हर कोई 3D गाना/ऑडियो सुनना पसंद करता है. लेकिन इस के लिए हमे YouTube में गाने का नाम सर्च करना पड़ता है, तब जाकर हमे वह गाना 3D में मिलता है.
लेकिन ऐसा हर बार नहीं होता, कई बार हमें गाना 3D फॉर्मेट में नहीं मिलता है, जिसके बाद हमें निराशा का सामना करना पड़ता है.
लेकिन अब आपको बिलकुल भी निराश होने की जरूरत नहीं है, आज हम आप के लिए एक ऐसा App लेकर आए हैं.
जिसकी मदद से आप अपने फोन में मौजूद हर एक गाने या ऑडियो को 3D में सुन सकते हैं.
है ना मजेदार बात?
इस एप्लिकेशन के बारे में जानने से पहले हम 3D Audio के बारे में जान लेते हैं कि 3D Audio होता क्या है?
मुझे यकीन है कि आप में से ज़्यादातर लोगों को 3D Audio के बारे में नहीं पता होगा, तो चलिए फटाफट 3D ऑडियो के बारे में जान लेते हैं.
ये लेख भी पढ़िए:
3D ऑडियो क्या है?
3D ऑडियो में कुछ खास effects डाले जाते हैं, जिनकी वजह से जब आप 3D ऑडियो को Headphones की सहायता से सुनते हैं, तो आपको ऐसा लगता है कि गाना आपके कानों के आस पास घूम रहा है.
ऐसा भी एहसास होता है कि गाना गाने वाला इंसान आपके सामने खड़ा होकर स्टेज पर गा रहा है.
अगर आप 3D ऑडियो का अनुभव करना चाहते हैं, तो आपका Headphones को लगाना जरूरी है.
अगर आपको अभी भी पता नहीं लगा कि 3D ऑडियो क्या है, तो आप नीचे दी गई YouTube वीडियो को हेडफोन्स लगाकर चलाइए.
आपको इस वीडियो के 3D ऑडियो से बिल्कुल पता चल जाएगा कि 3D ऑडियो क्या होता है?
तो हम आशा करते हैं, कि आपको पता चल गया होगा कि 3D ऑडियो या गाना क्या है, तो चलिए अब उस एप्लिकेशन के बारे में जानते हैं, जो आपको हर एक ऑडियो को 3D में सुनने देती है.
इस एप्लिकेशन कि सहायता से सुने हर एक ऑडियो को 3D में
जैसा कि हमने आपको ऊपर बताया था कि अब आपको यूट्यूब पर किसी गाने के नाम को डालकर 3D में सर्च करने की ज़रूरत नहीं है.
क्यूंकि आज हम आपके लिए एक ऐसा एप्लिकेशन लेकर आए हैं, जिसकी मदद से आप अपने स्मार्टफोन में मौजूद हर एक ऑडियो या गाने को 3D Effect में सुन सकते हैं.
इस एप्लिकेशन का नाम 8D Music Player है. आप इस एप्लिकेशन को नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करके आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं.
8D Audio Music Player App Download
8D Music Player एप्लिकेशन में गाने को 3D में कैसे सुने?
अगर आप 8D Audio एप्लिकेशन में गाने को 3D में सुनना चाहते हैं, तो आप नीचे दिए गए Steps को फॉलो कीजिए:
#1 आपको सबसे पहले तो अपने कानों के साथ Headphones को लगाना है.
#2 अब आपको अपनी 8D Audio एप्लिकेशन को ओपन करने से पहले उस गाने/ऑडियो को डाउनलोड कर लेना है जिसे आप 3D Effect में सुनना चाहते हैं.
अगर वो गाना पहले से ही आपके फोन में है तो आपको डाउनलोड करने की जरूरत नहीं है.
#3 अब आपको नीचे दी गई इमेज के मुताबिक 8D Audio ऑप्शन को Enable करना है.
अगर आप इस ऑप्शन को enable नहीं करेंगे तो आपको ऑडियो/गाना सिर्फ Simple ही सुनाई देगा.
#4 अब आप किसी भी गाने को Play करके 3D में सुन सकते हैं.
आप यहां 8D पर क्लिक करके किसी भी Setting को अपने हिसाब से Adjust कर सकते हैं.
Final Words
हमने आपको इस पोस्ट में आपको बताया कि 3D Audio क्या है, और साथ ही साथ यह भी बताया कि आप कैसे अपने फोन में मौजूद हर एक गाने को 3D Effect में सुन सकते हैं.
हम आशा करते हैं कि आपको हमारा पोस्ट आशा लगा होगा, आप हमारे पोस्ट को अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ शेयर ज़रूर कीजिएगा, ताकि वो भी हर एक ऑडियो को 3D में सुनने का तरीका जान सके.