केनरा बैंक बैलेंस चेक नंबर 0901-548-3XXX है (2023)

अगर आप केनरा बैंक बैलेंस चेक नंबर जानना चाहते हैं तो यह लेख आप के लिए होने वाला है.

इस लेख में हम आपको केनरा बैंक बैलेंस चेक नंबर तो बताने ही वाले हैं लेकिन साथ में हम आपको Canara Bank Balance Check करने के और भी तरीके बताएंगे.

हम आपको Canara Mini Statement Check करने के तरीके भी बताने वाले हैं.

तो चलिए आपका समय बरबाद ना करते हुए हम पोस्ट की तरफ बढ़ते हैं.

केनरा बैंक बैलेंस चेक नंबर – How to Check Canara Bank Balance in Hindi (2023)

Canara Bank Balance Check Number

केनरा बैंक बैलेंस चेक नंबर या केनरा बैंक बैलेंस इंक्वायरी नंबर: 0901-548-3483 है. आप SMS के ज़रिये भी बैंक बैलेंस पता कर सकते जिसके बारे में हमने लेख में बताया है.

यह केनरा बैंक बैलेंस चेक नंबर है, जिस पर जब आप कॉल करेंगे तो 1-2 Rings जाने के बाद आपकी कॉल कट हो जाएगी और फिर उस ही नंबर पर आपके Canara Bank के Balance की details आ जाएगी.

तो आप ऐसे बड़ी आसानी से canara bank balance enquiry toll free no पर कॉल करके अपने Bank Balance की details निकाल सकते हैं.

ध्यान दीजिए,

केनरा बैंक बैलेंस चेक नंबर पर कॉल करके Balance Check करने के लिए आपके Mobile Number का आपके Bank Account से linked होना लाज़मी है.

अगर आपका मोबाइल नंबर आपके Canara Bank Account से Linked नहीं है तो आप नीचे दिए गए steps में से किसी एक को फॉलो करके अपने Number को बैंक से लिंक कर सकते हैं.

  • आप सीधा Canara Bank में जाकर अपने Account की जानकारी और अपना फोन नंबर देकर अपने अकाउंट के साथ कुछ ही मिनटों में नंबर को link करवा सकते हैं, जब आपका नंबर लिंक हो जाएगा तब आपको एक मैसेज के ज़रिए सूचित कर दिया जाएगा.
  • आप केनरा बैंक के द्वारा जारी की गई CANMOBILE App के ज़रिए भी अपना नंबर, बैंक के साथ लिंक करवा सकते हैं.

केनरा बैंक बैलेंस चेक नंबर (SMS के ज़रिए)

Canara Bank Balance Enquiry Missed Call Number के आलावा आप चाहे तो सीधा Canara Bank के 5607060 नंबर पर Message Box में CANBAL<space>userid<space>MPIN जानकारी देकर मैसेज भेजकर अपने केनरा बैंक अकाउंट के Balance की जानकारी हासिल कर सकते हैं.

वैसे इस तरीके से balance की जानकारी प्राप्त करने में आपके 1-2 रुपए लग सकते हैं, जोकि मैसेज भेजने के होंगे.

ध्यान दीजिए, इस तरीके में भी आपके फोन नंबर का आपके बैंक से लिंक होना लाज़मी है.

Mini Statement – Canara Bank Last 5 Transactions SMS (FREE)

केनरा बैंक बैलेंस चेक नंबर के साथ साथ आपको घर बैठे ही आपके अकाउंट में की गई पिछली 5 transactions की Mini Statement अग्रेजी या हिंदी में निकालने की अनुमति देता है.

इसमें बस आपको नीचे दिए गए किसी एक नंबर पर अपने बैंक के साथ Linked मोबाइल नंबर से कॉल करना है और फिर आपकी कॉल 1-2 rings जाने के बाद बंद हो जाएगी.

इसके बाद केनरा बैंक की तरफ से आपको आपके बैंक अकाउंट पर की गई पिछली 5 transactions की Mini Statement SMS कर दी जाएगी.

  • Canara Bank Mini Statement Check Number (English में Statement जानने के लिए) 0901-573-4734
  • Canara Bank Mini Statement Check Number (Hindi में Statement जानने के लिए) 0901-561-3613

Conclusion

इस लेख में हमने आपको केनरा बैंक बैलेंस चेक नंबर/canara bank missed call number तो उपलब्ध करवाया ही है, लेकिन साथ में हमने आपको केनरा बैंक बैलेंस चेक करने के और भी तरीके बताए हैं.

हमने आपको आसानी से घर बैठे, केनरा बैंक अकाउंट की Mini Statement निकालने का तरीका भी बताया है, जिससे आप बिल्कुल FREE में Hindi या English में Mini Statement निकाल सकते हैं.

अगर आपको हमारा लेख अच्छा लगा है तो कृपया आप इस लेख को अपने उन दोस्तों, रिश्तेदारों और पड़ोसियों के साथ सांझा कीजिए जो केनरा बैंक का इस्तेमाल करते हैं, ताकि वे भी केनरा का बैलेंस चेक करने का toll free number और Mini Statement Check करने के नंबर जान सकें.

2 thoughts on “केनरा बैंक बैलेंस चेक नंबर 0901-548-3XXX है (2023)”

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *