(Updated 2023) DCA क्या है? रोज़गार, सैलरी, फायदें, आदि

अगर आप जानना चाहते हैं कि DCA क्या है या फिर DCA का Full Form क्या है? तो आज के यह लेख आपके लिए होने वाला है.

आज के इस लेख में हम आपको DCA के Full Form, सिलेबस, इसमें क्या क्या सिखाया जाता है, सैलरी, जॉब आदि सब कुछ बताने वाले हैं.

आजकल कंप्यूटर का ज़माना है और जो कंप्यूटर चलाना नहीं जानता उसे आज के ज़माने से काफी पीछे समझा जाता है.

DCA कंप्यूटर के क्षेत्र में काफी मशहूर कोर्स है, और हो भी क्यों ना? DCA को करने के बाद जॉब मिलने के काफी ज़्यादा Chances होते हैं.

तो चलिए अब ज़रा डिटेल में जानते हैं कि DCA Computer Course in Hindi क्या है?

DCA क्या है? DCA Computer Course in Hindi (2023)

DCA-Kya-Hai

DCA एक basic डिप्लोमा कंप्यूटर कोर्स है. जो भी student कंप्यूटर में इंटरेस्ट रखता है या फिर कंप्यूटर फील्ड में ही आगे जाकर अपना करियर बनाना चाहते हैं तो DCA Course उन के लिए बहुत अच्छा है.

इस डिप्लोमा की अवधि 6 महीने से 1 साल तक होती है. आप DCA को 10th, 12th या Graduation के बाद में भी कर सकते हैं.

DCA Diploma को करने के बाद एक नौसिखिया व्यक्ति भी कंप्यूटर को अच्छी तरह से चलाना सीख सकता है. और कंप्यूटर में आई छोटी मोटी समस्या को खुद ही हल कर सकता है.

DCA कंप्यूटर कोर्स में आपको MS Office तो सिखाया ही जाता है साथ ही साथ ऐसे सॉफ्टवेयर्स भी सिखाए जाते हैं जिनकी कंपनियों में मांग होती है.

अगर आप DCA कोर्स में सिखाए जाने वाले Softwares को अकेले अकेले सीखने जाओगे तो आपको काफी पैसे देने पड़ेंगे.

तो ऐसे में DCA कोर्स में आपको काफी कुछ सीखने को मिलता है.

आप चाहें तो नीचे दी गई वीडियो को भी देख सकते हैं. इसमें आपको DCA के बारे में अच्छे तरीके से बताया गया है:

हम आशा करते हैं कि आप अभी तक काफी हद तक जान चुके होंगे कि DCA क्या है?

तो चलिए अब हम DCA Full Form in Hindi जानते हैं.

DCA का फुल फॉर्म क्या है – Full Form Of DCA in Hindi

Diploma in Computer Applications, कंप्यूटर एप्लिकेशन में डिप्लोमा.

DCA का फुल फॉर्म Diploma in Computer Applications(कंप्यूटर एप्लिकेशन में डिप्लोमा) होता है. DCA डिप्लोमा में कंप्यूटर में इस्तेमाल होने वाले सॉफ्टवेयर्स की पढ़ाई करवाई जाती है. इस कोर्स से स्टूडेंट MS Office, Programming आदि सॉफ्टवेयर्स के इलावा कई और सॉफ्टवेयर्स पर काम करना सीखते हैं.

अब आप काफी अच्छे तरीके से जान चुके होंगे कि DCA क्या है हिंदी में?

DCA कोर्स करने के लिए Qualification कौनसी चाहिए?

DCA कोर्स आप दसवीं, बाहरवी कक्षा या फिर ग्रेजुएशन के बाद कर सकते हैं. अगर आपने दसवीं कक्षा के बार कंप्यूटर को अपना main या ऑप्शनल सब्जेक्ट रखा है तो यह आपके लिए काफी फायदेमंद है.

अगर आप DCA को अच्छे तरीके से करना चाहते हैं तो आपका Maths में भी अच्छा होना जरूरी है.

DCA Syllabus in Hindi

DCA के बारे में सब Institutes का अपना अपना तरीका है लेकिन सब Institutes कंप्यूटर के basics से सिखाना शूरू करते हैं. आप DCA कोर्स में पढ़ाए जाने वाले और टॉपिक्स को नीचे देख सकते हैं:

1) Introduction to Computer
2) C ++ (Programming Language)
3) Database
4) Internet Explorer
5) Computer Basic
6) Ms Word, PowerPoint, Excel Assess
7) IT Security
8) Software Engineering
9) E-Business
10) Software Hacking
11) System analysis and design
12) MS Office Applications
13) Typing (Hindi and English)
14) Graphic Designing Softwares

DCA कोर्स को कहां से करे?

