Jio to Non Jio FUP Means in Hindi [2023]

FUP Meaning in Hindi: FUP का पूरा नाम Fair Usage Policy है जिसका मतलब है कि किसी टेलीकॉम ऑपरेटर द्वारा निर्धारित की गई डाटा लिमिट और सेट Calling Minute को पार करने पर user से पैसे लिए जाएंगे.

हम आशा करते हैं कि आप अब समझ गए होंगे कि FUP क्या है और FUP Full Form in Hindi, Fair Usage Policy है.

तो चलिए अब हम आपको Jio to Non Jio FUP के बारे में विस्तार में बताते हैं.

Jio to Non Jio FUP क्या है – Jio to Non Jio FUP Means in Hindi

Jio to Non Jio FUP Means in Hindi

Jio to Non Jio FUP Means in Hindi: अगर आप Jio का कोई प्लान खरीदते हैं और उस प्लान में दी गई डाटा और कॉलिंग मिनट की सीमा को पार करते हैं तो वहां पर FUP (Fair Usage Policy) लगेगी और आपसे ज्यादा पैसे लिए जाएंगे.

वैसे अगर आप Jio की Sim से किसी Jio की Sim पर फोन करते हैं तो आपको कॉलिंग unlimited मिलती है, जोकि Jio के हर प्लान में लागू होती है, जिसका मतलब आपको Jio से Jio की सिम पर call करने पर कोई भी पैसे देने की जरूरत नहीं है.

लेकिन जब आप Jio to Non Jio Sim (BSNL, Airtel, Idea आदि) पर फोन करते हैं तब आपको Minutes की सीमा दी जाती है और अगर आप उस सीमा को पार करते हैं तो वहां पर FUP (Fair Usage Policy) लगेगा और आपसे ज्यादा पैसे लिए जाते हैं.

अगर हम इसे उदाहरण से समझे तो मान लीजिए आपने Jio का 1GB वाला प्लान खरीदा है जोकि 149 रुपए का है.

इस प्लान में आपको 300 Min और हर रोज़ की 1GB मिलती है.

तो ऐसे में अगर आपने Jio to Non Jio Sim वाले फोन पर बात करके अपने 300 मिनट खत्म कर लेते हैं, तो आपको फिर Jio से Non Jio Sim पर बात करने के लिए अलग से FUP के चलते Minutes या talktime खरीदना पड़ेगा.

आप Jio के Minutes और Talktime के Voucher Plans नीचे देख सकते हैं.

PLANVALIDITYBENEFITS
₹101Existing PlanJio to Non Jio 1000 Minutes
₹51Existing PlanJio to Non Jio 500 Minutes
₹21Existing PlanJio to Non Jio 200 Minutes
₹11Existing PlanJio to Non Jio 75 Minutes
PLANVALIDITYBENEFITS
₹10UnlimitedRs 7.47 Talktime
₹20UnlimitedRs 14.95 Talktime
₹50UnlimitedRs 39.37 Talktime
₹100UnlimitedRs 81.75 Talktime
₹500UnlimitedRs 420.73 Talktime
₹1000UnlimitedRs 844.46 Talktime

तो अगर आपके कभी Jio to Non Jio Minutes ख़तम होते हैं तो आप FUP के अनुसार ऊपर दिए गए minutes और talktime के vouchers को खरीद सकते हैं जोकि आपके existing plan में जुड़ जाएंगे.

अगर आप Talktime खरीदते हैं तो उसमे आपके Jio to Non Jio 6 पैसे हर मिनट (6 Paise/Minute) कटेंगे.

बात यहीं नहीं ख़तम होती अगर आप हर रोज़ की सेट डाटा लिमिट (जोकि आपके प्लान के हिसाब से निर्धारित होती है) उसे एक दिन में ख़तम कर लेते हैं तो आपका इंटरनेट स्पीड धीमा हो जाएगी.

अगर आपको उसी दिन में सेट डाटा लिमिट से ज्यादा डाटा इस्तेमाल करना है तो आपको Jio to Non Jio FUP के अधीन ज्यादा डाटा खरीदना पड़ेगा.

अभी तक आप Jio to Non Jio FUP Means in Hindi काफी अच्छी तरह से समझ चुके होंगे.

Jio to Non Jio Minutes और डाटा लिमिट कैसे चैक करें?

अब आप क्यूंकि जान चुके होंगे कि Jio to Non Jio Sim पर बात करने के लिए अलग अलग plans के अनुसार minutes मिलते हैं.

तो आपके मन मैं भी अभी अपने Jio के active plan के Jio to Non Jio minutes देखने का ख्याल आया होगा ताकि आपके अगर minutes ख़तम होने वाले हो तो आप पहले से ही FUP के अनुसार minutes या talktime खरीदकर रख सकें.

