अगर आप जानना चाहते हैं कि Refurbished Meaning in Hindi क्या है, तो आप बिल्कुल सही लेख पढ़ रहे हैं.
आज के इस लेख में हम आपको Meaning of Refurbished in Hindi विस्तार में बताएंगे.
यह लेख पढ़ने के बाद आप यह भी अच्छे से समझ जाएंगे कि Refurbished Products कहां से और कैसे खरीदें.
हमारा यकीन मनिए यह पोस्ट पढ़ने के बाद आपको Refurbished से सम्बन्धित और कोई पोस्ट पढ़ने की जरूरत नहीं पड़ेगी.
तो चलिए आपका समय बरबाद ना करने हुए हम Refurbished Meaning Hindi की तरफ बड़ते हैं.
Refurbished क्या है – Refurbished Meaning in Hindi (2023)
Refurbished Meaning in Hindi: नया करना, नवीकरण करना, सजावट करना
Meaning of Refurbished Mobiles/Laptops/Clothes: Refurbished Product वो Product होता है जो ग्राहक द्वारा किसी तकनीकी खराबी के कारण उसकी warranty के अंदर वेबसाइट/कंपनी को वापिस किया जाता है और फिर कंपनी/वेबसाइट के द्वारा ग्राहक को नया प्रोडक्ट भेजा जाता है और कंपनी/वेबसाइट खराब हुए प्रोडक्ट को Refurbished(नए जैसा) करके वापिस किसी और बेचती को है.
यह ही सही Refurbished Hindi Meaning है.
जब भी कोई ग्राहक ऑनलाइन Shopping Websites से कोई Product (फोन, लैपटॉप, Smart Watch, Clothes आदि) खरीदता है, और ग्राहक को प्रोडक्ट में कोई समस्या मिलती है.
तो वह उस प्रोडक्ट को उसकी warranty के अंदर shopping website को या जिस कंपनी से उसने प्रोडक्ट खरीदा होता है उसे वापिस करके नए प्रोडक्ट से replace करवा लेता है.
जो प्रोडक्ट वापिस किया जाता है, कंपनी/शॉपिंग वेबसाइट उसके fault को रिपेयर, टेस्ट और अच्छे से repackage करके वापिस बेचती है जोकि refurbished product कहलाता है.
Refurbished Products को क्यूंकि तकनीकी खराबी के कारण रिपेयर किया होता है तो इसलिए इनकी कीमत भी कम होती है.
हम आशा करते हैं कि आप Refurbished Phones Meaning in Hindi अच्छे से जान चुके होंगे.
किसी भी प्रोडक्ट के refurbished होने का कारण सिर्फ तकनीकी कारण नहीं होता, इसके और भी कारण होते हैं जिनके बारे में हमने नीचे बताया है.
किसी भी Product को Refurbished करने के क्या कारण है?
किसी भी Product को refurbished करने के कई कारण होते हैं, जैसे कि:
जब ग्राहक द्वारा तकनीकी खराबी होने कि वजह से प्रोडक्ट को कंपनी के पास वापिस भेजा जाता है तब Product को Refurbished करने की जरूरत पड़ती है.
कई बार मार्केट में किसी प्रोडक्ट की मांग कम हो जाती है, ऐसे में जिन vendors ने कम मांग वाले प्रोडक्ट का ज्यादा स्टॉक रखा होता है. वो उस stock को वापिस कंपनी को भेज देते हैं.
तो ऐसे में कंपनिया प्रोडक्ट को refurbished करके shopping websites आदि के ज़रिए बेच देती हैं.
बहुत सारी कंपनियां exchange offers चलाती हैं, जिसमें वे लोगों को अपने पुराने products के बदले में थोड़े पैसे और लेकर नया प्रोडक्ट बेचती हैं.
ऐसे पुराने products को भी refurbished किया जाता है.
क्या Refurbished Products की Warranty मिलती है?
अगर आप किसी Trusted वेबसाइट(Amazon, Flipkart) से refurbished प्रोडक्ट खरीद रहे हैं तो वहां पर आपको आम तौर पर 6 महीने से 12 महीने तक की products की warranty मिल जाती है.
लेकिन फिर भी आप कोई भी प्रोडक्ट खरीदते समय वारंटी के बारे में खुद चैक जरूर करिएगा.
Refurbished Products और Used Products में क्या अंतर है?
काफी लोग ऑनलाइन खरीददारी करते समय Refurbished Products और Used Products में confuse हो जाते हैं.
Refurbished Products के बारे में अब आपको पता है, जो products तकनीकी खराबी के कारण कंपनी को भेजे जाते हैं और कंपनी के द्वारा ठीक करके वापिस बेचें जाते हैं.
Used Products जोकि OLX आदि पर हमें आम मिल जाते हैं, इन products को यूजर ने इस्तेमाल करके बेचने के लिए लिस्ट किया होता है.
और हमें इन products की कोई warranty नहीं मिलती.
इन products की कंपनी द्वारा जांच नहीं की होती, और अगर आप used products को खरीदते हैं तो कोई नहीं कह सकता कि ये चलेंगे या नहीं अगर आपकी किस्मत अच्छी हुई तो शायद चल जाएं.
Refurbished Products कहां से खरीदें?
वैसे तो Refurbished Products में काफी products शामिल हैं, लेकिन सभी products में लोग ज्यादातर refurbished phones को ज्यादा खरीदना पसंद करते हैं.
अगर आप ऑनलाइन देखेंगे तो आपको बहुत सारी Websites मिल जाएंगी जो एक आपको अच्छे Refurbished phones देने का वायदा करती हैं.
लेकिन आपको सिर्फ Trusted websites जैसे कि 2Gud(जोकि Flipkart की ही वेबसाइट है) और Amazon से ही refurbished phones, लैपटॉप आदि को खरीदना है.