वैसे तो आप DCA कोर्स को अपने नजदीकी किसी भी Institute में कर सकते हैं. लेकिन अगर आप किसी बड़ी और अच्छी यूनिवर्सिटी में DCA करते हैं तो आपको ज़्यादा सीखने को मिल सकता है.

हमने नीचे कुछ यूनिवर्सिटी के नाम दीए हैं यहां से आप DCA का कोर्स कर सकते हैं:

1. Lovely Professional University, Jalandhar
2. University of Allahabad
3. University of Madras, Chennai
4. Maharshi Dayanand University
5. Rohtak University of Kolkata
6. Alagappa University of Karaikudi
7. Aligarh Muslim University
8. Gujarat University of Ahemdabad

अगर इनमें से कोई यूनिवर्सिटी आपके नज़दीक है या फिर आप इनमें से किसी यूनिवर्सिटी में DCA करने के बारे में सोच रहे हैं तो पहले आप अच्छे से यहां से कोर्स की डिटेल हासिल कर लीजिए.

आप अपने लोकल कॉलेज या सेंटर से भी DCA को के सकते हैं.

DCA कोर्स का खर्चा 5,000 से लेकर 20,000 तक आता है. लेकिन यह अलग अलग Institute पर निर्भर करता है कि वो कितना चार्ज करते हैं.

DCA कोर्स करने के बाद जॉब

हर कोई चाहता है कि उसे अच्छी पढ़ाई करने के बाद ज्यादा सैलरी देने वाली नौकरी मिले. और DCA कोर्स करने के बाद students का यह सपना सच होता है.

अगर आप DCA Course in Hindi करते हैं तो आपके आगे नौकरी के बहुत सारे मौके होते हैं.

#1 Graphic Design

अगर आप DCA कोर्स करते हैं, तो आपको कंपनियों में ग्राफिक डिजाइनिंग की जॉब मिल सकती है. ग्राफिक डिजाइन में logo desgin, web design आदि आता है.

अगर आप graphic design में अपना कैरियर बनाते हैं तो आपको काफी अच्छी खासी कमाई हो सकती है.

#2 Networking

कई स्थानों पर एक से ज्यादा कंप्यूटर को आपस में जोड़कर इस्तेमाल किया जाता है, जिससे networking कहते हैं. बहुत कंपनिया ऐसे कंप्यूटर के नेटवर्क का इस्तेमाल करती हैं, इसलिए उन्हें ऐसे कंप्यूटर के नेटवर्क को ऑपरेट करने के लिए नेटवर्क ऑपरेटर की जरूरत होती है.

तो अगर अपने DCA किया है तो आपको नेटवर्क ऑपरेटर की जॉब भी मिल सकती है.

#3 Software Engineer

आज के ज़माने में हर रोज़ नए नए स्मार्टफोन और कंप्यूटर में इस्तेमाल होने वाले सॉफ्टवेयर्स की संख्या बड़ती जा रही है.

इसलिए बड़ी बड़ी कंपनियों को स्मार्टफोन्स के लिए नए नए ऑपरेटिंग सिस्टम और कंप्यूटर में अलग अलग फील्ड के सॉफ्टवेयर्स बनाने के लिए Software Designer की जरूरत पड़ती है.

अगर आपने DCA डिप्लोमा किया है तो आपको Software Engineer की नौकरी मिल सकती है.

हो सकता है कि आपको ज्यादा cases में सीधे सॉफ्टवेयर इंजिनियर की पदवी हासिल ना हो. लेकिन अगर आप कंपनी में जाकर मेहनत करेंगे तो आपको यह पोस्ट मिल सकती है.

#4 C++ Developer

कंप्यूटर में या फोन में इस्तेमाल होने वाली हर चीज के पीछे कोडिंग की होती है, जिससे प्रोग्रामर करते हैं. अगर आपको कोडिंग करना अच्छा लगता है और आप कंप्यूटर DCA कोर्स करने के बाद किसी कोडिंग लैंग्वेज में माहिर हो गए हैं, जैसे कि C++ तो आपको बड़ी बड़ी कंपनियों में नौकरी मिल सकती है.