अगर आप अपने Jio to Non Jio मिनट देखना चाहते हैं तो आप नीचे दिए steps को फॉलो कीजिए.

#1 आपको सबसे पहले अपने फोन में MyJio App डाउनलोड करके अपने Jio के नंबर से sign up करके open करना है.

#2 आपके MyJio App के Homepage पर आपका active plan दिखाई देगा आपको यहां पर “View Details पर क्लिक करना है.

Click on View Plans in MyJio App

#3 View Details पर क्लिक करने एक बाद आप “My Plans” के section में पहुंच जाएंगे यहां पर आप अपने current plan की details देख सकते हैं.

Jio to Non Jio FUP Minutes

जैसा कि आप देख सकते हैं हमारे Jio to Non Jio 2,200 के करीब Minutes और 1GB से ज्यादा डाटा पड़ा है.

तो ऐसे ही आप बड़ी आसानी से अपने Jio to Non Jio Minutes और डाटा देख सकते हैं और FUP के अनुसार जरूरत पड़ने पर minutes, talktime या ज्यादा डाटा खरीद सकते हैं.

अभी आप अच्छी तरह से जान चुके होंगे कि Jio to Non Jio Minutes कैसे चैक करें.

तो चलिए अब हम आपको Jio के Plans के बारे में विस्तार में बताते हैं.

Jio Latest Recharge Plans in Hindi

आप Jio के Popular Plans को नीचे दिए गए टेबल में देख सकते हैं.

2 GB/DAY Jio Packs

PLANVALIDITYBENEFITSJio to Non Jio FUP Minutes
₹2599365 DAYS740GB and Disney + Hotstar12,000
₹2399365 DAYS730GB12,000
₹59984 DAYS168GB3,000
₹44456 DAYS112GB2,000
₹24928 DAYS56GB1,000

1.5 GB/DAY Jio Packs

PLANVALIDITYBENEFITSJio to Non Jio FUP Minutes
₹2121336 DAYS504GB12,000
₹55584 DAYS126GB3,000
₹39956 DAYS84GB2,000
₹19928 DAYS42GB1,000

1 GB/DAY Jio Packs

PLANVALIDITYBENEFITSJio to Non Jio FUP Minutes
₹14924 DAYS24GB300

3 GB/DAY Jio Packs

PLANVALIDITYBENEFITSJio to Non Jio FUP Minutes
₹40128 DAYS90 GB and Disney + Hotstar1,000
₹99984 DAYS252 GB3,000
₹34928 DAYS84 GB1000

Jio Long Term Packs

PLANVALIDITYBENEFITSJio to Non Jio FUP Minutes
₹4999360 DAYS350 GB12,000

Jio के Plans यहीं ख़तम नहीं होते Jio के ISD, International Roaming, Disney + Hotstar आदि plans के section हैं जिनमें अलग अलग तरह के plans हैं.

आप Jio के पूरे plans को Jio 4G Plans के पेज पर जाकर चैक कर सकते हैं, ये सभी plans Jio अपने हिसाब से बदलता रहता है.

क्या Jio भारत में सबसे अच्छा Telecom Operator है?

जैसा कि हमने आपको बताया कि Jio to Non Jio अगर आप बात करना चाहते हैं तो वहां पर Jio के plans के हिसाब से आपको minutes मिलते हैं और अगर वे minutes ख़तम हो जाते हैं तो आपको FUP के अनुसार और minutes या talktime खरीदने के लिए ज्यादा पैसे देने पड़ते हैं.

ऐसे में मार्केट में और भी बहुत सारी टेलीकॉम companies मौजूद है जैसे कि Airtel, Idea आदि जोकि आपको और Sim के मोबाइल पर कॉल करने के लिए unlimited calls provide करते हैं और आपसे FUP charge नहीं करते.

जैसे कि अगर आप Airtel 4G Plans में से कोई प्लान खरीदते हैं तो आपको unlimited calls मिलती हैं और Hellotunes, Wynk Music, Upskill के courses, Airtel Xstream की access भी फ्री मिलती है.

तो ऐसे में आप Jio के अलावा अलग अलग Telecom Operators (Airtel, Idea आदि) का इस्तेमाल करके देख सकते हैं जोकि FUP चार्ज नहीं करते और अपना फैंसला ले सकते हैं कि आपको कौन से Operator का इस्तेमाल करना है.

आपने आज क्या सीखा

हमने आज आपको FUP Meaning और Jio to Non Jio FUP Means in Hindi विस्तार में बताया है और साथ ही Jio 4G Plans भी बताए हैं.

अगर आपको हमारा लेख अच्छा लगा हो तो आप हमारे लेख को अपने दोस्तों, रिश्तेदारों आदि से सांझा जरूर कीजिए ताकि वे भी Jio to Non Jio FUP के बारे में अच्छे से जान सकें और देख सकें कि उन्हें कौन सा Telecom Operator सही लगता है.

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *