All Sim PUK Code – Jio, Airtel, VI, BSNL (LATEST 2023)

अगर आप से या आपके घर के किसी छोटे बच्चे से गलती से Security के ऑप्शन में जाकर SIM Lock लग गया है तो घबराने की जरूरत नहीं है.

आज हम आपको इस पोस्ट में हर SIM का 2 मिनट में PUK Code पता करने का तरीका बताने वाले हैं, जिससे आप बड़ी आसानी से किसी भी SIM का Lock खोल सकते हैं.

तो चलिए अब हम आपको भारत के हर SIM का PUK Code 2 मिनट में पता करने का तरीका बताते हैं.

किसी भी SIM का PUK Code पता करें सिर्फ 2 मिनट में

Sim PUK Code Hindi

आपको PUK(Personal Unblocking Key) Code के बारे में बताने से पहले बता दें कि,

अगर आप ने SIM Lock होने के बाद 10 बार गलत PUK Code डाल दिया है तो अब आपका SIM पूरी तरह से Block हो गया है.

अब आपको अपने SIM को किसी नजदीकी कस्टमर केयर सेंटर में ले जाना होगा और वो आपसे कुछ पैसे लेकर आपको आपके Block हुए SIM के नंबर से नया SIM दे देंगे.

लेकिन अगर आपने अभी तक 10 बार PUK Code नहीं डाला है या फिर अभी आपने कुछ ही बार गलत PUK Code डाला है तो आप अपना SIM Unlock कर सकते हैं.

PUK Code पता करने का तरीका

  • आपको सबसे पहले अपनी SIM की कंपनी वाली किसी दूसरी SIM को लेना है.
  • आपको दूसरी SIM से Customer Care को फोन करना है.
  • Customer Care को फोन करने के बाद आपको कुछ Numbers Press करके PUK Code पता करने के section में जाना है.
  • अब आपको अपने उस Adhaar Card के Last 4 Digits टाइप करने हैं जिससे आपने अपनी Block हुई SIM issue करवाई थी.
  • अब आपसे Customer Care द्वारा आपका Adhaar Card पर दिया हुआ Date Of Birth पूछेगा और फिर आपको वह आपकी Block हुई SIM का PUK Code दे देगा.
  • PUK Code फोन में डालने के बात ख़तम नहीं होती, अब आपको PUK Code को Blocked SIM में डालने के बाद SIM के द्वारा 4 Digit का एक और PIN पूछा जाएगा.
  • हर SIM के द्वारा PUK Code डालने के बार पूछा जाने वाला 4 डिजिट का Code हर SIM कंपनी के द्वारा एक उपलब्ध करवाया जाता है, जोकि हम इस लेख के आखिर में आपको उपलब्ध करवाएंगे.

अब हम नीचे आपको भारत की हर SIM का customer care नंबर बताने वाले हैं.

साथ में हम यह भी बताने वाले हैं कि आपको अपनी SIM की कंपनी का Customer Care नंबर डालने के बाद किस किस अंक को दबाना है और कैसे PUK Code प्राप्त करने तक पहुंचना है, इस के लिए हमने नीचे हर SIM के कस्टमर केयर नंबर के साथ एक वीडियो दी है.

और हम आपको PUK Code के बाद पूछा जाने वाला हर SIM के 4 डिजिट के code भी देंगे.

Jio Sim PUK Code

  • आपको सबसे पहले किसी दूसरी Jio SIM से 198 या 1800-889-9999 लगाना है.
  • अब आपको कॉल करने के बाद भाषा को चुनना है और फिर समस्या को चुनना है.
  • इसके बाद आपको PUK Code की ऑप्शन को चुनना है और फिर से PUK Code की ऑप्शन को confirm करना है.
  • अब आपको अपना वो नंबर डालना है जिसका आप PUK Code पता करना चाहते हैं.
  • अब आपको अपनी SIM से लिंक Adhaar Card के आखिरी 4 अंक और अपनी जन्म तारीख देनी है.
  • अब आपकी जानकारी Verify होने के बाद आपको अपना Jio PUK Code मिल जाएगा.
  • अब आपको Locked Sim में PUK Code डालने के बाद 0000 PIN डालनी है जोकि सिर्फ Jio पर ही काम करेगी.

