुछ जानने के बाद आपके मन में यह सवाल तो आ ही रहा होगा कि क्या Smart TV के इतने सारे features को enjoy करने के लिए एक बिलकुल नया TV ही लेना पड़ेगा?
इसका जवाब नहीं है. अगर आपके पास LED TV है तो आपको सिर्फ उस LED TV को उसी के ही फ्री HDMI या फिर फ्री USB port के ज़रिये कुछ devices जैसे कि google chromecast, apple TV, amazon fire TV stick या फिर box type media players के साथ attach करना होगा.
ऊपर बताये गए सभी devices, normal TV को Smart TV में convert करने के लिए सबसे best तरीके है.
ये चारो अलग अलग prices में online मिलते है. आपको सिर्फ अपने budget के हिसाब से किसी भी एक को order करके उसको अपने normal TV से connect करना होगा.
Smart TV Brands
Smart TV बहुत सारे companies और brands में market में available है. जैसे की Samsung, Sony, LG etc. ये तो हो गए सबसे बढ़िया brands जो market में सबसे famous है और इनका सबसे positive response है.
लेकिन ये टीवी आपको बाकि सब से महंगे brands मिलेंगे. अगर budget आपके लिए समस्या नहीं है तो आप इन्ही brands में से Smart TV ले.
और भी brands है जैसे MI, thomson, iffalcon, TCL, इन brands के Smart TV थोड़े से सस्ते है लेकिन ये भी बहुत famous है और इनके reviews भी बहुत ही positive है. अगर आप कम पैसा खर्च करना चाहते है तो आप इन्ही brands में से कोई Smart TV ले.
LED TV हमारी ज़िन्दगी को आसान और बेहतर बना रहे है.
अब आपको mobile की छोटी screen में internet चलाने की क्या ज़रूरत जब आप बड़ी screen पे internet चला सकते है.
हम सबको भी technology के साथ ही चलना चाहिए और Smart TV को लेने का decision बनाना चाहिए.
Conclusion
हमने आपको इस पोस्ट में Smart TV क्या होता है? के बारे में पूरी जानकारी दी है.हमने इस पोस्ट में Smart TV के related और topics को भी cover कीया है. हमें यकीन है के आपको यह पोस्ट काफी पसंद आया होगा.