क्यूंकि अगर आप ऐसी trusted websites से refurbished product को खरीदते हैं तो आपको warranty भी मिलती है.
अगर आप Ebay, OLX आदि से Refurbished Products खरीदते हैं तो उनका कोई भरोसा नहीं.
ऐसी websites पर refurbished के नाम पर आपको used phones बेचें जाते हैं.
और OLX, Ebay आदि से खरीदे हुए refurbished product की कोई warranty नहीं होती.
OLX आदि से खरीदे हुए Refurbished Product गए तो चांद तक नहीं तो घर तक भी नहीं.
Refurbished Products Advantages in Hindi
- इन Products पर भी नए products की तरह वारंटी दी जाती है.
- कभी कभी आपको refurbished phone या laptop नए के मुकाबले आधी कीमत में मिल जाता है.
- आप Refurbished phone या लैपटॉप से नए मॉडल का आनंद ले सकते हैं.
- जब आप आगे जाकर Refurbished products को बेचते हैं तो आपको नए प्रोडक्ट को इस्तेमाल करके बेचने के मुकाबले कम नुकसान होता है.
Refurbished Products Disadvantages in Hindi
- क्यूंकि ये products पहले इस्तेमाल किया होते हैं तो इसका कुछ पता नहीं होता कि ये warranty के बाद या warranty के अंदर कब खराब हो जाएं.
- कभी कभी Refurbished phones या लैपटॉप के साथ बाकी की Accessories नहीं मिलती और अगर accessories दी भी जाती हैं तो वे घटिया क्वालिटी की हो सकती है.
- कई बार जो refurbished फोन या लैपटॉप के बारे में बताया होता है, असलियत में उसकी हालत ज्यादा खराब होती है.
- क्यूंकि refurbished phones/laptops को रिपेयर किया होता है तो इनकी packaging नई नहीं होती.
Refurbished Products खरीदते समय सावधानियां
- आप कोई भी refurbished product खरीदते समय यह जांच लें कि वह प्रोडक्ट किसी trusted कंपनी का हो.
- अगर आप कोई Refurbished Phone या लैपटॉप खरीद रहे हैं तो आप यह जरूर चैक करले कि वेबसाइट आपको उसकी बाकी accessories(चार्जर, mouse आदि) जरूर दे.
- ज्यादातर refurbished वेबसाइट चार्जर आदि साथ में दे तो देती हैं, लेकिन वे घटिया क्वालिटी के होते हैं. तो ऐसे में आप क्वालिटी चैक जरूर करिए.
- आप किसी भी refurbished फोन या लैपटॉप को वेबसाइट पर लगाई गई इमेज को देखकर मत खरीदिए.
- क्यूंकि काफी refurbished प्रोडक्ट बेचने वाली websites प्रोडक्ट के पेज पर images गूगल से new प्रोडक्ट की लगा देती हैं.
- अगर आप 2GUD वेबसाइट से refurbished समान खरीद रहे हैं तो आप यह ध्यान में जरूर रखिए कि आपको “Like A New” और “Superb” की कैटेगरी से ही प्रोडक्ट को खरीदने की कोशिश करनी है.
- आप किसी भी प्रोडक्ट को खरीदते समय उसकी terms and conditions, description, reviews आदि को जरूर ध्यान से पढ़िए.
- आप कम से कम पिछले 1 साल के अंदर लॉन्च हुए फोन या लैपटॉप को ही खरीदें, क्यूंकि 1 साल से पुराने प्रोडक्ट की हालत ज्यादा खराब हो सकती है.
- आप फोन या लैपटॉप खरीदने के बाद उसकी अच्छी तरह से जांच कर लें, उसमे में कोई third party एप्लिकेशन इंस्टॉल ना हो.
क्या Refurbished Products खरीदने में समझदारी है?
अगर आप कोई Refurbished प्रोडक्ट खरीद रहे हैं जोकि certified है, तो ऐसे में पहले तो आपको उस प्रोडक्ट के new model की कीमत देखनी होगी.
अगर refurbished प्रोडक्ट और new model में सिर्फ 2-3 हज़ार रुपए का ही फर्क है तो ऐसे में आपके द्वारा refurbished प्रोडक्ट खरीदने का कोई फायदा नहीं है.
आप थोड़े पैसे और डालकर नया प्रोडक्ट ही ले सकते हैं.
देखिए,
अगर आप जो product खरीदना चाहते हैं उसके नए और refurbished model में 10-15 हज़ार का फर्क है तो आपको refurbished प्रोडक्ट खरीदने का फायदा हो सकता है.
लेकिन आप हमारे द्वारा बताई गई सावधानियों को refurbished products खरीदते समय ध्यान में जरूर रखिए.
Conclusion
इस लेख में हमने आपको बताया है कि Refurbished Meaning in Hindi क्या है. हमने आपको Refurbished Phones/Laptops कहां से खरीदें, खरीदने की सावधानियां आदि topics के बारे में भी बताया है.
हमें यकीन है कि अगर आप ने इस लेख को अच्छे से पढ़ा है तो आप Refurbished Means in Hindi अच्छी तरह से जान चुके होंगे.
अगर आपको हमारा लेख अच्छा लगा है तो आप कृपया हमारे लेख को अपने दोस्तों, रिश्तेदारों, पड़ोसियों आदि से शेयर जरूर कीजिए ताकि वे भी Refurbished Phones/Laptops के बारे में डिटेल में जान सकें.
आप ऐसी ही अच्छी और मज़ेदार जानकारी पाने के लिए CTRL + D Press करके हमारे वेबसाइट को बुकमार्क जरूर कर लीजिए.