अब आप how to unlock jio sim अच्छी तरह से जान चुके होंगे.

Airtel Sim PUK Code

  • आपको सबसे पहले दूसरी Airtel की सिम से 0172 4448080, 121 या 198 कस्टमर केयर का नंबर डायल करना है.
  • नंबर लगाने के बाद आपको सबसे पहले अपनी भाषा चुननी है.
  • भाषा चुनने के बाद आपको Prepaid सेवाओं की ऑप्शन को चुनना है.
  • अब आपको PUK Code की ऑप्शन को चुनना है.
  • अब आपको अपनी Locked Sim का नंबर और अपना Date of Birth डालना है.
  • Locked Sim में Airtel PUK Code डालने के बाद आपको 1234 Confirmation PIN डालनी है जोकि airtel की confirmation PIN है.

Idea Sim PUK Code

  • सबसे पहले आपको किसी दूसरी Idea की Sim से 12345 या 198 Customer Care नंबर पर कॉल करना है.
  • अब आपको सबसे पहले भाषा का चयन करना है.
  • अब आपको Do Not Disturb की ऑप्शन में PUK Code की ऑप्शन को सेलेक्ट करना है.
  • अब आपको PUK Code को सेलेक्ट करके अपना Locked SIM का नंबर, Adhaar Card के नंबर के लास्ट 4 डिजिट और अपना Date of Birth डालना है.
  • Verification के बाद आपको अपना Idea PUK Code मिल जाएगा.
  • अब आपको PUK Code डालने के बाद Idea Sim का 1234 Confirmation PIN डालना है.

BSNL Sim PUK Code

  • आपको सबसे पहले किसी दूसरी BSNL की Sim से 198 या 1503 कस्टमर केयर नंबर लगाना है.
  • नंबर लगाने के बाद आपको सबसे पहले अपनी भाषा का चयन करना है.
  • भाषा को चुनने के बाद आपको कस्टमर केयर से बात करने की ऑप्शन को चुनना है.
  • जब आपकी कस्टमर केयर से बात होगी तो आपसे आपकी Sim के साथ linked adhaar card के आखिरी 4 नंबर, जन्म तारीख या आपकी locked sim के card पर दिए गए कुछ अंक पूछे जा सकते है.
  • आपकी verification होने के बाद आपको BSNL PUK Code मिल जाएगा, जिसे आप अपनी locked sim में fill कर सकते हैं.
  • BSNL PUK number भरने के बाद आपसे 4 अंक की BSNL की default PIN पूछी जाएगी जोकि 0000 है.
  • जब आप default PIN को भर देंगे तब आपकी Sim का lock खुल जाएगा.

Vodafone Sim PUK Code

  • आपको सबसे पहले किसी दूसरी Vodafone की Sim से 198 Customer Care का नंबर लगाना है.
  • भाषा को चुनने के बाद आपको PUK Code की ऑप्शन को चुनना है.
  • अब आपसे आपकी locked sim का नंबर पूछा जाएगा जिसका आप PUK Code जानना चाहते हैं.
  • इसके बाद आपसे आपकी sim के साथ linked आधार कार्ड की डिटेल और आपकी जन्म तिथि पूछी जाएगी.
  • सारी जानकारी verify होने के बाद आपको Vodafone PUK Code मिल जाएगा.
  • आपसे locked sim में PUK Code डालने के बाद 4 डिजिट की Vodafone की default PIN पूछी जाएगी जोकि 0000 है, जिसे आपको Fill करना है.

Tata Docomo Sim PUK Code

  • Tata Docomo का cutomer care number 121 है, जिससे आपको किसी दूसरी Tata Docomo की sim से dial करना है.
  • अब आपको भाषा चुनने के बाद PUK Code की ऑप्शन को चुनना है.
  • अब आपसे आपको Sim को verify करने के लिए linked आधार कार्ड से कुछ details मांगी जाएंगी.
  • आपकी Details के verify होने के बाद आपको Tata Docomo PUK Code मिल जाएगा, जिससे आप अपनी Sim में डालकर sim को unlock कर सकते हैं.
  • Sim unlock होने के बाद आपसे 4 digits की Tata Docomo की default PIN पूछी जाएगी जोकि 1234 है, इसको आपको फोन में डालना है.