क्यूंकि कई कंपनियों को प्रोग्रामर की जरूरत होती है जोकि किसी खास लैंग्वेज में माहिर हो या फिर अलग अलग प्रोग्रामिंग लैंग्वेज को जानता हो.

#5 Cyber Cafe

आप चाहें तो किसी साइबर कैफे में जाकर जॉब कर सकते हैं. नहीं तो आप अपना खुद का साइबर कैफे भी खोल सकते हैं.

#6 Web Developement

अगर आप DCA करने के बाद वेब डेवलपमेंट करना जान चुके हैं तो आप किसी कंपनी में अलग अलग projects के लिए कस्टम थीम बनाकर web developer की जॉब कर सकते हैं.

#7 Data Entry

DCA कोर्स में आपको Data Entry भी सिखाई जाती है. अगर आप Data Entry की जॉब करना चाहते हैं तो आपकी नॉलेज का ज्यादा होना जरूरी है और साथ ही साथ आपका इंग्लिश और हिंदी में पकड़ मजबूत होनी चाहिए.

तो ऐसे में लगभग सभी कंपनियों को Data Entry Operator की जरूरत होती है, तो ऐसे में आपको आपके नजदीकी किसी कंपनी ने data entry की नौकरी मिल सकती है.

आप चाहे तो ऑनलाइन भी data entry की जॉब कर सकते हैं, लेकिन ऑनलाइन data entry की जॉब में fraud बहुत होते हैं, तो ऐसे में आपको ऑनलाइन संभल कर पैर रखना पड़ेगा.

आप DCA कोर्स करने के बाद हमारे द्वारा ऊपर बताई गई नौकरियां कर सकते हैं.

लेकिन अगर आप DCA कोर्स करते हैं तो आपकी नीचे दी गई कंपनियों में भी Placement Opportunity बड़ जाती है:

  • Sardius
  • Techno System Pvt. Ltd.
  • Benefactor HR Solutions Pvt. Ltd.
  • Aardee Solutions
  • Zenith IT Solutions Pvt. Ltd.
  • Fortune Hub, Blossoms Infotech
  • Shining Star
  • HR Solution Pvt. Ltd.
  • Merit Power Consultants आदि

DCA कोर्स करने के बाद तनख्वाह कितनी मिलती है?

वैसे तो DCA कोर्स करने के बार आपको अलग अलग नौकरियों में अलग अलग सैलरी मिलती है. लेकिन हर कंपनी पहले शुरुआत 10 से 50k की सैलरी से ही करती है, क्यूंकि आपको पहले कोई तजुरबा नहीं होता इसलिए आपको शुरू में कम सैलरी मिलती है.

लेकिन आगे जाकर promortion होने के बाद या आपका कंपनी में तजुरबा होने के बाद आपकी सैलरी बड़ जाती है.

हमें लगता है कि आप अभी तक काफी कुछ जान चुके होंगे कि DCA क्या है?

DCA कंप्यूटर कोर्स करने के क्या फायदे हैं?

यह कोर्स की ज़्यादा मांग और DCA कोर्स करने के बाद कंप्यूटर की अच्छी जानकारी होने की वजह से आपको नौकरी जल्दी मिल जाती है.

DCA कोर्स करने के बाद आपको BCA के दूसरे सेमेस्टर में सीधे एडमिशन मिल जाती है.

DCA कंप्यूटर कोर्स करने के बाद आपको कंप्यूटर के कई फील्ड में जॉब मिलने के chances मिल जाते हैं.

Final Words

आज के इस लेख में हमने आपको बताया है कि DCA क्या है? और साथ ही साथ DCA के सिलेबस, योग्यता, DCA कोर्स कहा से करें, DCA कोर्स करने में बाद जॉब और DCA कोर्स करने के बाद सलारी के बारे में बताया है.

हम आशा करते हैं कि आप हमारे लेख से अच्छे तरीके से DCA Computer Course in Hindi के बारे में जान चुके होंगे.

अगर आपको हमारा लेख अच्छा लगा है तो इसे अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ शेयर जरुर कीजिए, जो DCA कंप्यूटर कोर्स करने के बारे में सोचें रहे हैं. ताकि वो भी DCA कोर्स से सम्बन्धित जानकारी हासिल कर सकें.

2 thoughts on “(Updated 2023) DCA क्या है? रोज़गार, सैलरी, फायदें, आदि”

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *