अगर आप OPD का फूल फॉर्म जानना चाहते हैं, तो आप बिल्कुल सही लेख पढ़ रहे हैं.
इस लेख में हम आपको OPD Full Form in Hindi तो बताने ही वाले हैं.
लेकिन हम साथ में आपको Meaning of OPD in Hindi भी बताएंगे.
हमारा यकीन मनिये, इस लेख को पढ़ने के बाद आपको OPD से सम्बन्धित और किसी लेख को पढ़ने की जरूरत नहीं पड़ेगी.
आम तौर पर हम जब भी किसी हस्पताल में जाते हैं तक कहा जाता है कि “आप OPD कटवाएं”.
तो काफी लोग सोचते लगते हैं कि इसका मतलब क्या है.
हालांकि वे OPD में जाकर पर्ची तो कटवा लेते हैं, जिससे उन्हें इतना तो पता चल जाता है कि यहां डॉक्टर से मिलने की फीस यानी कि रसीद/पर्ची कटवाई जाती है.
लेकिन हम आपको बता दें कि OPD में सिर्फ पर्ची ही नहीं काटी जाती, यहां और भी काम किए जाते हैं.
तो चलिए हम आपका समय बरबाद ना करते हुए आपको OPD Means और OPD Full Form in Hindi बताते हैं.
OPD Full Form and Meaning in Hindi (2021)

Full Form of OPD in Medical Terms: OPD (ओपीडी) का फूल फॉर्म Outpatient Department (आउट पेशेंट विभाग) है, जिसे हिंदी में “बाह्य रोगी विभाग कहते हैं.
OPD Meaning in Hindi: एक OPD को रोगी और मेडिकल विभाग में मेडिकल पेशेवरों के बीच संचार का मुख्य तरीका माना जाता है.
एक मरीज जो पहले अस्पताल में आता है, वह सीधे ओपीडी में जाता है, और फिर ओपीडी में मरीज़ को चैक किया जाता है और यह तय किया जाता है कि उसे किस department में भेजना है.
आम तौर पर OPD हर हस्पताल में निचले फ्लोर पर होता है, यहां मरीज़ पर्ची कटवाता है और मरीज को चैक करके उसकी जरूरत के अनुसार सही department में भेजा जाता है.
जरूरत पड़ने पर OPD से ही मरीज़ को ICU में भेजा जाता है.
बड़े हस्पतालों में मरीज को चैक करने के काम को ज्यादा आसान और तेज़ बनाने के लिए OPD को भी आगे कई भागों में बाटा जाता है, जिनके बारे में हम आपको इस लेख में आगे बताएंगे.
हम आशा करते हैं कि आप आभ तक OPD Full Form और Meaning in Hindi अच्छी तरह से जान गए होंगे.
OPD के विभाग – OPD Departments in Hindi
जैसा कि हमने आपको ऊपर बताया कि मरीज़ को चैक करने के काम को ज्यादा आसान और तेज़ बनाने के लिए बड़े बड़े हस्पतालों में OPD विभाग को आगे कई भागों में बाटा जाता है.
हमने नीचे OPD विभाग के आगे बाटे जाने वाले सभी भागों के नामों के बारे में बताया है.
- Neurosurgery (न्यूरोसर्जरी)
- Cardiothoracic Surgery (कार्डियो थोरेसिक सर्जरी)
- General and Laparoscopic Surgery (जनरल एंड लपरोस्कॉपी सर्जरी)
- Orthopedics & Joint Replacement Surgery (ऑर्थोपेडिक्स एंड ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी)
- Nephrology & Renal Transplant Surgery (नेफ्रोलॉजी एंड रेनाल ट्रांस्प्लांट सर्जरी)
- Gastroenterology & HepatologyInternal Medicine (गैस्ट्रोएंटरोलॉजी एंड हेपटोलॉजिटर्नाल)
OPD Services in Hindi – OPD की सेवाएं
नीचे हमने कुछ Services के बारे में बताया है जोकि OPD में उपलब्ध करवाई जाती हैं.
Consultaion
OPD में मरीजों को सेहत आदि की डाक्टरी सलाह दी जाती है.
Examination
OPD में मरीजों का चेकअप भी किया जाता है, और मरीज़ की बीमारी का पता लगाने के बाद उसे आगे उचित विभाग में भेजा जाता है.
लेकिन जैसा कि हमने आपको बताया कि बड़े हस्पतालों में OPD को ही कई भागों में बाटा गया होता है तो ऐसे में बड़े हस्पतालों में ज्यादातर छोटी मोटी बीमारियों का इलाज OPD में ही कर दिया जाता है.
Pharmacy
अक्सर हम जब भी किसी अस्पताल में जाते हैं तो वहां पर हमें दवाई के नाम की पर्ची दी जाती है और कहा जाता है कि आप pharmacy से जाकर दवा लेकर आएं.
तो आप Pharmacy के बारे में जानते ही होंगे यहां पर दवाइयां मिलती हैं, लगभग हर हस्पताल में Pharmacy, OPD में ही होती है.
ओपीडी को अस्पताल की “Shopping Window” के रूप में क्यों जाना जाता है?
क्यूंकि OPD अस्पताल और रोगियों के बीच संपर्क का पहला स्टेज है, यहां पर डॉक्टर से मिलने की फीस के तौर पर पर्ची भी काटी जाती है.
इसलिए OPD को सही तरीके में अस्पताल की ‘शॉपिंग विंडो” कहा जाता है.
Conclusion
इस लेख में हमने OPD Full Form in Hindi बताने के साथ ही OPD का Meaning भी अच्छे से विस्तार में बताया है.
अगर आपको हमारा लेख अच्छा लगा है तो आप हमारे लेख को अपने पड़ोसियों, रिश्तेदारों और दोस्तों के सांझा जरूर कीजिए ताकि वे भी OPD की Long Form और मतलब अच्छे से जान सकें.
आप हमारे लेख को सांझा करके हमें सपोर्ट जरूर कीजिए, हमें आपकी सपोर्ट की बहुत जरूरत है.