Aircel Sim PUK Code

  • Aircel का Customer Care नंबर 198 है, जिसे आपको किसी दूसरी Aircel की Sim से लगाना है.
  • आपको सबसे पहले अपनी भाषा को चुनना है और फिर आपको Customer Care से बात करने की option को चुनना है.
  • जब आप customer care से बात करेंगे तो तब आपसे आपकी blocked sim का नंबर, blocked Sim के साथ linked आधार कार्ड के नंबर के आखिरी 4 अंक, आपका Date of Birth या आपकी Sim Card के ऊपर दिए हुए कुछ numbers पूछे जा सकते हैं.
  • आपको details verify होने के बाद आपको PUK code of aircel मिल जाएगा, जिससे आप अपनी Aircel की Sim में डालकर उसे unlock कर सकते हैं.
  • जब आप aircel puk code unlock number डालकर अपनी Sim को Unlock कर लेंगे तब आपसे Aircel का 4 Digits का Default PIN मांगा जाएगा, जोकि 0000 होता है.
  • जब आप Aircel का Default PIN डाल देंगे तब आपका Sim पूरी तरह से unlock हो जाएगा.

Uninor/Telenor Sim PUK Code

  • आपको सबसे किसी दूसरी Telenor की Sim से Telenor के 1700 Customer Care Number पर कॉल करनी है.
  • कॉल करने के बाद आपको अपनी भाषा चुननी है और फिर PUK Code की ऑप्शन में जाकर Customer Care से बात करने की Option को चुनना है.
  • अब आपको अपनी locked हुई Sim का नंबर डालना है.
  • नंबर डालने के बाद आपको अपनी Sim के साथ Linked आधार कार्ड की कुछ details पूछी जाएंगी, जिन्हें आपको सही सही भरना है.
  • अब आपकी details verify होने के बाद आपको PUK Code मिल जाएगा.
  • जब आप अपना PUK Cod Locked Sim में डालेंगे तो फिर आपसे Telenor का By Default PIN मांगा जाएगा, जोकि आपकी Locked Sim के कार्ड दिया गया होगा.
  • आपको अपनी Locked Sim के कार्ड से देखकर Telenor का Default PIN भरना है.

List of Default SIM PIN Codes in Hindi

Airtel1234
Vodafone0000
BSNL0000
Aircel0000
Reliance Jio0000
Idea1234
Tata Docomo1234
Uninor/TelenorMentioned on Your SIM Card

Conclusion

इस लेख में हमने आपको किसी भी Sim Card का 2 मिनट में PUK Code जानने का तरीका बताया है, जिसमें हमने किसी भी Sim का Customer Care नंबर Dial करके किन किन Steps को Follow करना है, विस्तार में बताया है ताकि आप अपने PUK Code को प्राप्त करने के लक्ष्य तक पहुंच सकें.

हमने आपको सभी Sim Cards के Default Pins की सूची भी दी है.

हम आशा करते हैं कि अगर आपने हमारे लेख को अच्छे से पढ़ा है तो आप अपनी Sim के PUK Code को प्राप्त करने में कामयाब हुए होंगे और अपने अपनी Sim को Unlock कर लिया होगा.

अगर आपको हमारा लेख अच्छा लगा है तो आप कृपया हमारे लेख को अपने दोस्तों, रिश्तेदारों और पड़ोसियों के साथ सांझा जरूर कीजिए, ताकि वे भी अगर कभी Sim Lock होने की दुविधा में फंसे तो वे तुरंत अपनी Sim का PUK Code जानकर अपनी Sim को unlock कर सकें.

हमें HindiFreaks.Com को Grow करने के लिए आपको Support की बहुत जरूरत है तो कृपया लेख को शेयर जरूर कीजिए.

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *